प्रशासन बना मूकदर्शक

जरवल,बहराइच। लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुडवा गांव के निकट रेलवे लाइन के ऊपर बने पुल के उपर लगभग एक फिट पुल धंस कर गड्ढा बन गया है जिससे कभी भी गम्भीर दुर्घटना घट सकती है लेकिन जिम्मेदार मौन हैं । वहीं एक सप्ताह के भीतर ठीक ना होने पर समाजवादी पार्टी ने धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

जरवलरोड स्थित ओवरब्रिज के बीच में ऊपर का लगभग एक फिट हिस्सा धंस गया है जिससे पुल में गड्ढा होने से बारिश का पानी जा रहा है,जिसके चलते पानी के साथ-साथ भराई की हुई मिट्टी भी बह रही है । वहीं जानकारों का कहना है कि जल्द ही पुल का मरम्मत नही कराया गया तो गम्भीर दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है । बताते चलें कि इससे पूर्व भी तीन बार पुल के छतिग्रस्त होने के चलते आवागमन बन्द हो चुका है । जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा था । इस पुल का उद्घाटन 28  अगस्त 2018 को हुआ था 60करोड की लागत से बने पुल के निर्माण होने से बहराइच की ओर जाने वाले वाहन को काफी सहूलियत हुई थी । पुल का निर्माण एनएचएआई की देखभाल मे पीएनसी निर्माण कम्पनी द्वारा कराया गया था । पुल बनने से अब तक पुल के चार बार टूटने से इसके गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे है । वहीं समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अवधेश वर्मा ने कहा है कि तीन साल में ये पुल 5वीं बार टूटा है । एक सप्ताह के अन्दर अगर पुल को सही कर चलने लायक नही बनाया गया  तो भाजपा सरकार के भष्टाचार को उजागर करते हुए पुल पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।