SBI का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 74% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम भी 12.83% बढ़ी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
SBI का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 74% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम भी 12.83% बढ़ी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही के रिजल्ट आज घोषित कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल करीब 74% बढ़कर 13,265 करोड़ रुपए रहा. SBI का यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही नेट प्रॉफिट है.
दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में SBI का ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 16.82% बढ़कर 21,120 करोड़ रुपए रहा. वहीं Q2 में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम 12.83% बढ़कर 35,183 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,184 करोड़ रुपए थी.
वहीं पहली तिमाही में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम 31,196 करोड़ रुपए थी यानी दूसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में क्वार्टर ऑन क्वार्टर आधार पर 12.78% की ग्रोथ हुई है. Q2FY23 के खत्म होने के बाद SBI डिपॉजिट्स साल-दर-साल करीब 10% बढ़कर 41,90,255 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 38,09,630 करोड़ रुपए था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |