18/12/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इनकम टैक्स का छापा

😊 Please Share This News 😊

मऊ 18 दिसंबर । जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के शहादतपुरा इलाके में शनिवार की अलसुबह सपा के राष्ट्रीय सचिव के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा ,जिसके विरोध में घर के बाहर जमा हुए सपाइयों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।समाचार दिए जाने तक मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात थी और अधिकारी घर के भीतर जमे हुए थे।

राजीव राय के घर इनकम टैक्स का छापा

दिसंबर के सर्द महीने में शनिवार की सुबह जिले की राजनीति में उस वक्त गरमाहट आ गई, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। बाहर हंगामा कर रहे सपाइयों का कहना है कि सरकार हताश और निराश है। जिले में अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के चलते सरकार ने द्वेष की भावना से यह कदम उठाया है। सरकार फर्जी तरीके से राजीव राय को फंसाना चाहती है।

बहरहाल, इनकम टैक्स के अधिकारी घर के भीतर घंटों जांच में जुटे रहे, जबकि घर के बाहर भारी संख्या में सपाइयों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है। इस बीच, पाकर गेट के पास आकर राजीव राय ने हंगामा कर रहे सपाइयों को शांत कराने की कोशिश की और बताया कि यह इनकम टैक्स का छापा है। सरकार के पास मेरे खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। कोई दो नंबर का पैसा नहीं है। लोगों की मदद करने के बदले में छापा मारा जा रहा है। दूसरी ओर, इस मसले पर छापा मारने पहुंचे अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!