Written by
BHU फीस वृद्धि आंदोलन: छात्रों का ऐलान- अब देव दीपावली भी यहीं मनाएंगे
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि की मांग को लेकर छात्र बीते 24 दिनों से अंदोलन कर रहे हैं. एक बार फिर छात्रों ने आंदोलन को तेज करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया देव दीपावली काशी घाट पर मनाएगी लेकिन हम सब छात्र विवश हो वीसी आवास के बाहर देव दीपावली को मनाएंगे.
दरअसल, बीएचयू में बीते 24 दिनों से अलग-अलग छात्र संगठन के द्वारा फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. 14 अक्टूबर से छात्र इसी क्रम में धरने पर बैठे हैं।