Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अब बिना SIM नहीं चलेंगे WhatsApp, Telegram और Snapchat: केंद्र सरकार ने बनाए नए नियम, 90 दिन में होंगे लागू

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Bureau Report

अब बिना SIM नहीं चलेंगे WhatsApp, Telegram और Snapchat: केंद्र सरकार ने बनाए नए नियम, 90 दिन में होंगे लागू

केंद्र सरकार ने साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने और बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए मैसेजिंग ऐप्स पर बड़ा फैसला लिया है। अब WhatsApp, Telegram, Signal, Arattai और Snapchat जैसे सभी लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बिना सक्रिय SIM के नहीं चल सकेंगे। नया नियम अगले 90 दिनों में पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

सरकार ने इन ऐप्स के लिए SIM-बाइंडिंग सिस्टम अनिवार्य कर दिया है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ बैंकिंग और UPI ऐप्स में लागू थी, जहां SIM निष्क्रिय होने पर उपयोगकर्ता ऐप में लॉगइन नहीं कर पाते। लेकिन अब मैसेजिंग ऐप्स को भी इसी नियम के दायरे में लाया जा रहा है। यह व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है ताकि फर्जी नंबर, नकली पहचान और इंटरनेट आधारित धोखाधड़ी को रोका जा सके।

Advertisement Box

नए नियम के तहत, उपयोगकर्ता जिस फोन में मैसेजिंग ऐप चलाएंगे, उसी फोन में सम्बंधित SIM होना अनिवार्य होगा। यानी एक मोबाइल के SIM से दूसरे डिवाइस पर ऐप चलाने की सुविधा सीमित हो जाएगी। सबसे बड़ा असर WhatsApp Web और Desktop पर पड़ेगा, जहां अब 6 घंटे से अधिक समय तक ऐप सक्रिय नहीं रहेगा और ऑटोमेटिक लॉगआउट हो जाएगा।

सरकार का मानना है कि इससे साइबर अपराध में महत्वपूर्ण कमी आएगी। कई ठग फर्जी या निष्क्रिय SIM का उपयोग करके वाट्सऐप और टेलीग्राम पर खाते बनाकर ठगी को अंजाम देते हैं। अब SIM-बाइंडिंग से उनकी पहचान और लोकेशन को ट्रेस करना आसान होगा।

हालांकि नए नियम से आम यूजर्स पर भी थोड़ा असर पड़ेगा। SIM को सक्रिय रखने के लिए नियमित रिचार्ज करना होगा। वहीं, जिन लोगों के कई डिवाइस हैं, उन्हें प्रत्येक डिवाइस के लिए संबंधित SIM की जरूरत पड़ेगी।

इन सख्त कदमों के माध्यम से सरकार का लक्ष्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता बढ़ाना और आम नागरिकों को सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण उपलब्ध कराना है।

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp