अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कानपुर दौरा कल,10 अप्रैल को कानपुर के प्रवास पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी,सुबह 11 बजे भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर पहुंचेंगे,बीजेपी की संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे.
लखनऊ – सपा ने 5 और लोकसभा प्रभारी किए घोषित,सपा लगातार घोषित कर रही है लोकसभा प्रभारी,रॉबर्ट्सगंज, घोसी, बलिया के लोकसभा प्रभारी घोषित,आंवला और हमीरपुर सीट पर भी प्रभारी घोषित.
चंदौली- अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग का विरोध,ग्रामीणों के विरोध पर वापस लौटी वन विभाग की टीम,30 हेक्टेयर जमीन पर ग्रामीणों ने किया है अवैध कब्जा,पुलिस, पीएसी बल के साथ रेंजर हटवा रहे थे अतिक्रमण,मौके पर सैकड़ों की संख्या में आ धमके ग्रामीण,दर्जनों महिलाओं ने जेसीबी के आगे लेटकर किया विरोध,अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के कार्रवाई को बताया गलत,नोंकझोंक के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में लगी आग,महिला ने वनकर्मियों पर झोपड़ी फूंकने का लगाया इल्जाम,अतिक्रमणकारियों के उग्र विरोध के बाद लौटी वापस,वन विभाग की टीम बिना कब्जा हटाये लौटी वापस,वन विभाग की टीम ने कोतवाली दी तहरीर,झोपड़ी में आग लगने वाली महिला, उसके बेटे के खिलाफ तहरीर,चकिया वन रेंज के मुसाखाड़ गांव के चकरा मौजा का मामला.
वाराणसी – नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री एके शर्मा,नगर विकास मंत्री एके शर्मा का बयान,विश्वनाथ की धरती पर आना परम सौभाग्य- मंत्री,काशी में G-20 के आयोजन को लेकर बोले एके शर्मा,लखनऊ-आगरा में G-20 सम्मेलन का आयोजन हो चुका- मंत्री,विदेशी मेहमान यहां से प्रभावित होकर गए हैं- मंत्री,उत्तर प्रदेश ने पूरे देश का नाम दुनिया में रोशन किया है- मंत्री,काशी में भी G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर- मंत्री,हमें बनारस को एक वैश्विक शहर के रूप में प्रस्तुत करना है- मंत्री
महराजगंज- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,महराजगंज आने का अवसर मिला-सीएम,सीएम ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल बांटी,ये एक नया उत्तर प्रदेश है-सीएम योगी,1058 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,बिना भेदभाव के यूपी में विकास कर रहे-सीएम,पीएम मोदी का विजन साकार कर रहे-सीएम,बौद्ध स्थल रामग्राम,देवदह का CM ने किया जिक्र,इन स्तूपों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है-सीएम योगी,अब जाति,मजहब के नाम पर बंटवारा नहीं-सीएम,आज हर क्षेत्र का विकास हो रहा है- सीएम योगी,महराजगंज में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना-CM,गांव, गरीब, किसान, युवाओं का विकास-सीएम
गोंडा – संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी ने खाया जहर,जहर खाकर दोनों ने की जान देने की कोशिश ,गंभीर हालत में पत्नी को भेजा गया जिला अस्पताल,अस्पताल में पत्नी ने पुलिस पर उठाये सवाल,छेड़खानी के मामले की सुनवाई न करने का आरोप,2 दिन पहले पीड़िता ने थाने पर दी तहरीर,गांव के एक युवक पर छेड़खानी का आरोप,महिला की तस्वीर वायरल करने की दी धमकी ,पुलिस ने कार्रवाई के बजाय मामले में कराया सुलह,पुलिस दोनों पक्षों के बीच बता रही आपसी विवाद,आपसी विवाद में पहले भी हो चुकी मारपीट ,धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
सम्भल – VVPAT के नवनिर्मित वेयरहाउस निर्माण का मामला,वेयरहाउस का निर्माण करने वालों के खिलाफ FIR,चुनाव कार्यालय को सूचना दिए करा रहे थे निर्माण,अधिशासी अभियंता और एई पर दीवार तोड़ने का आरोप,वेयरहाउस की दीवार तोड़कर बड़े छेद करने का आरोप,प्रथम तल पर रखी VVPAT मशीनों में पहुंचा पानी,सुरक्षा में गड़बड़ी करने को लेकर की गई FIR दर्ज.
सहारनपुर- अज्ञात चोरों ने मंदिर को बनाया अपना निशाना,दरवाजे के शीशे तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे चोर,चांदी का छत्र सहित अन्य कीमती सामान किया चोरी,मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व पुलिस फोर्स,जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस,मंदिर में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष,नागल क्षेत्र के गांव कोटा स्थित काली मंदिर का मामला.
बागपत- बागपत में बेखोफ चोरों का आतंक जारी ,चोरों ने 14 नलकूपों को बनाया निशाना,ट्रांसफार्मर से लाखों का सामान किया चोरी,चोरों से परेशान किसानों ने जमकर किया हंगामा ,पिछले 6 माह में हुई 70 से अधिक नलकूपों पर चोरी,पुलिस अभी तक एक भी चोरी का नहीं कर पाई खुलासा,बालैनी थाना क्षेत्र के मतानतनगर गांव का मामला.
कानपुर- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पहुंचे कानपुर,प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे,अखिलेश यादव के दलित सम्मेलन पर तंज कसा,‘2024 में सपा और अखिलेश कुछ प्रभाव नहीं डाल पाएंगे’,निकाय चुनाव पर कहा जनता साथ है- राकेश सचान,बीजेपी पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी- राकेश सचान
प्रयागराज- अतीक अहमद के बेटे असद से जुड़ी बड़ी खबर,उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे है असद,असद की मदद करने के मामले में 3 लोग अरेस्ट,अतीक अहमद के ड्राइवर को भी किया गया अरेस्ट,उमेश पाल की हत्या के बाद दिल्ली गया था असद,दिल्ली में ही करीब 15 दिनों तक रुका था असद.
श्रावस्ती- ख़रगौरा-सेमरी मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा,अनियंत्रित ट्रैक्टर गिरा गहरी खाईं में,ट्रैक्टर पर सवार एक बच्चा और ट्रैक्टर चालक घायल,स्थानीय लोगों ने पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला,इलाज के लिए दोनों को लोगों ने भेजवाया अस्पताल,भिनगा थाना के भयापुरवा के पास हुआ हादसा.
सहारनपुर- पुलिस से गालीगलौच करने वाले 2 युवक गिरफ्तार,सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप,कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए,दोनों ही युवक शराब के नशे में थे,सीओ ऑफिस में जाकर पुलिसकर्मियों से गालीगलौज की,पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
सहारनपुर- गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत,कुत्ते को उठाकर ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद,गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत ,ग्रामीणों ने वन विभाग से पकड़ने के लिए शिकायत की,बेहट के गांव मेघन मजरा के पास दिखा गुलदार.
रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी भीषण आग,घर का सारा सामान और नकदी जलकर राख,ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी ,फायर ब्रिगेड, पुलिस की टीम ने पाया काबू ,बछरावां थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव की घटना.
आगरा- जच्चा-बच्चा की मौत से हंगामा,तीमारदार और स्टाफ के बीच हुई मारपीट,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत,पहले बच्चे और फिर मां की हुई मौत,एत्माद्दौला के जय अम्बे हॉस्पिटल का मामला.
बाराबंकी- गैंगस्टर सैय्यद मोहम्मद मेहंदी पर कार्रवाई,पुलिस-प्रशासन ने 50 दुकानों को सील किया,10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति सील की,कोतवाली बदोसराय में सम्राट मार्केट का मामला.
मिर्ज़ापुर- राजगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,94 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने एक पिकअप भी जब्त की,राजगढ़ कोतवाली क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार.
रामपुर – पत्नी से पीड़ित युवक ने लगाई थाना प्रभारी से गुहार,पत्नी दहेज के मुकदमे में भेजना चाहती है जेल- युवक,3 लाख रुपये की पत्नी कर रही है मांग -पीड़ित युवक,थाना सिविल लाइन के काशीराम कालोनी का मामला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |