सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल के दाम घटे , दालों के दाम भी हुए कम , देखें बाजार के रेट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
Cooking Oil Prices Reduced : सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल के दाम घटे , दालों के दाम भी हुए कम , देखें बाजार के रेट
सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए तो लोगों को महंगाई से राहत मिल गई। इससे सीमेंट सरिया से लेकर दाल और सरसों तेल के भी दाम कम हो गए।
पिछले दस दिन में हर दाल पर 10 से 15 रुपये प्रति किलो की कमी आई है तो सरसों का तेल भी दस रुपये किलो कम हो गया है। महंगाई कम होने से लोगों को राहत मिली है।
अगर एक माह पहले की बात करे तो हर सामान के रेट आसमान छू रहे थे। लोग महंगाई से त्रस्त हो चुके थे। गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। हर कोई इस महंगाई से परेशान था, लेकिन जैसे ही पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए तो दाल, तेल और सीमेंट सरिया के दामों में भी गिरावट आ गई। इससे गरीब लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
जहां लोगों को अपना आशियाना बनाना आसान हो गया है तो वही दाल रोटी के लिए भी अब लोग इतने परेशान नहीं है। हालांकि अभी चीनी के दामों में गिरावट नहीं आई है, लेकिन जो पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि चीनी के दाम और भी बढ़ सकते है तो अब इतना जरूर हो गया है कि भले ही दामों में कमी न आई हो, लेकिन बढ़ोत्तरी भी नहीं हो रही है।
अभी रेट और भी कम होने की उम्मीद : पिछले दस दिनों में ऐसी कोई दाल नहीं जिसके दाम दस से 15 रुपये किलो कम नहीं हो गए है, लेकिन अब व्यापारियों को उम्मीद है कि दामों में कुछ और गिरावट आ सकती है। इससे व्यापारियों को उम्मीद है कि अब पहले से ज्यादा ग्राहक दुकानों पर पहुंचेंगे। उधर सरिये के दाम 15 दिन पहले तक आसमान छू रहे थे अब उनमें बहुत कमी आई है।
सरिया और सीमेंट में रिकार्ड गिरावट : एक माह पहले की बात करे तो लोगों को आशियाना बनाना मुश्किल हो रहा था। इसके चलते तमाम लोगों ने अपना आवास बनाना बंद कर दिया था, लेकिन अब सीमेंट और सरिया के दामों में रिकार्ड गिरावट आई है। पिछले 20 दिनों में सरिया के दाम 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक कम हो गए है।
नाम अब पहले
सरसों का तेल- 160 – 175
रिफाइंड – 165 -175
चना दाल -60 -70
अरहर दाल -80 -90
मूंग दाल -90 -95
मटर दाल -55 -70
सीमेंट एक बोरी -400 -440
सरिया एक क्विंटल -6000 -8200
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |