Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

पूर्व शिक्षा मंत्री वर्तमान राज्यसभा सांसद की ग्राम सभा की जनता का छलका दर्द

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

पूर्व शिक्षा मंत्री वर्तमान राज्यसभा सांसद की ग्राम सभा की जनता का छलका दर्द

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश ने किसाने के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है, तो वहीं रुक ,रुक कर दो दिन से हो रही बारिश से गन्ना और धान की फसल मे काफी नुकसान हुआ है तो वही सरसों की बुवाई का सीजन चल रहा है अधिकतर सरसों के खेतों में बुवाई का कार्य हो चुका है लेकिन बारिश से किसानों के मन में घबराहट हो रही है कि कहीं ऐसा ना हो उनके द्वारा बोई हुई फसल जगेगी या नहीं और कही उनकी पूरी मेहनत और पैसा बर्बाद न हो जाए पिहानी के मिश्रन पुरवा के किसानों ने बताया कि उनकी धान की फसल पूरी तरह खेतों में पलट गई है जिससे दाना हल्का हो जाएगा और और काला भी हो जाएगा ,अधिकतर सरकारी धान खरीद केंद्र पर उनका धान खरीदा नहीं जाएगा जिससे किसानों के परिवार पर रोजी, रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा वही गन्ने की फसल भी पलट गई है बूढागांव निवासी पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक बाजपेई ,के भाई अजय बाजपेई ने बताया कि गन्ने की कटाई में लेबर अधिक लगेगा और उनका नुकसान होगा हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र में अधिकतर गन्ने की फसल पैदा होती है घुरेला के किसान जबर सिंह यादव मिश्रन पुरवा नरधिरा के बिनोद मिश्रा पबन मिश्रा लटेहर विजय सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सरकार गरीब किसानों के लिए भी ध्यान दें ।वहीं किसानों को आगामी फसल बोने के लिए भी आर्थिक मदद के लिए दूसरों पर डिपेंड ना होना पड़े और समय से किसान अपनी फसल वो सकें आपको बता दें की हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र के अशोक बाजपेई का पैत्रक गांव होते हुए भी विकास से अछूता है अधिकतर आबादी यहां पर ब्राह्मण और यादव की है,जबकि बूढ़ा गांव शिक्षा मंत्री अशोक बाजपेई का पैत्रक गांव है, जिसका मजरा है घुरैला जहां पर लगभग 600 की आबादी है मजरा धुरैला के निवासियों ने बताया, हमारी ग्राम सभा को विकास के नाम पर जनता को सिर्फ ठगा गया है ,सपा सरकार में रहे शिक्षा मंत्री अशोक बाजपेई भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी राज्यसभा के वर्तमान सांसद हैं , गांव की जनता को बड़ा अफसोस है कि हमारे अपने ग्राम सभा के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री अशोक बाजपेई ने अपने ग्राम सभा के लिए कोई विकास कार्य नहीं करवाया नहीं पिहानी से कुल्लहा घाट तक करीब 8 किलोमीटर का लंबा रास्ता पूरी तरह बरसों से जर्जर पड़ा है इस रास्ते से 35 क्रय केंद्रों का गन्ना इसी रास्ते से ट्रकों में भरकर हरदोई जिले के हरियावा शुगर मिल में पहुंचता है इस रास्ते पर पैदल और अन्य वाहनों से चलने वाले कई बार हादसे के शिकार हो चुके हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि उत्तर प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए इसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा भारी-भरकम बजट भी विभागों को दिया जाता है लेकिन सरकार की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं विभागीय अधिकारी निर्माण के नाम पर जनता की खून पसीने से कमाई हुई गाड़ी कमाई को डकार जाते हैं और विकास कार्य सिर्फ कागजों पर ही सिमट जाता है ।वहीं उत्तर प्रदेश सरकार कहती है कि उत्तर प्रदेश के सभी रोड पूरी तरह गड्ढे मुक्त हो चुके हैं कहीं ऐसा ना हो आगामी 2022 के उत्तर प्रदेश के चुनाव में इन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से प्रदेश सरकार को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़े।

Advertisement Box

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp