11/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- AKTU के निलंबित कुलसचिव को हाईकोर्ट से राहत नहीं,निलंबित कुलसचिव सचिन कुमार सिंह की याचिका खारिज,जस्टिस डीके उपाध्याय,जस्टिस ओपी शुक्ला ने की खारिज,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा,‘कुलाधिपति के पास कुलसचिव को निलंबित करने का अधिकार’,3 माह में इस प्रकरण की जांच कर ली जाए- कोर्ट,कुलसचिव ने कुलाधिपति के अधिकार को चुनौती दी थी,AKTU के निलंबित कुलसचिव सचिन सिंह ने चुनौती दी थी.

 

लखनऊ- बीकेटी तहसील पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार,बीकेटी के नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण,नामांकन कक्षों का डीएम ने किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

 

लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचे मोहनलालगंज तहसील, तहसील परिसर में नामांकन की चल रही प्रक्रिया, 4 नगर पंचायतों के अध्यक्ष,सदस्यों का नामांकन

 

प्रयागराज – माफिया अतीक को नहीं मिली कोर्ट से राहत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की याचिका खारिज, प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने मांग को मंजूर नहीं किया, पुलिस नियम और कानून के मुताबिक फैसला ले-कोर्ट, उमेश पाल मर्डर केस में अतीक से पूछताछ की जाएगी, सीजेएम कोर्ट ने अतीक की याचिका को निस्तारित किया, अतीक ने कई बीमारियों से पीड़ित होने का हवाला दिया था.

 

वाराणसी- तेज प्रताप यादव के साथ बदसलूकी का मामला,अर्काडिया होटल में रूके में थे तेज प्रताप यादव,अर्काडिया होटल के मैनेजर का वीडियो आया सामने,शुक्रवार रात होटल से निकालने के मामले में नया वीडियो,पैरों में गिरकर माफी मांगता दिख रहा मैनेजर,वीडियो में पैरों पर गिर माफी मांग रहा मैनेजर,होटल प्रबंधन ने कमरे से बाहर निकाला था सामान.

 

वाराणसी- भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड का मामला,आरोपी समर सिंह की रिमांड पर बहस पूरी,पुलिस ने कोर्ट से मांगी 72 घन्टे की रिमांड,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ समर सिंह,पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया.

 

गाजियाबाद- फॉर्च्यूनर कार में सट्टा चलाने वाले 2 शातिर गिरफ्तार,कैसिनो और IPL सट्टा चलाने वाले 2 शातिर गिरफ्तार,शातिर युवक चलती कार में चलाते थे कैसिनो,2400 कैसिनो क्वाइन और 35 हजार कैश बरामद,फॉर्ट्यूनर कार भी गाजियाबाद पुलिस ने कब्जे में ली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क से हुई गिरफ्तारी.

 

गाजियाबाद- एक ही दिन में 4 मोबाइल,चेन स्नेचर गिरफ्तार,राह चलते लोगों और महिलाओं से करते थे लूटपाट,डीएलएफ कट के से हुई 3 आरोपियों की गिरफ्तारी,चौथे स्नैचर को पब्लिक ने पकड़ कर जमकर पीटा,स्नैचर को पीटकर पुलिस के हवाले किया.

 

मेरठ- AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह मेरठ पहुंचे,प्रसन्नता की बात हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला- संजय,10 साल में सपना सच होने जैसा है ये- संजय सिंह,रिचा सिंह मेरठ से मेयर पद की उम्मीदवार,मजबूती से पार्टी मेरठ में चुनाव लड़ेगी-संजय सिंह.

 

बरेली- विद्युत चोरी निरोधक थाने में लगी आग,थाना परिसर में लगे ट्रांस फॉर्मर में लगी अचानक आग,बढ़ते लोड की वजह से आग लगने की संभावना,आग लगने से थाने में मौजूद स्टाफ में अफरा तफरी,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,शहर के सर्किट हाउस के पास है विद्युत चोरी निरोधक थाना.

 

कानपुर देहात- बहुचर्चित बेहमई कांड का आरोपी पोसा की हुई मौत,फूलन देवी ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी,बेहमई गांव में की थी 20 लोगों की निर्मम हत्या, फूलन देवी का सहयोगी डकैत पोशा भी आरोपी था,जेल में बंद पोसा लम्बे समय से बीमार चल रहा था, राजपुर थाना क्षेत्र के बेहमई गांव में हुआ था नरसंहार.

 

उन्नाव- उन्नाव में फिर दिखा रफ्तार का कहर,बाइक से गिरी महिला को डंपर ने रौंदा,महिला की घटनास्थल पर ही हुई मौत,हादसे के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा,अजगैन-मोहान मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम,पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया,हसनगंज के नईसराय गांव के पास की घटना.

 

कानपुर- कानपुर में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया, नहर की गंदगी से परेशान लोगों ने बहिष्कार किया, निकाय चुनाव का लोगों ने किया बहिष्कार,पोस्टर लगाए, नहर की गंदगी से अक्रोशित स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया, कानपुर दक्षिण के कैनाल पटरी केशव नगर का मामला.

 

आगरा- किसानों की मेहनत पर आग का तांडव,खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर खाक,खेत में रखा 30 बीघा गेहूं की फसल खाक,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां,एक दर्जन किसानों को भारी नुकसान,अछनेरा क्षेत्र के अरदाया गांव की घटना.

 

बाराबंकी- बिजली के तारों से निकली चिंगारी से लगी आग,खेत में तैयार 15 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,पीड़ित किसानों ने मुआवजा दिए जाने की मांग की,सुबेहा क्षेत्र के दुबे का पुरवा गांव का पूरा मामला.

 

रायबरेली- ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा,एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध पिस्टल,ह्त्या में प्रयोग गाड़ी भी बरामद,5 फरवरी को खेत में मिला था युवक का शव,शिवगढ़ पुलिस ने अभियुक्त को अरेस्ट किया.

 

बांदा- संदिग्ध हालत में व्यक्ति का मिला शव,पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव,पुलिस बल,फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,व्यक्ति के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,जसपुरा थाना अंतर्गत गडरिया गांव का मामला.

 

बुलंदशहर- मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिकेटर रिंकू की तारीफ की,रिंकू सिंह ने मैच में शानदार खेल दिखाया-अनुराग,रिंकू सिंह ने 5 छक्के मारकर मैच जीताया-अनुराग,रिंकू को देश ही नहीं दुनिया याद कर रही है-अनुराग .

 

अयोध्या- डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,थाना इनायतनगर क्षेत्र का मामला.

 

मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह मामला, शाही ईदगाह के अमीन सर्वे मामले में सुनवाई, कोर्ट ने अमीन सर्वे पर 11 अप्रैल तक लगाई थी रोक, सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में होगी सुनवाई,विष्णु गुप्ता की याचिका पर होगी सुनवाई.

 

बिजनौर- नाराज पत्नी ने पति को बनाया बंधक, पत्नी ने बंधक बनाकर पति को पीटा, जंजीरों से हाथ पैर जकड़कर पति को बांधा , चीख पुकार सुन सैकड़ों की जमा हुई भीड़, पुलिस ने कमरे से पति को कराया बंधन मुक्त, पीड़ित ने थाने में पत्नी के खिलाफ दी तहरीर, थाना नूरपुर के मुरादाबाद रोड की घटना

 

बस्ती – पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन ने खोला मोर्चा, निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मोर्चा, शिक्षा के नाम पर लूट करने का लगाया आरोप, महंगी फीस,किताब,कॉपी का भी लगाया आरोप, अभिभावक और अन्य लोग धरने में हुए शामिल.

 

शाहजहांपुर- युवक के पास से 1 करोड़ की अफीम बरामद, कपड़ों में छुपा कर ले जा रहा था अफीम, चेकिंग के दौरान युवक के पास मिली अफीम, थाना बण्डा पुलिस को मिली कामयाबी.

 

बांदा-अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगी आग, लगभग डेढ़ बीघे की फसल जलकर हुई राख, दमकल विभाग ने भीषण आग पर काबू पाया,राजस्व टीम आग से हुए नुकसान के आकलन में जुटी,बबेरू कोतवाली अंतर्गत मझिला गांव की घटना.

 

हरदोई- सामुदायिक एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात, राज्यपाल ने रेडियो स्टेशन का वर्चुअली लोकार्पण किया,रेडियो जागो 90.4 एफएम रेडियो स्टेशन का लोकार्पण, मनोरंजन के साथ मिल सकेंगी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां.

 

हरिद्वार- रोशनाबाद जेल की बैरक में मोबाइल, चार्जर मिलने से हड़कंप,जेल से अपना नेटवर्क चला रहे कैदी ,अपराधी धड़ल्ले से मोबाइल का प्रयोग कर रहे,जेलर की ओर से सिडकुल थाने में केस दर्ज कराया गया,जेल प्रशासन को विचाराधीन कैदी सुमित पर शक हुआ था,तलाशी में जेल प्रशासन को मोबाइल और चार्जर मिले हैं,पूरे जेल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है,मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

 

हरिद्वार- कॉरिडोर की योजना शुरु होने के पहले ही विरोध, व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ बजा कर विरोध जताया,योजनाओं का घंटी घड़ियाल बजा कर विरोध जताया,हरिद्वार का व्यापार और व्यापारी बचाने की अपील,कॉरिडोर रीडिवेलपमेंट जैसी योजनाओं का किया विरोध,पार और व्यापारी बचाने की अपील,कॉरिडोर रीडिवेलपमेंट जैसी योजनाओं का किया विरोध.

 

जसपुर-कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना, जसपुर विधायक समर्थकों के साथ बैठे धरने पर बैठे, कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने कार्रवाई की मांग की, तहसील परिसर में अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया, विधायक ने कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाए, गंभीर आरोप लगाए हुए बर्खास्त करने की मांग की, कानूनगो ने पहले विधायक पर अभद्रता का आरोप लगाया था, जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, पुलिस पूरे मामले में जांच कर ही रही थी, मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, कानूनगो पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप लगाया.

 

दिल्ली- राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी का बयान, चुनाव आयोग के फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा-त्रिलोक, निकाय चुनाव पर कोई असर नही पड़ेगा- त्रिलोक त्यागी, चुनाव आयोग के फैसले में हमारी अनदेखी की गयी है, हम कुल 33 सीट लड़े थे- त्रिलोक त्यागी, ऐसे में हमारा वोट प्रतिशत बेहतर है- त्रिलोक त्यागी, दिक्कत सिंबल को लेकर नहीं होगी- त्रिलोक त्यागी, जहां हम चाहेंगे सिंबल मिलेगा- त्रिलोक त्यागी.

 

दिल्ली- पीएम 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे, 13 अप्रैल को वीसी के जरिये देंगे नियुक्त पत्र, सरकारी विभागों में नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे,साथी इन लोगों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, ‘रोजगार मेला’अभियान के अंतर्गत होगा आयोजन।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!