05/06/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

ललितपुर- विद्युत समस्या से लोगों ने किया चक्का जाम, 48 घंटे इलाइट क्षेत्र की नहीं आ रही बिजली, गर्मी में बिजली विभाग जनता को कर रहा परेशान, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई बीजेपी नेता की नोकझोंक,एक को पकड़ा, सदर कोतवाली क्षेत्र इलाइट चौराहा के पास मामला।

मैनपुरी – भूसे से पकी ईंट को बेचा जा रहा है मार्केट में, भूसे से पकी ईंट की गुणवत्ता होती है खराब, ईंट को पकाने के लिए मध्य प्रदेश से आता भूसा, ईंट भट्ठा स्वामी भूसे से पका कर बेच रहे ईंट, कोयले के रेट में भूसे से पका कर बेच रहे ईंट, कोयले से पकाने में भट्ठा स्वामी की लगती ज़्यादा लागत , मैनपुरी ज़िले सभी भट्ठा स्वामी का मामला।

बुलंदशहर- 5 वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने पुलिस से युवक के खिलाफ की किशायत, पीड़िता की मां ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा, बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, बुलंदशहर की कोतवाली खुर्जा नगर इलाके के गांव का मामला।

मैनपुरी – मांग पूरी की सज़ा पा रहे युवक का वीडियो वायरल , गर्लफ्रेंड की मांग पूरी करने के लिए मांग रहा भीख, युवक तख़्ती पकड़ कर मांग लोगों से मांग रहा भीख, वायरल वीडियो में बाबू नाम का युवक पकड़े है तख्ती, युवक शरीर पर सब्ज़ी की माला लगा कर मांग रहा भीख।

फतेहपुर -SBI फतेहपुर में पाए गए भारी मात्रा में नकली नोट, रिजर्व बैंक के आईपीएस ने दर्ज कराई एफआईआर, रिजर्व बैंक के IPS गहलोत ने दर्ज कराई प्राथमिकी, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों पर FIR, सदर कोतवाली में एफआइआर से बैंक कर्मियों में हड़कंप।

जालौन-हाईवे पर अचानक से आमने सामने आए 2 लोडर, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पलटे दोनों लोडर, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलटे दोनों लोडर, मौके से गुजर रहे राहगीरों ने लोडर चालकों को निकाला बाहर, हादसे में मामूली रूप से घायल हुए दोनों लोडर के चालक, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव के पास हादसा।

अलीगढ़ – पीड़ित दंपति ने दबंगों पर लगाया कब्जा करने का आरोप, दबंगों पर लगाया जबरन दुकान पर कब्जा करने का आरोप, दबंगों ने जबरन दुकान के ताले तोड़कर डाले अपने ताले, नए ताले डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित दंपति का आरोप कोर्ट में चल रहा दुकानों का मामला, थाना गांधी पार्क के इलाके के रामलीला मैदान की घटना।

आगरा – पत्थर फैक्ट्री में काम कर रहे युवकों से मारपीट, काम का वेतन मांगने पर युवकों के साथ मारपीट, पीड़ित की मां ने दबंग युवक के खिलाफ दी तहरीर, युवकों के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, थाना ताजगंज क्षेत्र के मुकुंद विहार का मामला।

इटावा- फांसी के फंदे पर गेस्ट हाउस कर्मचारी का मिला शव, अज्ञात कारणों के चलते युवक की हुई मौत, गेस्ट हाउस के तीसरी मंजिल के कमरे में शव मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,पुलिस जांच में जुटी, थाना बकेवर क्षेत्र के बिजौली की घटना।

फतेहपुर – जमीनी विवाद में 2 पक्षों में चले लाठी डंडे, दोनों पक्ष से कई लोग हुए घायल, दोनो पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच, औग क्षेत्र के जाड़े का पुरवा मजरे अभयपुर का मामला।

दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, मैं INDIA गठबंधन के साथियों का स्वागत करता हूं-खरगे, हम एक साथ, तालमेल और पूरी ताक़त से लड़े- खरगे, जनमत सीधे तौर से पीएम मोदी के खिलाफ है-खरगे, चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था- खरगे, मोदीजी के लिये यह नैतिक हार भी है- खरगे, वो जनमत को नकारने की हर कोशिश करेंगे-खरगे।

दिल्ली-दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, बैठक के बाद इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव का जनादेश मोदी जी के खिलाफ है-खरगे, बीजेपी की घृणा के खिलाफ वोटिंग हुई- खरगे, वो जनादेश को नकारने की कोशिश करेंगे-खरगे, जिन्हें संविधान पर भरोसा वो साथ आएं-खरगे, सही समय पर सही कदम उठाएंगे- खरगे, ‘इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!