18/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

कानपुर नगर: जिले में 7 दिन में कोरोना की रफ़्तार हुई दुगनी, 11 से 17 अप्रैल के बीच ऐसे बढ़ा कोरोना संक्रमण की रफ़्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कानपुर नगर: जिले में 7 दिन में कोरोना की रफ़्तार हुई दुगनी, 11 से 17 अप्रैल के बीच ऐसे बढ़ा कोरोना संक्रमण की रफ़्तार

कानपुर नगर, 18 अप्रैल 2021. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार एक हफ्ते में दुगनी हो गयी. 11 अप्रैल को एक दिन में कोरोना संक्रमित 917 मरीज मिले थे, वहीँ 17 अप्रैल को एक दिन में 1977 मरीज मिले. ये जिले के सीएमओ कार्यालय जारी किया हुआ आंकड़ा है. हांलाकि इस टीकाकरण महाकुम्भ के दौरान शहर के कितने लोगों को टीका लगा इस आंकड़े को स्वाथ्य विभाग ने नहीं जारी किया।

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
People in covid center

आपको बताते चले कि 18 अप्रैल को शहर में केवल दो जगह ही वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमे उर्सला हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज शामिल है. वैसे 11 अप्रैल को शुरू हुए वैक्सीनेशन महाकुम्भ के दौरान शहर के कई अस्पतालों में वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था. अब ये सेंटर महाकुम्भ के ख़त्म होने पर बंद किये गए या फिर वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से बंद किये गए इसकी भी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दी।

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
Teekaakaran

11 अप्रैल को 917

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
2021-04-11

12 अप्रैल को 825  

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
2021-04-12

13 अप्रैल को 1274

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
2021-04-13-

14 अप्रैल को 1215

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
2021-04-14

15 अप्रैल को 1290

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
2021-04-15

16 अप्रैल को 1513

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
2021-04-16

17 अप्रैल को 1977

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
2021-04-17

वैसे भी शहर में फैलते वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच कोविड वैक्सीन की ब्लैक मार्केटिंग की बात निकल कर सामने आई. जिसका खुलासा लखनऊ व कानपुर की आर्मी इनटेलीजेंस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 265 कोविड वैक्सीन बरामद हुई. डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि बाबू पुरवा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए मोहन सोनी, प्रशांत शुक्ला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि सचिन कुमार हरियाणा का रहने वाला है।

Corona doubled in 11 and 17 April in Kanpur
Injection

उधर बेकाबू हो रहे कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही आम जनता को जागरूक भी किया. एसीपी ईस्ट विनोद सिंह की अगुवाई में पुलिस बल बड़े चौराहे पर राहगीरों के मास्क चेक करने साथ लोगो से हाथों को सैनेटाइज करने की अपील की. लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है बेवजह सड़कों पर ना निकले. मास्क जरूर पहने और दो गज की दूरी मेंटेन करे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!