भारत-रूस बैठक पर यूक्रेन जंग का असर, रूस की यात्रा नहीं करेंगे PM मोदी, शिखर सम्मेलन में दूसरी बार नही मिलेंगे दोनों नेता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
भारत-रूस बैठक पर यूक्रेन जंग का असर, रूस की यात्रा नहीं करेंगे PM मोदी, शिखर सम्मेलन में दूसरी बार नही मिलेंगे दोनों नेता
यूक्रेन जंग का असर भारत-रूस के सालाना शिखर सम्मेलन पर पड़ता सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल रूस नहीं जाएंगे. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन में युद्ध में परमाणु हथियारों का उपयोग करने की धमकी के बाद PM मोदी व्लादिमिर पुतिन के साथ वार्षिक व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन आयोजित नहीं करेंगे.
अधिकारी ने कहा कि भारत-रूस के बीच संबंध मजबूत हैं, लेकिन अभी दोस्ती का ढोंग करना मोदी के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है. रूसी सरकार के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पुतिन-मोदी शिखर सम्मेलन की संभावनाओं के बारे में कहा- यह इस साल नहीं होगा.
भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन एक रणनीतिक साझेदारी के लिए सर्वोच्च मंच है. अब तक इस मंच की 21 बैठकें हो चुकी हैं. 2000 के बाद यह केवल दूसरी बार होगा, जब भारत और रूस के नेता आमने-सामने नहीं मिलेंगे. आमतौर पर दिसंबर में आयोजित शिखर सम्मेलन को सिर्फ एक बार 2020 में कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |