नोएडा : आखों में लाल मिर्ची झोंक कर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, लग्जरी कार बरामद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
नोएडा : आखों में लाल मिर्ची झोंक कर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, लग्जरी कार बरामद
नोएडा : नोएडा पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह लुटेरे सवारी बनकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई लग्जरी कार, 2 अवैध देशी तंमचे, चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों की की पहचान
पुलिस ने बताया कि यह दोनों बड़े शातिर किस्म के लुटेरे हैं। यह अलग-अलग जगहों पर जाकर लिफ्ट लेकर वाहन चालकों को बंधक बनाते थे और उनसे लूटपाट करते थे। विरोध करने पर चालकों के आंखों में लाल मिर्ची झोंक देते थे। इनकी पहचान रोशन मिश्रा और अनिल के रूप में की है। दोनों ही गाजियाबाद के निवासी हैं। इनका एक साथी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
लूटी गई कार बरामद
एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि 23 सितंबर को दिल्ली में एक कार लूट की जीरो एफआईआर हुई थी। यह मुकदमा दिल्ली से ट्रांसफर होकर नोएडा के सेक्टर-20 थाना पुलिस के पास आया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की। फेस-2 के पास सूचना थी कि इस घटना से जुड़े आरोपी थाना क्षेत्र में एक्टिव है। पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई कार को बरामद कर लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |