अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम,मुख्यमंत्री योगी 77 ट्रैक्टरों को दिखाएंगे हरी झंडी,सहकारी गन्ना चीनी मिल समितियों को मिलेंगे ट्रैक्टर,समितियों के फार्म मशीनरी बैंकों को मिलेंगे 77 ट्रैक्टर,सुबह 9:30 बजे 5 केडी मुख्यमंत्री आवास पर कार्यक्रम,सुबह 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी ,लैपटॉप,महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट का वितरण,मेधावी छात्राओं को पुरस्कार राशि वितरण कार्यक्रम.
लखनऊ- लखनऊ के द ग्रैंड JBR होटल में जमकर बवाल,होली पार्टी के दौरान जमकर हुआ बवाल,युवतियों और महिलाओं से छेड़खानी का आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस से भी की गई बदसलूकी,बिना लाइसेंस के होटल में हो रही थी दारू पार्टी,नशे में धुत महिला ने की पुलिस से बदसलूकी,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से की पूछताछ,विभूति खंड थाना क्षेत्र में है द ग्रैंड JBR होटल.
लखनऊ- शब-ए-बारात त्योहार के मद्देनजर यातायात डायवर्जन,7 मार्च को शहर में जगह-जगह रहेगा रुट डायवर्जन,सीतापुर-मडियांव से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग का रास्ता बंद,पक्का पुल खदरा से पक्कापुल चौक का रास्ता रहेगा बंद,नया पुल बन्धा रोड-डालीगंज बाजार से जा सकेंगे वाहन,नीबू पार्क चौराहे से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा,मेडिकल कास, चौक-नये पुल से होते हुए जा सकेंगे वाहन.
लखनऊ- यूपी की जेलों में कैदी तैयार कर रहे हर्बल गुलाल,होलिका दहन के लिए गोकाष्ट बना रहे है कैदी,होली के चलते कैदियों के बनाए प्रोडक्ट की डिमांड,यूपी की जेलों में बड़ी संख्या में तैयार हो रही सामग्री,कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लोगों से अपील की,ज्यादा से ज्यादा कैदियों के बनाए सामान खरीदें.
लखनऊ- आगामी होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर फ्लैग मार्च, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, जनता से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की, डीसीपी एस चिनप्पा ने पुलिस टीम को किया ब्रीफ, माहौल बिगाड़ने वालों पर की होगी सख्त कार्रवाई-DCP.
लखनऊ- PWD गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री ने की जनसुनवाई,मंत्री कौशल किशोर ने लोगों की सुनी समस्याएं,बिजली की समस्या को लेकर सुनी शिकायतें,बिजली की 35 शिकायतें सुन SDO दिया आदेश,बख्शी का तालाब अर्जुनपुर का मामला.
लखनऊ- बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में पहुंचे MLA राजेश्वर सिंह, बूथ कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत आधार स्तंभ-राजेश्वर, राजेश्वर सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर, पार्टी की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
लखनऊ- पारस हॉस्पिटल के सामने कई गाड़ियां आपस में भिड़ी,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,हॉस्पिटल के बाहर खड़ी गाड़ियों से यातायात बाधित,पारस हॉस्पिटल में नहीं है पार्किंग की कोई सुविधा.
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे, गवर्नर आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, शिष्टाचार भेंट कर ‘रामराज्य’ पुस्तक भेंट की.
अमेठी- पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे भद्दौर गांव,पीड़ित परिजनों से अखिलेश यादव ने की मुलाकात,मृतक चाचा भतीजे के चित्र पर पुष्प अर्पित किए,पीड़ित परिजनों से शोक संवेदना प्रकट की,पीड़ितों को सम्भव मदद का भरोसा दिलाया,बुल्डोजर का दिमाग नहीं होता है-अखिलेश यादव,बुलडोजर को चलाने वाले लखनऊ में बैठे हैं-अखिलेश.
गाजियाबाद- आतिशबाजी करने वाले तीनों युवक गिरफ्तार,नदीम, सुहैल और शौकीन को पुलिस ने पकड़ा,गाड़ी की खिड़की से निकलकर की थी आतिशबाजी,बीएमडब्ल्यू,मर्सिडीज,ऑल्टो कार की गई बरामद,शादी पार्टी में जाने के दौरान किया था उत्पात,कविनगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
कन्नौज- गाने बजाने पर दबंगों ने युवक को पीटा,प्रचार वाहन में मोदी-योगी के बज रहे थे गाने, प्रचार वाहन से योजनाओं का कर रहा था प्रचार,मारपीट में युवक हुआ घायल,अस्पताल में भर्ती,पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,पीड़ित ने रुपये लूटने का भी लगाया आरोप,कन्नौज के तिर्वा कस्बे का मामला.
कानपुर- कानपुर में दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी,पुलिस के सामने भी JCB लगाकर हुआ पथराव,सीवर लाइन डालने के चलते जमकर विवाद,एसीपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची,एक सिपाही के साथ भी हुई जमकर मारपीट,नजीराबाद थाने के मुन्नालाल हाते का मामला.
कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में पेट्रोल पर जला पंप मैनेजर,आनन फ़ानन में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,आग से झुलसे मैंनेजर को लखनऊ रेफर किया गया,पुलिस के अनुसार विद्युत स्पार्किंग से झुलसा मैनेजर,तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई-ACP,गोविंद नगर के दादा नगर पेट्रोल पंप का मामला.
एटा- आस्था के नाम पर जमकर हो रही लूट,सनी जात दरगाह पर आस्था के नाम पर लूट, जेब में हाथ डालते सेवादार का वीडियो वायरल,श्रद्धालुओं की जेब में हाथ डालकर निकाले रुपए,श्रद्धालुओं से सेवादार जमकर कर रहे हैं लूट,कोतवाली जलेसर कस्बे के शनिजात का मामला.
अमेठी- अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात,मुलाकात के बाद पत्रकारों से की बातचीत,वीआईपी जिले के लोगों की क्या हालत है-अखिलेश,हम प्रशासन ने गुज़ारिश करते हैं-अखिलेश,पीड़ित परिवार के लिए जो कहा पूरा करें-अखिलेश.
प्रयागराज- लास्ट सीन टुगेदर के सिद्धांत पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,आरोपी को बताने की आवश्यकता है घटना कैसे हुई थीं-HC,आखिरी बार देखा जाना आरोपी पर सबूत का बोझ डालता है-HC,जिसके लिए उसे यह बताना होता है कि घटना कैसे हुई-HC.
बलिया- तस्करी को जा रहे 96 कछुए बरामद,RPF,GRP, वन विभाग ने की कार्रवाई,कछुओं के साथ 3 तस्करों को भी पकड़ा,आजमगढ़ से कोलकाता ले जा रहे थे तस्कर,रेलवे पुलिस की सतर्कता से हुई कार्रवाई,बलिया रेलवे स्टेशन का मामला.
बलिया- होली पर्व को लेकर ASP,CO, SDM की फुट पेट्रोलिंग,शराब की दुकानों के बाहर चार पहिया वाहनों की चेकिंग,गाजीपुर और बिहार से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग,जिला में धारा 144 लागू,अराजक तत्वों पर सख्ती-ASP,फेफना, चितबड़ागांव, नरही थाने में फुट पेट्रोलिंग की गई.
बस्ती – ग्राम समाज की जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा, मीना देवी ने शौचालय बना कर किया था कब्जा, कब्जा हटाने के लिए किया गया था निर्देशित, ADM के नेतृत्व में कब्जे पर चलाया गया बुलडोजर, सदर तहसील के कुदरहा ग्राम के शंकरपुर का मामला.
बलिया – होली पर्व को लेकर SDM,CO की जबर्दस्त चेकिंग, शराब की दुकानों के साथ गाड़ियों की चेकिंग की, SDM ने तीन दुकानों पर जुर्माना लगाया, रेट लिस्ट, वेंडर ID कार्ड में पाई गई खामिला, सगरपाली, बरेजी की दूकानों पर जमकर चेकिंग, SDM,CO और आबकारी इंस्पेक्टर रहे मौजूद.
बदायूं- कोल्ड स्टोरेज पर लगा भीषण जाम,अस्पताल जा रही एंबुलेंस जाम में फंसी,एंबुलेंस में बैठे मरीज की हालत गंभीर,20 मिनट से जाम में फंसी हुई है एंबुलेंस,बिसौली के फतेहपुर वीरमपुर गांव के पास लगा जाम.
आगरा- मैक्स लोडर ने विद्युत पोल में मारी टक्कर, मैक्स चालक की लापरवाही से गिरा विद्युत पोल,. विद्युत पोल गिरने से दुकान का टीनशेड क्षतिग्रस्त, विद्युत पोल गिरने का वीडियो सीसीटीवी में कैद, खैरागढ़ कस्बे के व्यस्तम बाईपास रोड का मामला.
मेरठ – रोडवेज बस अड्डे पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, लावारिस बैग देख यात्रियों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वायड और पुलिस पहुंची, शामली के व्यापारी का निकला लावारिस बैग, थाना सदर बाजार के भैसाली बस अड्डे का मामला.
रायबरेली- पत्नी और साले को धमकाना युवक को पड़ा भारी,अतीक अहमद का रिश्तेदार बता युवक ने धमकाया,अवैध तमंचा दिखाकर धमकाना युवक को पड़ा भारी,पुलिस ने आरोपी पति शफीक को किया गिरफ्तार,बछरावां थाना क्षेत्र के आजाद नगर का मामला.
प्रतापगढ़- होली के त्योहार को लेकर पुलिस एलर्ट,एसपी सतपाल अंतिल व्यापारियों से मिले,होली,शब ए बारात को लेकर किया पैदल मार्च,होलिका दहन के पास एक इंचार्ज होगा तैनात- SP,पट्टी इलाके में एसपी ने किया पैदल मार्च.
सोनभद्र- बहन की ससुराल में भाई ने लगाई फांसी,साड़ी का फंदा बनाकर युवक ने लगाई फांसी,बहन की ससुराल में पत्नी के साथ आया था मृतक,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बभनी थाना क्षेत्र के करकच्छी गांव की घटना.
मेरठ- पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार , एक कबाड़ी, दो चोरों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का माल, कार बरामद, भावनपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी की कार्रवाई.
चित्रकूट- दंगा नियंत्रण हेतु किया मॉक ड्रिल का अभ्यास,SP वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में किया गया अभ्यास,होली और शबे बरात को लेकर पुलिस अलर्ट,चित्रकूट पुलिस लाइन में किया गया अभ्यास.
बुलंदशहर- पुलिस टीम ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण, नारी सशक्तिकरण के मद्देनजर दिया प्रशिक्षण, लखनऊ से आयी पुलिस टीम ने दिया प्रशिक्षण.
हरदोई- बाजार में बेखौफ बिक रहा नकली मावा-खोया, जिम्मेदारों की बताई जा रही मिलीभगत, शाहाबाद की पुरानी गल्ला मंडी का मामला.
मऊ- मऊ में बदमाशों ने 2 युवकों को मारी गोली, एक युवक के हाथ में,दूसरे के सिर में लगी गोली, दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मधुबन थाना क्षेत्र के मटूरी गांव की घटना.
बदायूँ – झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लगाया आरोप, गलत इलाज करने का लगाया आरोप, मुजरिया थाना के कोल्हाई गांव का मामला.
चंडीगढ़- गोइंदवाल जेल गैंगवार पर मान सरकार की कार्रवाई,5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 7 पुलिस निलंबित किए गए,सभी पुलिस कर्मियों पर IT एक्ट और जेल एक्ट लगा,ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में हुई कार्रवाई,गैंगस्टरों के साथ मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |