
Written by
Bureau Report
पंजाब के हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कार्ड: मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कार्ड जारी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस योजना के तहत बिना किसी आय सीमा या शर्त के नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
योजना की मुख्य बातें
- राज्य के 900 से अधिक सरकारी व निजी अस्पताल योजना में शामिल
- घुटने की सर्जरी से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों तक का इलाज निशुल्क
- मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर स्वस्थ होकर घर लौटने तक का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी
- इलाज में दवाइयों का खर्च भी शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पंजाब का कोई भी नागरिक इलाज के अभाव में परेशान न हो।









