होटल संचालक को गोली मारने वाला फरमान मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
होटल संचालक को गोली मारने वाला फरमान मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित कल्याण अपार्टमेंट के पास पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फरार चल रहे शातिर अपराधी फरमान को पुलिस की गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने भागने की कोशिश की। पीछा करने पर कार असंतुलित होकर एक जगह टकरा गई।
जैसे ही पुलिस टीम कार के पास पहुँची, उसमें सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान फरमान पुत्र साबिर अली के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फरमान के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और साथियों की तलाश में जुट गई है।
25 मई को होटल संचालक को मारी थी गोली
गौरतलब है कि 25 मई को गाजीपुर इलाके में स्थित एक होटल में खाना खाने के दौरान फरमान की होटल संचालक मुरसलीन से कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद फरमान अपने साथियों के साथ मुरसलीन का करीब दो किलोमीटर तक पीछा करता रहा और उस पर लगातार फायरिंग की। गोली लगने से मुरसलीन गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
फरमान की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि इससे इलाके में बढ़ते अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |