लखनऊ: PGI इलाके के होटल मे मिला प्रेमी युगल का शव-फैली सनसनी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
थाना पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना रायबरेली रोड स्थित बीते मंगलवार की रात 12 बजे ओयो होटल स्क्वायर होम सेक्टर 10 सी में प्रेमी युगल के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले होटल में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं होटल के मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे दोनों उनके होटल में आए थे,और कहा था कि रात 9 बजे खाने का आर्डर देंगे।लेकिन जब उनको फोन किया गया तो जवाब नहीं मिला,जब कमरे पर दस्तक दी तब भी जवाब नहीं आया।उसके बाद करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने आलाधिकारियों को सूचना देकर कमरे को खोलवाया तो लड़की विस्तार पर मृतक पड़ी थी और लड़का फंखे के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने दोनो के शवो को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।और पुलिस जॉच पड़ताल मे जुट गई । वही दूसरे दिन बुधवार को एसीपी कैंट अर्चना सिंह भी मौके पर पहुच कर होटल मैनेजर से पूछताछ की।
मिली जानकारी के मुताबिक जांच पड़ताल में कमरे में मिले आधार कार्ड से दोनो की पहचान हो गई है।
युवती दिव्या कनौजिया,निवासी मानक नगर लखनऊ का शव बेड पर मिला।
वहीं शुभम वर्मा निवासी रजनी खंड शारदा नगर का शव पंखे के सहारे लटका हुआ था।
अभी तक की पड़ताल में युवक द्वारा युवती की हत्या कर आत्महत्या की आशंका पुलिस काम कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसीपी कैण्ट अर्चना सिंह ने बताया कि अभी जॉच की जा रही अभी कुछ कहना उचित नही है पोस्टमार्टम रोपर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |