ASI पर ‘गुंडागर्दी’ का आरोप: दुकान से जबरन सामान लेने व गाली-गलौच करने की थाने पहुंची शिकायत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
ASI पर ‘गुंडागर्दी’ का आरोप: दुकान से जबरन सामान लेने व गाली-गलौच करने की थाने पहुंची शिकायत
जालंधर में तैनात एक सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) पर इलाके के लोगों ने दुकान से जबरन सामान ले जाने व गाली-गलौच करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत भी दी है। इसके बावजूद अफसर खाकी वर्दीधारी भाई को बचाने में जुटे हैं। ASI की करतूत का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी उस पर रेहड़ी वाले का सामान उठाने के भी आरोप लग चुके हैं। तब पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय समझौता करा दिया। हालांकि खाकी की छवि खराब कर रहे ASI के खिलाफ कार्रवाई न करने से बड़े अफसर भी सवालों के घेरे में हैं। ASI ने आरोपों को गलत करार दिया है।
अशोक नगर के जसजीत सिंह ने बताया कि PAP में तैनात ASI रछपाल सिंह शराब पीकर उसके घर व दुकान के आगे गाली-गलौच करता है। उनसे रुपए मांगता है। जान से मारने की धमकी देकर नशे के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। वह अपनी पुलिसगीरी का रौब दिखाते हुए दुकान के भीतर से खुद ही सामान उठाकर ले जाता है।हर रोज वह उनको परेशान करता है। करीब 2 साल पहले भी इस बारे में कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन 1 में शिकायत दी थी।
इस बारे में PAP में तैनात ASI रछपाल सिंह ने कहा कि उस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। करीब दो साल पहले उसने भी शिकायत करने वाले नजदीक दुकान खोली थी। इस वजह से वो रंजिश रखता है। वह पुलिस की नौकरी में था, इसलिए बाद में अपनी दुकान बंद कर दी। इसके बावजूद जसजीत उसके खिलाफ झूठी शिकायत कर रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |