06/06/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बैठक आज, सभी आला अधिकारियों को सीएम ने तलब किया, सभी अपर मुख्य सचिवों,प्रमुख सचिवों को तलब किया, हर एक विभाग के काम की समीक्षा करेंगे सीएम, बड़े अफसरों को विभागीय कामकाज के ब्यौरे के साथ बुलाया , CM अफसरों को अलग अंदाज में डील करने वाले हैं-सूत्र

लखनऊ- राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बरस रहे बदरा , ,भीषण गर्मी और उमस से लोगों को मिली निजात , हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहाना, अम्बेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में बारिश, आज पूरे दिन बारिश होने का लगाया जा रहा अनुमान।

लखनऊ- मासूम की हत्या, मां का शव फंदे से लटका मिला, 11 साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या की, गांव के बाहर आम के बाग में पड़ा मिला शव, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की, पुलिस की कई पहलुओं पर गहन तफ्तीश जारी है , आज बृहस्पतिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा , लखनऊ के बंथरा के लऊखेड़ा गांव की है पूरी घटना।

लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर मशीनों की होगी जांच, नए टर्मिनल केर निर्माण कार्य में लगी है मशीनें, इसके लिए इंजीनियरों की टीम गठित की गई , जो नियमित तौर पर मशीनों का परीक्षण करेगी, रनवे पर संचालन बाधित होने से विमानों की आवाजाही बंद रही।

लखनऊ- राशन की कालाबाजारी में योगी सरकार का सख्त , जिलापूर्ति अधिकारी समेत कई अधिकारी निलंबित बुलंदशहर जिले में कई अधिकारी निलंबित किए गए, कुल 7 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज , कर्मचारियों व अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई।

लखनऊ- छात्रवृत्ति घोटाला मामले से जुड़ी खबर, हाइजिया कॉलेज के भवनों को ईडी ने किया जब्त, कॉलेज के जब्त भवनों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये, अब तक 41.13 करोड़ रुपये की संपत्तियां हो चुकी है जब्त।

लखनऊ- अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बनाने वालों को पांच साल की सजा, BSNL का कंप्यूटर सिस्टम हैककर लगाया था करोड़ों का चूना, चूना लगाने के आरोपियों को पांच साल की सजा सुनाई गई , साथ ही दो लाख 95 हजार रुपये के जुर्माने भी लगा, एक आरोपी मोहम्मद नायाब साक्ष्य के अभाव में बरी हुआ।

लखनऊ- सीएम योगी आज से करेंगे ‘जनता दर्शन’, चुनाव के बाद पहला जनता दर्शन कार्यक्रम, जनता की समस्याएं सुनेंगे मुख्यमंत्री योगी, अधिकारियों को तत्काल निर्देशित भी करेंगे सीएम, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा समय।

रायबरेली- डॉक्टर की लापरवाही से मासूम बच्ची की हुई मौत, इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रदीप कुमार पर आरोप , पेट दर्द व बुखार से पीड़ित थी मासूम बच्ची , इलाज के नाम पर ही पर्चा बनाने में लगाया- परिजन, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला।

रायबरेली- जनपद में मौसम ने मारी करवट, सुबह से तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू, भीषण गर्मी से लोगों को मिल रही राहत, किसानों को भी बारिश से मिलेगा फायदा, तेज धूप व गर्मी से लोग हो रहे थे बेहाल।

सीतापुर- पिकअप वाहन ने तीन लोगों को रौंदा , बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल , करीब 200 मीटर तक बाइक को खींचा , घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वाहन को जलाया, पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझवाई, शहर कोतवाली के मंडी चौकी क्षेत्र का मामला।

बदायूं- , जमीनी विवाद को लेकर किसान की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से किसान की हत्या की गई , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, बिनावर थाना क्षेत्र के बगुली नगर गांव की घटना।

बदायूं- आंधी-तूफान ने मचाया तांडव, लोगों का हुआ नुकसान , कई मकानों की दीवार गिरने से हुआ लोगों का नुकसान , भयंकर आंधी ने दर्जनों पेड़ उखाड़ दिए, मचाया तांडव , रात के वक्त आई भयंकर आंधी से कई बिजली के पोल टूटे , बदायूं जिले के बिल्सी इलाके में आंधी ने मचाया तांडव।

फतेहपुर- , पेट्रोल पंप के समीप गुमटी में लगी आग, जलती सिगरेट फेंकने से लगी है आग, फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर बुझाई आग, खागा कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल की घटना।

कानपुर- चोरों ने एक घर को बनाया अपना निशाना, कल देर रात चोरों ने घर में घुसकर की चोरी, तीस लाख के जेवर और एक लाख कैश किया चोरी, सचेंडी पुलिस की गस्त की खुली पोल, ADCP व ACP और डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच, सचेंडी थाना क्षेत्र के बिन्नौर गांव की घटना।

फतेहपुर- चेकिंग के दौरान दरोगा ने की मारपीट, सब्जी लेकर लौट रहा था युवक धीरेंद्र प्रताप, हेलमेट न होने से दरोगा काट रहे थे चालान , निवेदन करने पर भड़के दरोगा आलोक तिवारी, युवक संग गाली गलौज कर मारपीट भी की, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शहजादीपुर नहर पुल का मामला।

कासगंज- मौसम का बदला मिजाज, धूल भरी आंधी चली, आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश की शुरुआत, लगातार भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, हवाओं के साथ हो रही बरसात से मौसम हुआ सुहाना।

बरेली-, पुलिस की लूट के आरोपी संग मुठभेड़, 27 मई को आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम, पुलिस द्वारा रोकने पर लुटेरों ने की फायरिंग, घटना में एसआई और सिपाही भी हुए घायल, मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, आरोपी के पास से तमंचा और स्कूटी हुई बरमाद, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर की घटना।

मुजफ्फरनगर- यूपी एसटीएफ और पुलिस ने इनामी किया ढेर, 2 लाख का इनामी बदमाश निलेश राय मारा गया, UP STF व मुजफ्फरनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी था इनामी निलेश, इनामी पर हत्या लूट डकैती व रंगदारी के 16 केस,बदमाश से बाइक, 2 पिस्टल, दर्जनों कारतूस मिले ,रतनपुरी थाना क्षेत्र के इंचौड़ा मार्ग पर हुई मुठभेड़।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!