23/03/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

योगी की दूसरी बार ताजपोशी की सभी तैयारियां पूरी, 50 हजार अतिथियों को दिया गया निमंत्रण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

योगी की दूसरी बार ताजपोशी की सभी तैयारियां पूरी, 50 हजार अतिथियों को दिया गया निमंत्रण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बहुमत से जीत हासिल की है. सत्ता में वापसी करने वाली योगी सरकार नए मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी कर रही है

वहीं, योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होना है।

इकाना स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को फूलों से सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ के 130 चौराहों को भी सजाया जाएगा. लखनऊ के प्रमुख मार्गो पर लाइटिंग की जाएगी. अमौसी एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और स्टेडियम से भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक मार्ग पर पार्टी के झंडे, बैनर, फूल मालाओं से सजाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इसके लिए पूरे रूट पर करीब 5 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े गमलों में फूलों के पौधे सजाए गए हैं. योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार होने वाले ताजपोशी के कार्यक्रम के लिए करीब 50 हजार अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. शपथ समारोह में 12 राज्य के सीएम, 5 डिप्टी सीएम शिरकत करेंगे. समारोह में गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही बिहार, नागालैंड, मेघालय और पुंडुचेरी में भाजपा के समर्थन से चल रही सरकारों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है।

यूपी में उद्योग स्थापित करने वाले और उद्योग संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है. समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत भी आकर नई सरकार को अपना आशीर्वाद देंगे. वहीं, इस समारोह में 2500 प्रवासी भी बुलाए गए हैं. भाजपा ने चुनाव की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बीजेपी के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जिसमें सबसे पहला नाम प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का है. वे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती समेत तमाम बड़े नेताओं को निमंत्रण देंगे. बता दें कि हर विधायक को करीब 300 से 500 लोगों को लेकर आयोजन में पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!