Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

डॉक्टर्स पर बीजेपी विधायक के अवांछित बयान की पार्टी ले जबाबदेही – प्रमोद तिवारी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

डॉक्टर्स पर बीजेपी विधायक के अवांछित बयान की पार्टी ले जबाबदेही – प्रमोद तिवारी

सीडब्लूसी मेंबर ने दवाओं तथा चिकित्सा उपकरणों पर केंद्र पर लगाया आपदा में भी कमाने का आरोप

Advertisement Box

वैक्सीनेशन को देशव्यापी निशुल्क किये जाने पर दिया जोर

लालगंज, प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कोरोना महामारी में लोगों की जीवनरक्षा मे जुटे डाक्टर्स को लेकर बलिया से भाजपा विधायक के बयान की तल्ख आलोचना की है। श्री तिवारी ने कहा कि बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने डॉक्टर्स को राक्षस कहकर चिकित्सा क्षेत्र का अपमान किया है। उन्होनें कहा कि महामारी में डाक्टर्स अपने जीवन की परवाह न कर लोगों की प्राणरक्षा मे अहर्निश जुटे हुए है। ऐसे मे भाजपा के विधायक का यह बयान चिकित्सा क्षेत्र से जुडे कोरोना योद्धाओं का मनोबल तोडने वाला अवांछित बयान है। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद ने कहा कि पहले बाबा रामदेव जिनकी भाजपा से नजदीकी देश भर मे जगजाहिर है, एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर अनावश्यक बयानबाजी की और अब बीजेपी विधायक के बयान के बाद तो भाजपा भी डाक्टर्स पर हो रहे हमलो मे जबाबदेही के कटघरे मे आ खडी हुई है। उन्होनें कहा कि यदि भाजपा विधायक के इस बयान पर कार्रवाई नही करती तो इसे पार्टी द्वारा विधायक के मंतव्य को खुला सह माना जाना चाहिये। वहीं उन्होनें पं. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री द्वारा पुष्पांजलि अर्पित न करने तथा उनके सम्मान में दो शब्द भी न बोलने को लेकर भी कडी प्रतिक्रिया जताई है। कांग्रेस शीर्ष कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद सदैव प्रधानमंत्री के सम्मान का पद हुआ करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पं. नेहरू के प्रति उदासीनता बरतने को लेकर श्री तिवारी ने कहा कि इससे पं. नेहरू का कद छोटा तो नही हुआ वरन् मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को जरूर आघात पहुंचाया है। शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान मे सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सरकार से आपदा के अवसर में दवाओं तथा चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी के जरिए धन कमाने की जगह सरकार का खजाना खोलने की मांग को महामारी में पूरी तरह देशहित में करार दिया है। वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर मे मौतो का आंकडा अभी भी हुबहू होने तथा ब्लैक फंगस की भयानकता के बावजूद वैक्सीनेशन में सरकार का स्पष्ट नजरिया सामने न आना चिंताजनक है। उन्होने हर हाल मे मोदी सरकार से वैक्सीनेशन को पूरी तरह निशुल्क किये जाने को लेकर खुले मन से आगे आने पर जोर भी दिया।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp