20/03/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

योगी मंत्रिमंडल 2.0 में महिलाओं और युवाओं को मिलेगी खास तवज्जो

1 min read
😊 Please Share This News 😊

योगी मंत्रिमंडल 2.0 में महिलाओं और युवाओं को मिलेगी खास तवज्जो

योगी मंत्रिमंडल पर भाजपा के मिशन-2024 की छाप स्पष्ट दिखाई देगी। पार्टी इन चेहरों के जरिए सामाजिक समीकरण साधने के साथ ही क्षेत्रीय समीकरण भी साधेगी। इस बार युवाओं और महिलाओं को खास तवज्जो मिलने जा रही है। पार्टी की सोच है कि युवाओं और महिलाओं की भाजपा की सफलता में खास अहमियत है। छवि को लेकर भी पार्टी बेहद सतर्क है। इसके साथ ही पूरब और पश्चिम में संतुलन बनाने की भी कोशिश होगी।

इन्हें मिल सकती है जगह

सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सूर्यप्रताप शाही, असीम अरुण, बेबीरानी मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, जयप्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, अनिल राजभर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इसके अलावा अंजुला माहौर, राजेश्वर सिंह, अजीत पाल, मनोहरलाल मन्नू कोरी, प्रतिभा शुक्ला, विपिन वर्मा डेविड, धर्मपाल सिंह, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान, राजीव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, अमित अग्रवाल, डा, जीएस धर्मेश, जयप्रकाश निषाद सहित कई अन्य नाम मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।

इकाना स्टेडियम से एयरपोर्ट तक शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इकाना स्टेडियम से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा और अतिथियों के स्वागत की तैयारी है। शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत कई आला अधिकारियों ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, डीजीपी मुकुल गोयल, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और डीएम अभिषेक प्रकाश समेत जिला स्तर के कई अफसर शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि समारोह में सभी भाजपा विधायक और जिलास्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। ऐसे में इकाना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में संभावित संख्या के आधार पर तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारियों ने सभी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया। साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए समारोह स्थल का मंच तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पीने का पानी की सुविधा, बाहर की ओर अस्थायी मोबाइल शौचालय की व्यवस्था, बिजली सप्लाई निर्बाध रखने के भी निर्देश दिए।

एयरपोर्ट पर स्वागत की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह समेत कई भाजपा शासित राज्यों के सीएम और अन्य गणमान्य लोग इस समारोह में शमिल होंगे। ऐसे में एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक अतिथि के लिए मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी की तैनाती का निर्देश है। साथ ही अलग से यह कहा गया है कि किसी अतिथि को कोई दिक्कत न होने पाए। अमौसी स्थित एयरपोर्ट के स्टेट वीआईपी हैंगर और डोमेस्टिक टर्मिनल पर अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था की जा रही है। उम्मीद है कि करीब 20 से 30 अतिथि विशेष विमान या चार्टर से आएंगे। इनके लिए अलग व्यवस्था की गई है। चार्टर विमानों के लिए एप्रन तैयार हैं। दूसरी ओर डोमेस्टिक टर्मिनल पर आने वाली उड़ानों के लिए एक हेल्प डेस्क रहेगी जहां पर राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

More Stories

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!