Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

यूपी पंचायत चुनाव में कितने शिक्षकों ने गंवाई जान? महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासन को भेजी यह रिपोर्ट

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

यूपी पंचायत चुनाव में कितने शिक्षकों ने गंवाई जान? महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासन को भेजी यह रिपोर्ट

ब्यूरो चीफ अजय कुमार दीक्षित

Thu, 03 Jun 2021 
यूपी पंचायत चुनाव में कितने शिक्षकों ने गंवाई जान? महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासन को भेजी यह रिपोर्ट
उत्‍तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में अप्रैल 2020 से अब तक 2286 अधिकारियों व कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें 1474 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है और 812 ऐसे हैं जिनकी मृत्यु का कारण कोविड संक्रमण नहीं है। इनमें से 254 के मृतक आश्रितों को नियुक्ति दी जा चुकी है।

मृतक आश्रितों को नियुक्ति व उनके देयकों के भुगतान को लेकर कार्मिक विभाग ने रिपोर्ट तलब की थी। मृतक आश्रितों को नौकरी देने को लेकर सरकार बहुत गंभीर है और बेसिक शिक्षा विभाग लगातार बैठकें कर इसकी समीक्षा कर रहा है।

Advertisement Box

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अपर मुख्य सचिव को यह रिपेार्ट भेज दी है। इनमें समूह ‘क’ के एक, 6 खण्ड शिक्षा अधिकारी, समूह ‘ग’ के 1248, समूह ‘घ’ के 47 और संविदा पर तैनात अनुदेशक व शिक्षामित्र 172 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। वहीं 812 ऐसे हैं जिनकी मृत्यु का कारण कोविड नहीं रहा। मृतक आश्रितों में से 254 को नियुक्ति दी जा चुकी है। वहीं 2032 मामले लम्बित हैं, जिनमें से 996 मामलों में अभी तक आवेदन नहीं किया गया है और 1036 मृतक आश्रितों की पत्रावली जिला स्तर पर अभी लम्बित है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। 141 मामलों में जिला स्तर से देयकों का भुगतान किया जा चुका है।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp