उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस लाइन में बने कोविड केयर सेंटर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कोविड केयर सेंटर की स्थापना
प्रदेश के 66 जिलों में स्थित पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. खास बात यह है पुलिस ने इसके लिए खुद इंतजाम किए हैं. इसके अलावा जिन ग्रामीण जनपदों में पुलिस लाइन नहीं है उसके स्थान पर दूसरे अस्पताल और स्टेडियमों में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई हैकुल 2993 बेड हैं उपलब्ध
यूपी के सभी जनपदों में स्थित पुलिस के कोविड केयर सेंटर में कुल 2993 बेड उपलब्ध हैं. पीएससी की कुल 34 वाहनियों में कॉविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सख्त निर्देश हैं कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती से लगाम लगाएं. साथ ही एनएसए जैसी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।
सभी जिलों में तैनात किए गए नोडल अधिकारी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने एसीएस/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के 59 अफसरों को 75 जिलों में वरिष्ठ नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. ये सभी नोडल अधिकारी एक हफ्ते संबंधित जिले में प्रवास करेंगे. जिले में प्रवास के दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम, सीएचसी और पीएचसी में ऑक्सिजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण कर उसकी समीक्षा करेंगे. एक हफ्ते बाद वापस आकर शासन को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |