लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर चौक पुलिस दिखी पूरी तरह एक्टिव।
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर चौक पुलिस दिखी पूरी तरह एक्टिव।
डीसीपी वेस्ट देवेश कुमार पांडेय व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के सख्त आदेश पर चौकी प्रभारी नक्खास श्रवण चंद्र सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान व किया नक्खास क्षेत्र में पैदल गस्त।कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन न करने वाले लोगो के लिए चौक पुलिस हुई सख्त । तेज तर्रार इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एस आई श्रवण चंद्र सिंह ने भारी पुलिस टीम के साथ चलाया नक्खास बाजार में बिना माक्स वालो के विरुद्ध चेकिंग अभियान नक्खास चौकी प्रभारी एस आई श्रवण चंद्र सिंह ने भीड़भाड़ वाले एरिये में माक्स व वाहन चेकिंग अभियान । एस आई श्रवण चंद्र सिंह ने लोगो को माक्स लगा कर चलने के लिए दिया सख्त आदेश व काटे कई चालान । इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह का कहना चौक क्षेत्र में बिना माक्स लगा कर निकलने वालो कि अब खैर नही । कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेशो का सख्ती से पालन करवा रहे चौक कोतवाल।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |