18/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

बिहार में पिछले 24 घंटे में 7870 नए मरीज, इन 27 जिलों में कोरोना खतरनाक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बिहार में पिछले 24 घंटे में 7870 नए मरीज, इन 27 जिलों में कोरोना खतरनाक

पटना,बिहार में Corona का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।इसके साथ हैं कोरोना मरीजों की आंकड़ों में प्रतिदिन एक नई रिकार्ड तोड़ संक्रमण जारी है।

गत शनिवार को बिहार में एक बार फिर से हजार का आंकड़ा पार करते हुए 7,870 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार में कोरोना लगातार बढ़ रही है और हालात बेकाबू हैं।

सूबे में शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड 7,870 आंकड़ा दर्ज किया गया है।

बिहार के जिलों की स्थिति पर नजर डालें तो बिहार कक राजधानी पटना में सबसे अधिक 1,998, गया में 610, मुजफ्फरपुर में 541 एवं भागलपुर में 322 में ने कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। वहीं सूबे में शनिवार को एक लाख 555 कोरोना सैंपल की जांच की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार में ऑक्सीजन की उपलब्धता घाट रही है जिसके कारण इसकी उपलब्धता पर निगरानी बनाये रखने के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।

इसका नेतृत्व विभाग के विशेष सचिव अरविंदर सिंह करेंगे। निगरानी करने के लिए उनके टीम में उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, राज्य औषधि महानियंत्रक एवं स्टेट कंसलटेंट खालिद अरशद को शामिल किया गया है।

बिहार के इन 27 ज़िलों में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले।

1.राजधानी पटना में बाकी जिलों के अपेक्षा सबसे ज्यादा 1898 स
पॉजिटिव पाए गए हैं।

2.उसके बाद गया में 610 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

3.मुजफ्फरपुर कोरोना के मामले में तीसरे नंबर पर है जहां 541 कोरोना मरीज मिले हैं।

4.बेगूसराय में 326 कोरोना मरीज मिले।

5.भागलपुर में 322

6.औरंगाबाद में 215

7.सारण में 256,

8.सहरसा में 247,

9.मुंगेर में 255,

10.पश्चिम चंपारण में 269,

11.भोजपुर में 138

12.बक्सर में 100

13.पूर्वी चंपारण में 149

14.गोपालगंज में 147,

15.जहानाबाद में 186,

16.रोहतास में 188,

17.सीवान में 188,

18.लखीसराय में 102,

19.मधेपुरा में 110,

20.मधुबनी में 127,

21.नालंदा में 109,

22.नवादा में 115,

23.पूर्णिया में 153,

24.समस्तीपुर में 142,

25.शेखपुरा में 103

26.जमुई में 103,

26.वैशाली में 167

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!