खुलासा-पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार नगराम इंस्पेक्टर मोहम्मद असरफ ने 48 घंटो में किया खुलासा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
खुलासा-पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार नगराम इंस्पेक्टर मोहम्मद असरफ ने 48 घंटो में किया खुलासा
लखनऊ।नगराम क्षेत्र में शाह मोहम्मदपुर में ससुराल में रहने वाले अवधेश का शव मंगलवार को झोपड़ी के पास मिलने से हड़कम्प मच गया था जिसपर नगराम इंस्पेक्टर ने अवधेश की हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार किया है।इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने बताया है कि अवधेश की हत्या करने वाली पत्नी ज्ञानवती को गिरफ्तार किया गया है जबकि पूर्व में ज्ञानवती की तीन शादियां हो चुकी थी और अवधेश से चौथी शादी की थी तथा अवधेश शराब पीने का शौकीन था सोमवार की रात्रि जब अवधेश शराब के नशे में धुत होकर ज्ञानवती से पानी मांगा तो ज्ञानवती ने पानी मे जहर मिलाकर दे दिया किसी को शक नही होने पर अवधेश के सिर पर लकड़ी के डंडे से प्रहार कर दिया इसी डंडे से गला दबाने के बाद ब्लेड से शरीर पर कई जख्म बनाकर मिट्टी लगा दी और पूरी रात अवधेश के शव के पास सोती रही सुबह उठकर अवधेश के शव को अर्धनग्न अवस्था मे झोपड़ी के बाहर कर दिया था जबकि सोमवार की रात्रि ज्ञानवती के बेटे रिश्तेदार की शादी में गए थे घर की झोपड़ी मे कोई भी व्यक्ति नही होने पर ज्ञानवती ने घटना को अंजाम दिया था जब तहकीकात की गई तो पता चला कि अवधेश की पेंट और शर्ट खुटि पर टंगी थी जिससे ज्ञानवती पर शक यकीन में बदल गया।नगराम पुलिस ने ज्ञानवती के कब्जे से हत्या की घटना में प्रयोग लकड़ी का डंडा,जहरीला पदार्थ सहित ब्लेड बरामद किया गया है।दूसरी ओर पारा पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या करने वाले आरोपी सलमान अली निवासी योगीपुरम पारा को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से हत्या की घटना में प्रयोग ऑटो यूपी 32 एन 0093 बरामद किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |