दो आइएएस के साथ छह पीसीएस असफरों का तबादला, गाजियाबाद से हटाए गए दो ADM
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार को दो आइएएस के साथ छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें दो पीसीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ कोरोना संक्रमण काल में कार्य में शिथिलता की रिपोर्ट शासन को दी गई है। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर तैनात पीसीएस अफसर ऋतु सुहास को उनके पति की तैनाती के नजदीक वाले जिले में भेजा गया है।
आइएएस अफसर सीडीओ उन्नाव के पद पर तैनात सरनीत कौर को परिवहन निगम में एएमडी तथा जॉइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी दिव्यांशु पटेल को सीडीओ उन्नाव के पद पर तैनात किया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर तैनात पीसीएस अफसर ऋतु सुहास को गाजियाबाद में एडीएम प्रशासन के पद पर तैनाती मिली है। इनके पति आइएएस अफसर सुहास एवाइ गौतमबुद्ध नगर के डीएम के पद पर तैनात हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें