07/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कि कोरोना से मौत की खबर का एम्स ने किया खंडन, मौत की खबर अफवाह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कि कोरोना से मौत की खबर का एम्स ने किया खंडन, मौत की खबर अफवाह

  • कोरोना से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत मामले में प्रशासन ने किया इनकार, मौत की खबर अफवाह

  • अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कि कोरोना से मौत की खबर का एम्स ने किया खंडन, मौत की खबर अफवाह

आपको बता दें कि शुक्रवार शाम से ही सोशल मीडिया पर और कई प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल से लेकर अलग-अलग एजेंसियों पर यह खबर प्रकाशित होने लगे कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोनावायरस होने के बाद मौत हो गई है। जिसका एम्स प्रशासन ने खंडन करते हुए बताया है कि उनका इलाज अभी चल रहा है और वहां कोविड-19 से संक्रमित हैं।

बताया गया कि एक प्रतिष्ठित एफएम रेडियो चैनल पर इस खबर को प्रकाशित किया गया था कि कोरोना से पीड़ित अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तिहाड़ जेल के अंदर तबीयत खराब हो जाने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। जिसको देखते हुए सोशल मीडिया पर भी जमकर अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत की खबर वायरल होने लगी। जिसको देखते हुए एम्स प्रशासन में आगे आकर कहां है कि अभी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के मौत नहीं हुई है, वह जिंदा है, और उनका इलाज चल रहा है।
यही नहीं ट्विटर के ऊपर ए एन आई न्यूज़ एजेंसी ट्वीट करते हुए कोरोना से संक्रमित से हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत मामले का खंडन किया है। बरहाल तिहाड़ जेल में बंद और ऐम्स में इलाज करा रहे छोटा राजन के ऊपर 70 से अधिक हत्या और फिरौती जैसे गंभीर अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
भले ही मीडिया में चल रही खबर की अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद एम्स में चल रहे इलाज के दौरान मौत हो गई मामले में एम्स प्रशासन ने आगे आते हुए बता दिया हो कि या खबर फेक है और छोटा राजन जिंदा है। जिनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। दर्जनों अपराध करने के बाद इंडोनेशिया फरार हो गए अंडरवर्ल्ड डॉन को बताया जा रहा है कि पुलिस भारत लाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद करके रखी हुई थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!