लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना विकास नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विकास नगर पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने हाल ही में  क्षेत्र में कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था।

इन घरों में की थी चोरियां

आपको बता दे की पिछले पांच मार्च को C-70 सेक्टर एम, उस्मान इन्क्लेव के सामने अलीगंज, लखनऊ में  डा. डी. एन. कक्कड़ के घर में घुसकर सामन व जेवरात चोरी की थी तथा 20 मार्च को 73A, विनायकपुरम, सेक्टर-12, थाना विकासनगर, लखनऊ निवासी मृत्युंजय राव पुत्र स्व. रामबहाल राव के घर के अन्दर से समान व जेवरात चोरी हुई थी दोनो चोरियों के सम्बन्ध में थाना विकास नगर पर चोरी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा वा चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। आज पुलिस पुलिस ने आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबू रहमान निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगांव जिला सीतापुर व अतीक पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी आजाद नगर तंम्बोर थाना तंम्बोर सीतापुर हाल पतामछली मण्डी सादिक पुरवा रम्पा टांकीज थाना कोतवाली जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए सोने चांदी के जेवर वा रुपए 67000 नगद बरामद किए हैं।

उपरोक्त चोरियों की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हम लोगो ने थाना क्षेत्र मड़ियाव व थाना क्षेत्र हसनगंज में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।