पति को मौत के घाट उतारने वाली कलयुगी पत्नी गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश
हत्याकांड में शामिल प्रेमी व तीनो साथी भी गिरफ्तार
लखनऊ/उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन पर दिन अपराधियों के हैसले बुलन्द होते नज़र आ रहे है अपराधियों की आंख में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नज़र नही आ रहा है,आये दिन हत्या जैसी वारदातें सामने आ रही है तो वहीं लखनऊ के कमिश्नर डी के ठाकुर के निर्देशन पर लखनऊ पुलिस अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी भी कर करती नज़र आ रही है ताज़ा मामला लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र का है जहाँ पुलिस व क्राइम टीम ने मिल कर एक हत्याकांड का खुलासा किया है।
आपको बता दें बीते 8 दिन पूर्व यानी 11 मई को 40 वर्षीय रामसजीवन को उनकी पत्नी फूलमती ने अपने प्रेमी व उसके साथियों संग मिल कर गला दबाकर व ईट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था, जानकारी के मुताबिक म्रतक की पत्नी के चाल चलन ठीक ना होने के चलते अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था जिसके कारण म्रतक पत्नी व बच्चो से अलग गांव के दूसरे मकान में रहता था और म्रतक की पत्नी के घर अक्सर बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता था जिसको लेकर म्रतक ने कई बार इस बात का विरोध किया कि घर मे जवान लड़कियां है ऐसा मत करो जिससे बदनामी हो पर म्रतक की पत्नी इस हरकत से बाज़ नही आई इन सब बातों को लेकर म्रतक की पत्नी ने कल्याण नामक युवक जिनका घर मे आना जाना लगा रहता है उससे पूरी बात बताई और हत्या की साजिश रचते हुए सूरज रावत, सतीश, व नीरज संग मिलकर देर रात घर के अंदर राम सजीवन की गला दबाकर हत्या कर दी और गांव के बाहर लगभग 100 मीटर की दूरी पर शव को सड़क पर डाल दिया और भड़ास निकालने के लिए कलयुगी पत्नी ने ईट से म्रतक के चेहरे पर कई वार करके कूंच दिया था, तो वही आज गोसाईगंज पुलिस ने इस मामले से पर्दा हटा दिया है और कलयुगी पत्नी सहित हत्या में शामिल 4 अन्य हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |