01/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

वैक्सिनेशन सेण्टरों पर आए लोगों की सभी सुविधाओं का रखा जाए पूरा ख्याल – जिलाधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

वैक्सिनेशन सेण्टरों पर आए लोगों की सभी सुविधाओं का रखा जाए पूरा ख्याल – जिलाधिकारी

वैक्सिनेशन सेण्टरों पर आए लोगों की सभी सुविधाओं का रखा जाए पूरा ख्याल - जिलाधिकारी
वैक्सिनेशन के प्रति राजधानीवासियों ने दिखाया उत्साह, तीनों मेगा सेंटरों पर उमड़ी लोगों की भीड़18 वर्ष से अधिक आयु वालो के साथ साथ 45 वर्ष से अधिक के लोगो मे भी दिखा वैक्सिनेशन के प्रति उत्साह, बड़ी तादात में पहुँच कर कराया वैक्सिनेशन

जिलाधिकारी द्वारा तीनो केंद्रों पर पहुँच कर सम्हाली कमान, लिया व्यवस्थाओ का जायज़ा

कैम्प की लोकप्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी ने नियुक्त किये नोडल अधिकारी

मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों में मंगलवार को कुल 5633 लोगो का कराया गया वैक्सिनेशन

लखनऊ,01 जून(तरुणमित्र)।राजधानी मंगलवार को में वृहद स्तर पर वैक्सिनेशन कराने के उद्देश्य से तीन वैक्सिनेशन केंद्रों इकाना स्टेडियम, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व छोटा इमामबाड़ा पर वैक्सिनेशन की शुरुआत की गई। वैक्सिनेशन के प्रति राजधानीवासियों ने उत्साह दिखाया और तीनों मेगा सेंटरों पर लोगो की भीड़ उमड़ी। 18 वर्ष से अधिक आयु वालो के साथ साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो मे भी वैक्सिनेशन के प्रति उत्साह बड़ी तादात में दिखा। सुबह से ही लोग अपने साधनों और जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क बसों द्वारा वैक्सिनेशन केंद्र पहुँच गए।

मेगा वैक्सिनेशन के शुभारंभ के दृष्टिगत जिलाधिकारी तीनों मेगा केंद्रों पर पहुँचे और वैक्सिनेशन की कमान संभाली। जिलाधिकारी ने सभी मेगा पर जा कर सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि किसी को भी वैक्सिनेशन के सम्बंध में कोई भी असुविधा न होने पाए। साथ ही वृद्धजनों कि सुविधा के लिए सभी तीनों मेगा केंद्रों पर वालेंटियर लगाए जाए। साथ ही सभी केंद्रों पर व्हीलचेयर और वाकिंग स्टिक की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था और खुले स्थानों पर टेंट आदि लगाकर शेड की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर शौचालय आदि में सेनेटाइजर, हैंडवाश, टिशू पेपर और डस्टबिन आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही पोर्टेबल मशीनों द्वारा निरन्तर सेनेटाइज़ेशन कराते रहने के भी निर्देश दिए गए। मौके पर सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होते हुए वैक्सिनेशन होता पाया गया। साथ ही निर्देश दिया कि मेगा वैक्सिनेशन सेंटरों के मुख्य द्वार पर आमजनमानस की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क बनाई जाए, ताकि लोगो को उनके बूथ सम्बंधित जानकारी जैसे किस बूथ पर उनका वैक्सिनेशन होना है आदि सूचनाए प्रवेश करने से पहले ही प्राप्त हो जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, महिलाओ एवं दिव्यांगजनो को टीकाकरण केंद्र पर लाने व वापस भेजने हेतु केडी सिंह बाबू स्टेडियम के लिए कुल 14 बसों की व्यवस्था की गई थी।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में मंगलवार को कुल 5633 लोगो  वैक्सिनेशन कराया गया। इकाना स्टेडियम में  18 वर्ष से अधिक आयु के 2065 लोगों को और 45 वर्ष से अधिक आयु 507 लोगो को वैक्सिनेट किया गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  18 वर्ष से अधिक आयु के 939 लोगों को और 45 वर्ष से अधिक आयु 548 लोगो को और अभिभावक स्पेशल बूथ पर 46 लोगो को वैक्सिनेट किया गया। छोटा इमामबाड़ा में  18 वर्ष से अधिक आयु के 956 लोगों को और 45 वर्ष से अधिक आयु 485 लोगो को और अभिभावक स्पेशल बूथ पर 47 लोगो को वैक्सिनेट किया गया।

