27/12/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ-सीएम योगी ने रोजगार सृजन को लेकर बैठक की, रोजगार सृजन को लेकर अफसरों के साथ की बैठक, यूपी में इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ नए रोजगार मिलेंगे-CM, युवाओं को योग्यता के आधार पर उपलब्ध कराएं रोजगार-CM, कौशल के अनुसार समयबद्ध तरीके से रोजगार- सीएम, ज्ञान,तकनीक पर विषय विशेषज्ञ करेंगे विचार विमर्श-CM

लखनऊ-रहमानखेड़ा में बाघ की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, जंगली सुअर के शिकार स्थल पर विशेष टीमें तैनात , रेलवे लाइन पर बाघ की मौजूदगी की सूचना पर अलर्ट, वन्यजीव विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम कर रही सर्वेक्षण

लखनऊ- एलडीए जोन 6 में अवैध कॉलोनी हुई सील, गोलागंज में अवैध निर्माण की प्रमुखता से दिखाई थी ख़बर, मिर्जा मस्जिद के पीछे अवैध कॉलोनी का हुआ है निर्माण, बिना नक्शा पास कराए हो रहा था अवैध निर्माण
LDA मानकों के विपरीत हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, बिल्डर और JE की मदद से हो रहा था अवैध निर्माण, वजीरगंज थाने के गोलागंज में अवैध निर्माण सील

लखनऊ-स्वामित्व योजना में घरौनियों का डिजिटल वितरण कल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM मोदी करेंगे वितरण, 28,839 ग्रामों की 40,92,500 घरौनियों का डिजिटल वितरण, लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ घरौनी वितरित करेंगे, दोपहर 1.30 बजे से 5 केडी सीएम आवास पर कार्यक्रम

लखनऊ-जलकल में PF घोटाले के विरोध में कई संगठन एकजुट , जलकल नियमित आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ का समर्थन, यूपी स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने दिया समर्थन, पत्र लिखकर जीएम जलकल से समाधान की मांग की, जलकल कर्मचारी समस्याओं के निदान की कर रहे है मांग, शीघ्र समस्याओं का निदान न होने पर होगा बड़ा आंदोलन

लखनऊ-लखनऊ के जानकीपुरम में पिटबुल का आतंक, कई स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल ने किया हमला , हमले में कई स्ट्रीट डॉग घायल हुए, हमले का सीसीटीवी भी आया सामने , सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा CCTV, सेक्टर-आई का बताया जा रहा वायरल वीडियो

गोरखपुर-SP जीआरपी संदीप मीना ने किया निरीक्षण, गोरखपुर अनुभाग के भटनी थाने का किया निरीक्षण, महाकुंभ 2025, खिचड़ी मेला के दृष्टिगत किया निरीक्षण, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सुरक्षा को और मुस्तेद करने का दिया निर्देश, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की पूर्ण व्यवस्था- SP

बाराबंकी -पुलिस टीम ने शिवम हत्याकांड का किया खुलासा, क्लास मेट दोस्त ने कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, शिवम की बहन के साथ चल रहा था आरोपी का प्रेम प्रसंग, प्रेम में बाधा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या की, दावत के बहाने बुलाकर पिलाई शराब, फिर की हत्या, दोस्त ने कुल्हाड़ी से हत्याकर शव नहर में फेंका, चार दिन पूर्व नहर के पास खड़ी मिली थी मृतक की बाइक, परिजनों ने हत्या कर शव गायब करने की जताई थी आशंका, आरोपी परिजनों के साथ खुद कर रहा था छात्र शिवम की तलाश, अपर पुलिस अधीक्षक ने सनसनीखेज हत्या का किया खुलासा, मसौली के शहाबपुर नहर पुलिया के पास का मामला

कन्नौज -कार्यक्रम की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, स्वामित्व योजना के तहत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा, 28 ग्राम के 7232 लाभार्थियों को वितरित की जायगी घरौनी, सदर तहसील क्षेत्र के 6 गांव के 1382 लाभार्थियों, छिबरामऊ तहसील के 12 ग्रामो के 3520 लाभार्थी, तिर्वा तहसील के 2330 लाभार्थियों को मिलेगा हक, जिले के तीनो तहसीलों में आयोजित होगा कार्यक्रम

श्रावस्ती -आकांक्षी ब्लॉक डेल्टा रैंकिंग में श्रावस्ती देश में अव्वल, सभी परफॉर्मेंस में श्रावस्ती रहा शीर्ष पर , नीति आयोग ने वीसी के जरिए की घोषणा, सभी जिलाधिकारियों के सामने की घोषणा , आकांक्षी विकास खण्ड के तहत चयनित जमुनहा ब्लॉक , देश के 500 ब्लॉक आकांक्षी ब्लॉक के लिए चिन्हित , उपलब्धि पर भारत सरकार ने 3 करोड़ रुपए का दिया अवार्ड , विकास के 40 इंडिकेटर पर होता है मूल्यांकन

देहरादून-भाजपा की चुनाव समिति की बैठक खत्म, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ढाई घंटे चला मंथन, प्रत्याशियों के चयन को लेकर हुआ विमर्श, बैठक में सभी पूर्व CM, सांसद रहे मौजूद, CM धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया संवाद, कल तक जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!