Written by
लखनऊ-अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशाशन अलर्ट, मस्जिदों में 5 लोग ही अदा कर पाए अलविदा जुमा की नमाज, कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते 5 लोगो को नमाज की मिली इजाज़त, मस्जिदों में पसरा सन्नाटा
रमजान के आखरी जुमा में मस्जिदों में रहती थी भीड़, इस बार महामारी के चलते मस्जिदों में दिखा सन्नाटा, शहर की मस्जिदों के बाहर पुलिस की गई मुस्तैद, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया भी पहुचे पुराने लखनऊ, पीयूष मोर्डिया ने अलविदा जुमा से पहले बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद पहुँचकर लिया जायजा, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने बताया कि यह पुलिस बल सिर्फ और सिर्फ एतिहात के तौर पर लगाई गई, जॉइंट कमिश्नर के साथ एडीसीपी पश्चिमी, एसीपी चौक व थाना प्रभारियों सहित पुलिस बल रहा मौजूद।








