अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ-21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 15 जून से 7 दिन तक मनाया जाएगा योग सप्ताह, योग के लिए लोगों को किया जाएगा प्रेरित, युवाओं,बच्चों और बुजुर्गों को भी किया जाएगा प्रेरित, योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी थीम पर योग दिवस, लखनऊ के 150 पार्कों में योग दिवस का आयोजन, DM सूर्यपाल गंगवार ने तैयारियों का जायजा लिया।
लखनऊ-अवैध खनन के आरोपियों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी की संपत्तियां ज़ब्त की, ग्लोकल विवि की बिल्डिंग,121 एकड़ ज़मीन ज़ब्त की, ज़ब्त संपत्तियों की कीमत 4400 करोड़ बताई जा रही, ये संपत्तियां अब्दुल वहीद एजुकेशनल ट्रस्ट से संबंधित हैं, ये ट्रस्ट हाजी मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार से जुड़ा।
लखनऊ-ज्वॉइंट डायरेक्टर हेल्थ संदीप गुलाटी का बयान , पुलिस ने चोरी की धारा में दर्ज की FIR- संदीप, लेकिन मेरे घर में हुई है डकैती-डॉ.संदीप गुलाटी , पुलिस डकैती की धारा में दर्ज करे-डॉ.संदीप, पुलिस जल्द आरोपियों को करे गिरफ्तार-डॉ.संदीप, आशियाना थाना क्षेत्र में 5 महिलाओं की वारदात, सीसीटीवी में दिखाई दे रही घर में घुसी 5 महिलाएं।
उन्नाव-प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या से हड़कंप, प्रेमिका के भाई ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत , सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, प्रेमिका के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गंगाघाट कोतवाली के उद्दाखेड़ा गांव का मामला।
मेरठ-अवैध पेट्रोल डीजल,ज्वलनशील पदार्थ के अड्डे में आग, पुट्ठा पेट्रोलियम डिपो से 150 मीटर दूर है घटनास्थल, सूचना पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, STF ने बंद कराया था अवैध पेट्रोल डीजल का गोरखधंधा, थाना परतापुर इलाके के पुट्ठा का मामला।
प्रतापगढ़-दुकानदार और दारोगा में बहस का वीडियो वायरल, फ्री में कोल्ड ड्रिंक न देने पर विवाद का आरोप, न देने पर GST,फूड लाइसेंस, गाड़ी के पेपर मांगे, पेपर मांगने से नाराज दुकानदार ने जताया विरोध, दुकानदार ने CM पोर्टल पर की मामले की शिकायत, पट्टी कोतवाली के पृथ्वीगंज चौकी का मामला।
सुल्तानपुर -मुख्य सचिव DS मिश्रा ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान आलाधिकारियों में मचा रहा हड़कंप, निरीक्षण के दौरान बाधित रही विद्युत आपूर्ति, निरीक्षण के दौरान मीडिया से दूर रहे मुख्य सचिव।
महोबा-संयुक्त निदेशक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं देख भड़के संयुक्त निदेशक, अनाधिकृत कर्मियों के स्वास्थ्य कार्य करने पर हुए नाराज, गैरहाजिर संविदा कर्मी को हटाने के CMS को दिए निर्देश
मरीजों के भोजन की गुणवत्ता की शिकायत पर जताई नाराजगी, चित्रकूट धाम मंडल बांदा के संयुक्त निदेशक हैं आरएम गुप्ता।
ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस की 2 बदमाशों के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में रवि,दीपक नाम के बदमाशों को लगी गोली , पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश अस्पताल पहुंचे, कब्जे से 2 अवैध तमंचे और चोरी की बाइक बरामद , लूट के इरादे से घूम रहे थे दोनों घायल बदमाश, कई लूट और चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम , बिसरख थाना क्षेत्र के 6 प्रतिशत रोड के पास मुठभेड़।
देहरादून-बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि मामले में कार्रवाई, CM धामी ने वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं को निलंबित किया, प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा भी निलंबित हुए, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं को मुख्यालय से संबद्ध कियाकिसी भी तरह की लापरवाही में होगी कठोर कार्रवाई-CM.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |