30/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें


दिल्ली- उप्र कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम, 10 लाख दवाओं की किट का वितरण, गांव-गांव सेनेजाइजेशन का कार्यक्रम, गांव-गांव जा रहा प्रियंका गांधी का पत्र, पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना।

दिल्ली- दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया, साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, कल से दिल्ली में कन्स्ट्रक्शन्स और कारख़ाने खुलेंगे, बिना लक्षण वाले कर्मचारियों को काम करने की अनुमति, श्रमिक और कर्मचारियों के लिए ई पास की व्यवस्था।

लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बयान, भदोही CMS के बयान पर बोले संजय सिंह, CMS बोल रहीं शासनादेश पर खरीदे सिलेंडर, अब CM योगी आदित्यनाथ की जिम्मेदारी है, ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करिए, 54 हजार रुपए में 1 सिलेंडर खरीदा गया, कल खुलासा किया था ऑक्सीजन घोटाला हुआ, लोग ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे, योगी जी के अधिकारी लूट में लगे थे, अब सीएम योगी से उम्मीद करता हूं, अब इन अफसरों को जेल भेजो योगी जी, जहरीली शराब से मौत नहीं हत्या हो रही है, अलीगढ़ में सरकारी तौर पर हत्या की गई है, जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलवाए सरकार।

लखनऊ- यूपी बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर, बीएल संतोष कल लखनऊ आ रहे हैं, बीजेपी के केंद्रीय संगठन महामंत्री हैं, बीजेपी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी पहुंचेंगे, यूपी को लेकर बीजेपी की चिंताएं बढ़ीं, उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी में हलचल तेज है, इस महीने के आखिरी तक जेपी नड्डा भी आ सकते हैं, पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे बीएल संतोष, राधामोहन।

लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, कोविड काल में प्रदेश में मौते हो रही है- सीएम, सीएम योगी सिर्फ ब्रांडिंग में लगे हैं-सीएम योगी, सीएम को अधिकारी सब बढ़िया दिखा रहे-सीएम, ‘फतेहपुर के ललौली गांव में 100 से ज्यादा मौतें’, हमारा जांच दल गया तो उसको रोका गया-लल्लू, हम मांग करते है कोरोना से हुई मौतों पर जांच हो।

लखनऊ- राजधानी में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, इंदिरानगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी मोहम्मद आतिफ़ को किया गिरफ्तार, धर्म छिपा कर शादियां करने का लगा है आरोप, थाने में युवती ने दर्ज कराई थी एफआईआर, युवती से दुष्कर्म का करने भी आरोप लगा, आज़मगढ़ का रहने वाला आतिफ़ गिरफ्तार, पहली पत्नी 4 बच्चों के साथ आज़मगढ़ में रहती है, इंदिरानगर की युवती से 15 लाख रुपये भी ठगे।

लखनऊ- गरीब दुकानदार से पुलिस की अभद्रता, गरीब आम वाले के ठेले से उठा ले गए बांट, प्रोटोकॉल का पालन करने के बावजूद अभद्रता की, पुलिस के आगे जोड़ता रहा हाथ,पीछे-पीछे दौड़ता रहा, बाइक से आए पुलिसवालों का क्रूर चेहरा आया सामने।

लखनऊ- बीजेपी ग्रामीण इलाकों में डैमेज कंट्रोल में जुटी, कोरोना से मौतों को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी, मोदी सरकार के 7 साल का कार्यकाल पूरा, बीजेपी आज सेवा दिवस के रूप में मना रही, प्रदेश में 24 हजार गांवों में पहुंचने का लक्ष्य, विधायक, मंत्री, सांसद ग्रामीणों के बीच जाएंगे, ग्रामीणों तक मदद पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा, ब्लड डोनेट कैम्प भी चला रही बीजेपी।

लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान- विपक्ष के लोग माहौल खराब कर रहे, कुछ लोग कहते हैं वैक्सीन से नपुंशकता फैलेगी, देश का वातावरण खराब करते हैं पत्र लिख रहे, एक दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष रायबरेली नहीं पहुंचीं, सीएम ने दौरे कर चुनौती से निपटा, मोदी सरकार में तमाम योजनाओं से विकास किया, कांग्रेस सरकार में घोटाले पर घोटाले किए।

मेरठ- KMC हॉस्पिटल पर गंभीर आरोपों का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन प्लांट के इंचार्ज ने लगाए गंभीर आरोप, 50 मरीजों की परमिशन थी,193 मरीज भर्ती किए, कोविड मरीजों को नहीं दी जाती थी पूरी ऑक्सीजन, हॉस्पिटल में रोज 25-30 मरीजों की होती थी मौत, जानकारी ने देने के लिए इंचार्ज को धमकाते थे, वायरल वीडियो पर डीएम के बालाजी ने बैठाई जांच, मेरठ के बागपत रॉड स्थित है KMC हॉस्पिटल।

कन्नौज- सिकन्दरपुर चौकी के सामने 2 पक्षों में संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की गई, बवालियों के सामने असहाय नजर आई पुलिस, दिनदहाड़े बीच सड़क बवाल से सहमे लोग, ओवरटेक को लेकर गाड़ी सवारों में हुआ था विवाद, छिबरामऊ के सिकंदरपुर चौकी के सामने की घटना।

ग्रेटर नोएडा- अलीगढ़ शराब कांड को लेकर पुलिस अलर्ट, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने 6 शराब तस्करों को किया अरेस्ट, कब्जे से बाइक समेत अवैध शराब बरामद, बिसरख,बीटा टू थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

मेरठ- मेरठ, सहारनपुर मंडल में 748 बच्चे अनाथ, घर में बैठकर लिस्ट बना रहे प्रोबेशन अधिकारी, कई कोरोना विक्टिम अनाथ लिस्ट में नहीं, जमीनी सर्वे के बिना बना दी अनाथों की लिस्ट, कोरोनाकाल में मां-पिता की हो चुकी है मौत, सहारनपुर में सबसे ज्यादा 349 अनाथ बच्चे, मुजफ्फरनगर में अनाथ बच्चों की संख्या 142, मेरठ में महज 65 बच्चे ही लिस्ट किs गए, कोरोना शिकार टीचर की अनाथ बेटी का नाम नहीं।

उन्नाव- कोरोना की तबाही, मां गंगा की गवाही, उन्नाव के बक्सर घाट किनारे की वीभत्स तस्वीरें, दर्जनों की संख्या में शव गंगा में उतारते देखे गए, गंगा नदी में उतरा रहे शवों को नोंच रहे पक्षी, गांवों में हुई मौतों के बाद दफन हुए थे शव, पैसे के अभाव में अंत्येष्टि न कर दफनाए थे शव, 44 सेमी गंगा का जलस्तर बढ़ा तो उतराए शव

चित्रकूट- अलीगढ़ शराब कांड के बाद पुलिस अलर्ट, अवैध शराब बना रहे 5 अभियुक्त अरेस्ट, मानिकपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, मानिकपुर के भौठी पुरवा से किया गिरफ्तार।

लखीमपुर- ब्लैक फंगस से जिले में दूसरी मौत, लखनऊ में भर्ती मरीज की हुई मौत, इलाज के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ा, ब्लैक फंगस मौत से लोगों में दहशत।

कौशांबी- राहगीरों से मास्क के नाम पर अवैध वसूली, खुद को पुलिस बताकर बदमाशों ने वसूली की, शिकायत पर हरकत में पुलिस, छानबीन शुरु, कौशांबी थाने के वंशीबाबा के पास का मामला।

मुजफ्फरनगर- दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चुनावी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में 3 गंभीर रूप से घायल, खूनी संघर्ष की वीडियो हो रहा वायरल, छपार थाने के छपरा गांव का मामला।

लखीमपुर खीरी- युवक की शारदा नहर में डूबकर मौत, मवेशियों को नहलाने गए युवक डूबा, गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला, निघासन शिवलाल पुरवा का मामला।

झांसी- पानी भरने के विवाद में मारपीट, मारपीट का का वीडियो वायरल, टहरौली के बमननुआ विजना रोड का मामला।

हमीरपुर- पीएनबी बैंक के कर्मचारी ने निकाले 15 लाख, बैंक कर्मी ने फर्जी तरीके से निकाले 15 लाख रुपए, ओडी के खाते से लिमिट से दोगना रूपया निकाला, लिमिट थी 15 लाख, निकाल लिए 30 लाख रूपए, सदर कोतवाली इलाके की पीएनबी बैंक का मामला।

गाज़ियाबाद- सपा नेता ने ऑटो एम्बुलेंस को किया रवाना, सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने दिखाई हरी झंडी, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी एम्बुलेंस, सपा नेता जीतू शर्मा की पहल पर हुई है शुरुआत, लोगों के लिए नि:शुल्क ऑटो एम्बुलेंस सेवा शुरू।

बांदा- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, नवविवाहिता,मासूम बच्ची समेत 3 लोग घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बबेरू कोतवाली के मुरवल के पास की घटना।

आगरा- भीषण गर्मी में विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, आग लगने से धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण भीषण आग बुझाने में जुटे, ट्रांसफॉर्मर की आग से गांव की आपूर्ति ठप, शमशाबाद क्षेत्र के ऊंचा गांव का मामला।

फतेहपुर- अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, लहन और शराब की 11 भट्टियों को किया नष्ट, बकेवर क्षेत्र के बेटा कंजरन डेरा गांव में की छापेमारी।

वाराणसी- एसटीएफ बनकर लूट का मामला आया सामने, पुलिस के मुखबिरों ने ही दिया था घटना को अंजाम, भेलूपुर के महमूरगंज में हुई थी लूट की घटना, भेलूपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार।

बुलंदशहर- बीजेपी नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक नोएडा के लिए रेफर, बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार, बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना।

ग्रेटर नोएडा- सड़क हादसे जेपी के कर्मचारी की मौत का मामला, मुआवजे की मांग को लेकर एकत्रित हुए ग्रामीण, शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग की, जेवर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का मामला।

बलिया: सरकारी शराब तस्करी में बड़ा खुलासा, SDM,CO ने पकड़ी 10 लाख की शराब, शराब ठेके पर दूसरी दुकान की शराब मिली, स्टॉक रजिस्टर,स्कैनिंग,कागजात से खुलासा, आबकारी अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध, दुकान मालिक, 2 सेल्समैनों की गिरफ्तारी.

अलीगढ़: शराब कांड मामले में गिरफ्तारी, 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक मामले में 10 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के बयानों के आधार पर कार्रवाई.

अलीगढ़: जहरीली शराब के मौतों का आंकड़ बढ़ा, अलीगढ़ में जहरीली शराब का भयानक कहर, जहरीली शराब से अबतक 65 की मौत, अस्पतालों से शव आने का सिलसिला जारी, अबतक 65 शव Ji हाउस पर पहुंचे.

दिल्ली- उप्र कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम, 10 लाख दवाओं की किट का वितरण, गांव-गांव सेनेजाइजेशन का कार्यक्रम, गांव-गांव जा रहा प्रियंका गांधी का पत्र, पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना।

दिल्ली- दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया, साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, कल से दिल्ली में कन्स्ट्रक्शन्स और कारख़ाने खुलेंगे, बिना लक्षण वाले कर्मचारियों को काम करने की अनुमति, श्रमिक और कर्मचारियों के लिए ई पास की व्यवस्था।

लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बयान, भदोही CMS के बयान पर बोले संजय सिंह, CMS बोल रहीं शासनादेश पर खरीदे सिलेंडर, अब CM योगी आदित्यनाथ की जिम्मेदारी है, ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करिए, 54 हजार रुपए में 1 सिलेंडर खरीदा गया, कल खुलासा किया था ऑक्सीजन घोटाला हुआ, लोग ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे, योगी जी के अधिकारी लूट में लगे थे, अब सीएम योगी से उम्मीद करता हूं, अब इन अफसरों को जेल भेजो योगी जी, जहरीली शराब से मौत नहीं हत्या हो रही है, अलीगढ़ में सरकारी तौर पर हत्या की गई है, जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलवाए सरकार।

लखनऊ- यूपी बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर, बीएल संतोष कल लखनऊ आ रहे हैं, बीजेपी के केंद्रीय संगठन महामंत्री हैं, बीजेपी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी पहुंचेंगे, यूपी को लेकर बीजेपी की चिंताएं बढ़ीं, उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी में हलचल तेज है, इस महीने के आखिरी तक जेपी नड्डा भी आ सकते हैं, पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे बीएल संतोष, राधामोहन।

लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, कोविड काल में प्रदेश में मौते हो रही है- सीएम, सीएम योगी सिर्फ ब्रांडिंग में लगे हैं-सीएम योगी, सीएम को अधिकारी सब बढ़िया दिखा रहे-सीएम, ‘फतेहपुर के ललौली गांव में 100 से ज्यादा मौतें’, हमारा जांच दल गया तो उसको रोका गया-लल्लू, हम मांग करते है कोरोना से हुई मौतों पर जांच हो।

लखनऊ- राजधानी में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, इंदिरानगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी मोहम्मद आतिफ़ को किया गिरफ्तार, धर्म छिपा कर शादियां करने का लगा है आरोप, थाने में युवती ने दर्ज कराई थी एफआईआर, युवती से दुष्कर्म का करने भी आरोप लगा, आज़मगढ़ का रहने वाला आतिफ़ गिरफ्तार, पहली पत्नी 4 बच्चों के साथ आज़मगढ़ में रहती है, इंदिरानगर की युवती से 15 लाख रुपये भी ठगे।

लखनऊ- गरीब दुकानदार से पुलिस की अभद्रता, गरीब आम वाले के ठेले से उठा ले गए बांट, प्रोटोकॉल का पालन करने के बावजूद अभद्रता की, पुलिस के आगे जोड़ता रहा हाथ,पीछे-पीछे दौड़ता रहा, बाइक से आए पुलिसवालों का क्रूर चेहरा आया सामने।

लखनऊ- बीजेपी ग्रामीण इलाकों में डैमेज कंट्रोल में जुटी, कोरोना से मौतों को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी, मोदी सरकार के 7 साल का कार्यकाल पूरा, बीजेपी आज सेवा दिवस के रूप में मना रही, प्रदेश में 24 हजार गांवों में पहुंचने का लक्ष्य, विधायक, मंत्री, सांसद ग्रामीणों के बीच जाएंगे, ग्रामीणों तक मदद पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा, ब्लड डोनेट कैम्प भी चला रही बीजेपी।

लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान- विपक्ष के लोग माहौल खराब कर रहे, कुछ लोग कहते हैं वैक्सीन से नपुंशकता फैलेगी, देश का वातावरण खराब करते हैं पत्र लिख रहे, एक दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष रायबरेली नहीं पहुंचीं, सीएम ने दौरे कर चुनौती से निपटा, मोदी सरकार में तमाम योजनाओं से विकास किया, कांग्रेस सरकार में घोटाले पर घोटाले किए।

लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ किसानों से संवाद करेंगे, शाम 4 बजे 2 किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

मेरठ- KMC हॉस्पिटल पर गंभीर आरोपों का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन प्लांट के इंचार्ज ने लगाए गंभीर आरोप, 50 मरीजों की परमिशन थी,193 मरीज भर्ती किए, कोविड मरीजों को नहीं दी जाती थी पूरी ऑक्सीजन, हॉस्पिटल में रोज 25-30 मरीजों की होती थी मौत, जानकारी ने देने के लिए इंचार्ज को धमकाते थे, वायरल वीडियो पर डीएम के बालाजी ने बैठाई जांच, मेरठ के बागपत रॉड स्थित है KMC हॉस्पिटल।

कन्नौज- सिकन्दरपुर चौकी के सामने 2 पक्षों में संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की गई, बवालियों के सामने असहाय नजर आई पुलिस, दिनदहाड़े बीच सड़क बवाल से सहमे लोग, ओवरटेक को लेकर गाड़ी सवारों में हुआ था विवाद, छिबरामऊ के सिकंदरपुर चौकी के सामने की घटना।

ग्रेटर नोएडा- अलीगढ़ शराब कांड को लेकर पुलिस अलर्ट, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने 6 शराब तस्करों को किया अरेस्ट, कब्जे से बाइक समेत अवैध शराब बरामद, बिसरख,बीटा टू थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

मेरठ- मेरठ, सहारनपुर मंडल में 748 बच्चे अनाथ, घर में बैठकर लिस्ट बना रहे प्रोबेशन अधिकारी, कई कोरोना विक्टिम अनाथ लिस्ट में नहीं, जमीनी सर्वे के बिना बना दी अनाथों की लिस्ट, कोरोनाकाल में मां-पिता की हो चुकी है मौत, सहारनपुर में सबसे ज्यादा 349 अनाथ बच्चे, मुजफ्फरनगर में अनाथ बच्चों की संख्या 142, मेरठ में महज 65 बच्चे ही लिस्ट किs गए, कोरोना शिकार टीचर की अनाथ बेटी का नाम नहीं।

उन्नाव- कोरोना की तबाही, मां गंगा की गवाही, उन्नाव के बक्सर घाट किनारे की वीभत्स तस्वीरें, दर्जनों की संख्या में शव गंगा में उतारते देखे गए, गंगा नदी में उतरा रहे शवों को नोंच रहे पक्षी, गांवों में हुई मौतों के बाद दफन हुए थे शव, पैसे के अभाव में अंत्येष्टि न कर दफनाए थे शव, 44 सेमी गंगा का जलस्तर बढ़ा तो उतराए शव

चित्रकूट- अलीगढ़ शराब कांड के बाद पुलिस अलर्ट, अवैध शराब बना रहे 5 अभियुक्त अरेस्ट, मानिकपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, मानिकपुर के भौठी पुरवा से किया गिरफ्तार।

लखीमपुर- ब्लैक फंगस से जिले में दूसरी मौत, लखनऊ में भर्ती मरीज की हुई मौत, इलाज के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ा, ब्लैक फंगस मौत से लोगों में दहशत।

कौशांबी- राहगीरों से मास्क के नाम पर अवैध वसूली, खुद को पुलिस बताकर बदमाशों ने वसूली की, शिकायत पर हरकत में पुलिस, छानबीन शुरु, कौशांबी थाने के वंशीबाबा के पास का मामला।

मुजफ्फरनगर- दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चुनावी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में 3 गंभीर रूप से घायल, खूनी संघर्ष की वीडियो हो रहा वायरल, छपार थाने के छपरा गांव का मामला।

लखीमपुर खीरी- युवक की शारदा नहर में डूबकर मौत, मवेशियों को नहलाने गए युवक डूबा, गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला, निघासन शिवलाल पुरवा का मामला।

झांसी- पानी भरने के विवाद में मारपीट, मारपीट का का वीडियो वायरल, टहरौली के बमननुआ विजना रोड का मामला।

हमीरपुर- पीएनबी बैंक के कर्मचारी ने निकाले 15 लाख, बैंक कर्मी ने फर्जी तरीके से निकाले 15 लाख रुपए, ओडी के खाते से लिमिट से दोगना रूपया निकाला, लिमिट थी 15 लाख, निकाल लिए 30 लाख रूपए, सदर कोतवाली इलाके की पीएनबी बैंक का मामला।

गाज़ियाबाद- सपा नेता ने ऑटो एम्बुलेंस को किया रवाना, सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने दिखाई हरी झंडी, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी एम्बुलेंस, सपा नेता जीतू शर्मा की पहल पर हुई है शुरुआत, लोगों के लिए नि:शुल्क ऑटो एम्बुलेंस सेवा शुरू।

बांदा- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, नवविवाहिता,मासूम बच्ची समेत 3 लोग घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बबेरू कोतवाली के मुरवल के पास की घटना।

आगरा- भीषण गर्मी में विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, आग लगने से धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण भीषण आग बुझाने में जुटे, ट्रांसफॉर्मर की आग से गांव की आपूर्ति ठप, शमशाबाद क्षेत्र के ऊंचा गांव का मामला।

फतेहपुर- अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, लहन और शराब की 11 भट्टियों को किया नष्ट, बकेवर क्षेत्र के बेटा कंजरन डेरा गांव में की छापेमारी।

वाराणसी- एसटीएफ बनकर लूट का मामला आया सामने, पुलिस के मुखबिरों ने ही दिया था घटना को अंजाम, भेलूपुर के महमूरगंज में हुई थी लूट की घटना, भेलूपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार।

बुलंदशहर- बीजेपी नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक नोएडा के लिए रेफर, बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार, बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना।

ग्रेटर नोएडा- सड़क हादसे जेपी के कर्मचारी की मौत का मामला, मुआवजे की मांग को लेकर एकत्रित हुए ग्रामीण, शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग की, जेवर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का मामला।

बलिया: सरकारी शराब तस्करी में बड़ा खुलासा, SDM,CO ने पकड़ी 10 लाख की शराब, शराब ठेके पर दूसरी दुकान की शराब मिली, स्टॉक रजिस्टर,स्कैनिंग,कागजात से खुलासा, आबकारी अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध, दुकान मालिक, 2 सेल्समैनों की गिरफ्तारी।

अलीगढ़: शराब कांड मामले में गिरफ्तारी, 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक मामले में 10 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के बयानों के आधार पर कार्रवाई।

अलीगढ़: जहरीली शराब के मौतों का आंकड़ बढ़ा, अलीगढ़ में जहरीली शराब का भयानक कहर, जहरीली शराब से अबतक 65 की मौत, अस्पतालों से शव आने का सिलसिला जारी, अबतक 65 शव पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!