22/01/2025

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

 अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

दिल्ली-कोलकाता आरजी कर अस्पताल से जुड़ा मामला,मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई ,3 जजों की पीठ करेगी मामले की सुनवाई ,CJI संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली है पीठ,पीड़िता के माता-पिता की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई

प्रयागराज-प्रयागराज महाकुंभ में आज होगी कैबिनेट की बैठक,योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया,अरैल के त्रिवेणी संकुल में आज होगी कैबिनेट बैठक,बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम,पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी,त्रिवेणी की पावन धारा में मंत्रिमंडल के साथ करेंगे स्नान,2019 कुम्भ में भी पूरी कैबिनेट संग लगाई थी डुबकी

लखनऊ-महाकुंभ को भेजे गए 1542 मुख्य आरक्षी,वीवीआईपी मूवमेंट, अमृत स्नान को देखते हुए फैसला,राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी आएंगे,अगले दो हफ्ते में होना है सभी का आगमन ,दो अमृत स्नान पर्व के दृष्टिगत मुख्य आरक्षियों की तैनाती,सभी मुख्य आरक्षी 22 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक रहेंगे,डीजीपी मुख्यालय का आदेश महाकुंभ क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे

दिल्ली-उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी आज करेंगे चुनाव प्रचार,दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत,आज सुबह 10 बजे वजीरपुर में CM धामी की रोड शो,BJP प्रत्याशी पूनम शर्मा के पक्ष में करेंगे रोड शो,शाम को 6 बजे करावल नगर में CM धामी की जनसभा,बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में जनसभा करेंगे

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,गोरखपुर जिले के दौरे पर हैं सीएम योगी,आज दौरे के तीसरे दिन पूजा अर्चना,गौसेवा करेंगे,आज सुबह CM जनता दर्शन कार्यक्रम लगाएंगे,जनता दर्शन के बाद प्रयागराज जाएंगे CM योगी ,सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक,दोपहर 1.05 बजे से अरैल के त्रिवेणी संकुल में बैठक,बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम,पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी

दिल्ली-राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की आज महासभा,पहली जनसभा अंबेडकर नगर विधानसभा में होगी,दोपहर 3 बजे डेस्पैंसरी के सामने पार्किंग चौक में सभा,दूसरी जनसभा शाम 4.30 बजे तुगलकाबाद विधानसभा में,शाम 6 बजे बदरपुर विधानसभा में भी होगी जनसभा

दिल्ली-आप दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय की जनसभा,शाम 6 बजे सीमापुरी, सुभाष पार्क में जनसभा,शाम 7 बजे पुरानी पुलिस चौकी 33 फुटा में जनसभा

दिल्ली-आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा आज करेंगे पदयात्रा ,दोपहर 1 बजे कृष्णानगर, गीता कॉलोनी में पदयात्रा,दोपहर 3 बजे से कृष्णानगर, सोम बाजार चौक में यात्रा

देहरादून,12 पेटी अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,नगर निकाय चुनाव के लिये जा रही थी अवैध शराब,तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने किया सीज,पुलिस और CIU टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्रवाई,कार चालक राजकुमार धीमान निवासी पिट्ठू वाला है आरोपी

सुल्तानपुर -एसपी सुल्तानपुर कुंवर अनुपम सिंह की बड़ी कार्रवाई,दो दिनों में 50 अपराधियों का किया गया चालान,विभिन्न थानाक्षेत्र में 129 BNSS मिनी गुंडा एक्ट में एक्शन,एसपी की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप

कन्नौज -एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर झंडा लगाने का मामला,घटना को अंजाम देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार ,माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर भेजा गया जेल ,झंडा लगाने का वीडियो हुआ था वायरल ,सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा क्रासिंग से गिरफ्तार हुआ

कन्नौज -7 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा,जानलेवा हमला करने वाले को 10 साल सश्रम कारावास,एडीजे सेकेण्ड ने 10 हजार जुर्माने की सजा,सदर कोतवाली क्षेत्र के काजीटोला का है अभियुक्त मुनीश,साल 2018 में क्षेत्र के ही युवक पर किया था हमला

महराजगंज-पशु तस्कर और पुलिस के बीच बड़ी मुठभेड़,तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की JCB प्लान,मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने बिछाई जाल,पुलिसकर्मियों ने चार मवेशियों को मुक्त कराया,मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी हुए चोटिल, तस्कर घायल,भिटौली थाना क्षेत्र के भैसा पुल के करीब हुई मुठभेड़

बहराइच-पत्नी के ना आने से नाराज़ पति ने उठाया आत्मघाती कदम,खुद पर ज्वलशील प्रदार्थ डालकर लगाई आग,आग लगने से बुरी तरह झुलसा युवक,गंभीर हालत में उपचार के लिए कराया गया भर्ती,बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा युवक का इलाज,कोतवाली नगर इलाके के नज़ीरपुरा का निवासी है साने हैदर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!