मेगा वैक्सिनेशन सेंटर में की गई व्यवस्थाएं :-

इकाना स्टेडियम

’ आयु वर्ग 18 से 45 वर्ष हेतु

चार (10) बूथ बनाये गये

’ आयु वर्ग 45 वर्ष$ हेतु

चार (10) बूथ बनाये गये

’व्यवस्थाए’

– प्रत्येक बूथ पर 02 वैक्सीनेटर

01 कम्प्यूटर आपरेटर

01 पूलिस कार्मिक

-वेटिग एरिया- बैठने एवं इन्तजार हेतु टेन्ट, मंच, पर्याप्त कुर्सिया, पेयजल एवं शौचालय सुविधा

-हेल्पडेस्क-04 हेल्पडेस्क मथ थर्मल स्कैनर आक्सीमीटर एवं सैनेटाईजर एवं पर्याप्त संख्या में मास्क

आबजरवेशन कक्ष-

टीकाकरण के बाद 30 मिनट के आबजरवेशन हेतु कक्ष एक आकस्मिक चिकित्सा सुविधा (एइएफआई) मय आक्सीजन सुविधा है।

के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम

’ आयु वर्ग 18 से 45 वर्ष हेतु

चार (04) बूथ बनाये गये

’ आयु वर्ग 45 वर्ष$ हेतु

चार (04) बूथ बनाये गये

अभिभावक  स्पेशल-01बूथ।

’व्यवस्थाए’

– प्रत्येक बूथ पर 02 वैक्सीनेटर

01 कम्प्यूटर आपरेटर

01 पूलिस कार्मिक

-वेटिग एरिया- बैठने एवं इन्तजार हेतु टेन्ट, मंच, पर्याप्त कुर्सिया, पेयजल एवं शौचालय सुविधा

-हेल्पडेस्क-02 हेल्पडेस्क मथ थर्मल स्कैनर आक्सीमीटर एवं सैनेटाईजर एवं पर्याप्त संख्या में मास्क

आबजरवेशन कक्ष-

टीकाकरण के बाद 30 मिनट के आबजरवेशन हेतु कक्ष एक आकस्मिक चिकित्सा सुविधा (ए0इ0एफ0आई0) मय आक्सीजन सुविधा है।

छोटा इमामबाड़ा

’ आयु वर्ग 18 से 45 वर्ष हेतु

चार (04) बूथ बनाये गये

’ आयु वर्ग 45 वर्ष हेतु

चार (04) बूथ बनाये गये

अभिभावक  स्पेशल-01बूथ।

’व्यवस्थाए’

– प्रत्येक बूथ पर 02 वैक्सीनेटर

01 कम्प्यूटर आपरेटर

01 पूलिस कार्मिक

-वेटिग एरिया- बैठने एवं इन्तजार हेतु टेन्ट, मंच, पर्याप्त कुर्सिया, पेयजल एवं शौचालय सुविधा

-हेल्पडेस्क-02 हेल्पडेस्क मथ थर्मल स्कैनर आक्सीमीटर एवं सैनेटाईजर एवं पर्याप्त संख्या में मास्क

आबजरवेशन कक्ष-

टीकाकरण के बाद 30 मिनट के आबजरवेशन हेतु कक्ष एक आकस्मिक चिकित्सा सुविधा (ए0इ0एफ0आई0) मय आॅक्सीजन सुविधा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 मेगा कैम्पों की लोकप्रियता को देखते हुए कैम्प के प्रबन्धन विषय में ससमय त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मेगा कैम्पवार निम्नवत् अधिकारीगण को नोडल नियुक्त किया गया:-

पं0 अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम-

नोडल प्रशासनिक अधिकारी-

1- राम अरज अपर जिलाधिकारी भू0आ0 प्रथम 9454416487

के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम-

नोडल प्रशासनिक अधिकारी-

1- विश्वभूषण मिश्र अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती 9415005005

छोटा इमामबाड़ा-

नोडल प्रशासनिक अधिकारी-

1- मनीष कुमार नहार अपर जिलाधिकारी भू0आ0 द्वितीय 9454416488

2-शशि भूषण राय नगर मजिस्ट्रेट 9415005007

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!