लखनऊ। सट्टा कारोबार में लिप्त एक महिला को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के पास से मादक पदार्थ, नगदी वा सट्टे की बुकलेट मिली है।

लखनऊ कमिश्नर डी०के० ठाकुर द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग व अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं पूर्व में घटित घटनाओं का खुलासा किये जाने व वाँछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेशों-निर्देशों के अनुपालन में श्री में सोमेन बर्मा पुलिस उपायुक्त (प०) व श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा अपर पुलिस उपायुक्त (प)) के निर्देशन में श्री इन्द्र प्रकाश सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देश पर श्री हरिशंकर चन्द प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के द्वारा दिये गये आदेश का पालन कराये जाने हेतु भ्रमणशील थाना ठाकुरगंज पुलिस बल के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज अवैध मादक पदार्थ व सट्टा के कारोबार में लिप्त एक शातिर महिला अपराधी रीमा निषाद पत्नी मुकेश निषाद मकान नं0445/827 मल्लाही टोला ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष को उसके मकान के बाहर गिरफ्तार किया। मौके पर महिला अपराधी के पास से थैले में रखा 01 किलो 750 ग्राम अवैध गाँजा व 19 अदद सट्टे की अवैध बुकलेट तथा बिक्री के नकद 17323/- रुपया बरामद हुआ।

अवैध गाँजा की बरामदगी व अभियुक्ता की गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज पर मु0अ0सं0 153/2022 धारा 13 जुआ अधिo मु0अ0सं0 154/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।