31/05/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र न्यूज़

हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर आज से, दाखिले की राह आसान होगी

31मई और एक जून को फार्च्यून पार्क बीबीडी होटल में एजुकेशन फेयर

प्रवेश, स्कॉलरिशप, प्रशस्ति पत्र, लकी ड्रा के जरिए पुरस्कार जीतने के मौके

दोपहर 12:30 बजे एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। उच्च शिक्षा में छात्र कहां प्रवेश लें, कौन सा कोर्स और किस विश्वविद्यालय या कॉलेज का चयन करें, ऐसे सभी सवालों के जवाब हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर 2024 में मिलेंगे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से दो दिवसीय एजुकेशन फेयर 31 मई और एक जून को राणा प्रताप मार्ग स्थित फार्च्यून पार्क, बीबीडी होटल में आयोजित किया गया है। जहां देशभर के नामी कॉलेज और काउंसलर एक छत के नीचे होंगे। यहां प्रवेश पूरी तरह मुफ्त है। कार्यक्रम का उद्घाटन 31 मई को दोपहर 1230 बजे एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे।हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को उच्च शिक्षा की सलाह के साथ ही ऑन द स्पॉट एडमिशन की सुविधा भी मिलेगी।

चुनिन्दा संस्थानों द्वारा आकर्षक स्कॉलरशिप का फायदा भी

इसके साथ ही देश के चुनिन्दा संस्थानों द्वारा आकर्षक स्कॉलरशिप का फायदा भी छात्र उठा सकते हैं। देश के चर्चित कॅरियर काउंसलर छात्रों की राह आसान बनाएंगे।

विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र मिलेगा

छात्र अपनी प्राथमिकताएं बताकर कॅरियर के बारे में जानकारी ले सकेंगे। एजुकेशन फेयर का सबसे खास आकर्षण है कि बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

लकी ड्रा में जीत सकते हैं आकर्षक उपहार

हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर में आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को लकी ड्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहार मिलेंगे। एजुकेशन फेयर में शामिल छात्र-छात्राओं को स्मार्टवॉच, नेकबैण्ड जैसे कई उपहार जीतने का मौका मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इस एजुकेशन फेयर में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है। किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी है।

हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर के खास आकर्षण

● बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्तांक विद्यार्थी पाएंगे प्रशस्ति पत्र

● जाने-माने एक्सपर्ट के द्वारा करियर काउंसलिंग होगी

● ऑन द स्पॉट एडमिशन लेने का मौका भी मिलेगा

● चुनिंदा संस्थानों द्वारा मेधावियों को स्कॉरलशिप दी जाएगी

● विद्यार्थियों के लिए कई तरह के उपहार जीतने का अवसर

ऐसे करें स्टॉल बुक

हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर 2024 में स्टॉल बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है

8887753073

9140525862

9621109666

हमारे सहयोगी

हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर सेंचुरियन डिफेंस अकादमी, श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, बीबीडी यूनिवर्सिटी, एसबीआई, एमिटी यूनिवर्सिटी, इनफिनिटी लर्न, आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, स्ट्डी हाल कॉलेज, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पंजाब नेशनल बैंक, लखनऊ मॉडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं नेशनल पीजी कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

पॉलीटेक्निक इस बार शून्य अंक वालों के लिए प्रवेश नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश नियमों में बदलाव किया गया है। सत्र 2024-25 से प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वाले अभ्यर्थी को किसी भी पॉलीटेक्निक संस्थान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में कम से कम चार अंक लाना अनिवार्य होगा। चार अंक या इससे अधिक वाले ही अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। प्रावधिक शिक्षा परिषद ने प्रवेश परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया है।अभी तक काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए न्यूनतम अर्हता प्रवेश परीक्षा में शामिल होना ही था। नंबर चाहे जितने मिले, प्रवेश परीक्षा में यदि शामिल हैं तो उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिल जाता था और सीटें खाली होने पर शून्य अंक वालों का दाखिला भी हो जाता था। पॉलीटेक्निक के आगामी सत्र से नए प्रवेश नियम लागू किए हैं।प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को कम से कम एक सवाल का सही जवाब देना होगा। प्रवेश परीक्षा में एक सवाल चार अंक का होता है। पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र में प्रवेश के लिए 10 मई तक करीब 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

13 जून से प्रवेश परीक्षा, एक जुलाई को रिजल्ट

पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा 13 से 20 जून तक होगी। ऑनलाइन होने वाली प्रवेश परीक्षा में साढ़े तीन लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। बोर्ड की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा 13 से 18 जून तक होगी। 19 और 20 जून को आरक्षित दिवस के रूप में रखा गया है। 21 से 23 जून के बीच आपत्तियां प्राप्त कर उसका मिलान किया जाएगा। इसके बाद एक जुलाई को इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रुप ए इंजीनियरिंग, ग्रुप ई-1, ई-2 ग्रुप डिप्लोमा इन फार्मेसी के साथ, ए, बी, सी, डी, एफ जी, आई, एच और ग्रुप के की परीक्षाएं ऑनलाइन होगी जबकि ग्रुप एल में दाखिला इंटरव्यू के आधार पर होगा।

मदरसा छात्रों को सुधारगृह भेजा,आयोग नाराज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर, घाटमपुर स्थित एक मदरसे के छात्रों को वेशभूषा के आधार पर हिरासत में रखे जाने और फिर उन्हें बाल सुधारगृह भेजने पर कानपुर रेलवे पुलिस के रवैये पर सख्त नाराजगी जतायी। आयोग ने प्रयागराज डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल नार्थ सेण्ट्रल जोन के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त से कानपुर रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक अमित द्विवेदी और अन्य सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।

ऑडियोलॉजी और स्पीच में पीजी कोर्स

लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आगामी सत्र से दो नए परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। अध्ययन परिषद से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।पुनर्वास विवि के ऑडियोलाजी एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलाजी विभाग में परास्नातक स्तर पर आगामी सत्र से दो नए पाठ्यक्रम आरंभ होंगे। इन दो वर्षीय कार्यक्रम के नाम एमएससी इन ऑडियोलॉजी और एमएससी इन स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी तय किए हैं। दोनों पाठ्यक्रम में 15-15 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। बोर्ड आफ स्टडीज की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी।

पुनर्वास विवि में बाजार के मुताबिक कोर्स

लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। साथ ही इंडस्ट्री की मदद से बीएससी व एमएससी पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इंडस्ट्री ओरिएंटेड रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मॉडल पर सेंटर फॉर इंटरडिसिप्लनरी कंप्यूटेशनल स्टडीज की स्थापना होगी।यह प्रस्तुतिकरण आईटी विभाग के डॉ. दिनेश सिंह ने आगामी तीन व पांच वर्ष की कार्य योजनाओं के लिए दिया। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की आगामी एक, तीन व पांच वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की। डॉ. दिनेश सिंह ने एक वर्षीय कार्ययोजना में फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम और छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट का प्रस्ताव दिया है।

भीषण गर्मी को देखते हुये मदरसों में एक जून से सुबह 6.30 बजे से लगेंगी कक्षाएं

लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में एक जून से सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। मदरसा बोर्ड ने लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुये कक्षाओं के समय में बदलाव किया है। मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया कि गर्मी को देखते हुये बीती एक अप्रैल से मदरसों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। अब इसमें बदलाव किया गया है। वहीं मदरसे के शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी सुबह 11.30 बजे तक मदरसे में उपस्थित रहेंगे।

बेसिक के स्कूलों में समर कैंप का विरोध जारी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गर्मी की छुट्टियों में विश्व पर्यावरण दिवस पर समर कैंप के आयोजन का विरोध जारी है। विभाग की ओर से पांच से 11 जून तक समर कैंप आयोजित करने के आदेश को निरस्त करने के लिए शैक्षिक संगठनों ने बेसिक शिक्षा मंत्री व महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजा है।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने महानिदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि 20 मई से 15 जून तक पूर्व से गर्मी की छुट्टियां घोषित हैं। प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में समर कैंप आयोजित करना अनुकूल नहीं है। इसे स्थगित किया जाए।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि बेसिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप के आयोजन का निर्णय अव्यवहारिक, असामयिक व नियम विरुद्ध है। इस आदेश को स्थगित करें

10 जून से पहले संशोधित कैलेंडर होगा जारी

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद 10 जून से पहले संशोधित कैलेंडर जारी कर देगा। आयोग के सामने निरस्त और स्थगित परीक्षाओं की तारीख तय करने से बड़ी चुनौती जून-जुलाई में प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं की तिथियां तय करना है। निरस्त और स्थगित परीक्षाओं के साथ उनकी मुख्य परीक्षाओं की तारीखों में तालमेल बैठाया जा रहा है। इसको लेकर आयोग में मंथन चल रहा है। एक-दो दिन में निर्णय ले लिया जाएगा।पेपर लीक के चलते आरओ एआरओ की 11 फरवरी को हुई परीक्षा निरस्त हो गई है। इसके बाद 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 22 मार्च को प्रस्तावित स्टाफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक पुरुष-महिला प्रारंभिक परीक्षा, सात अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा, नौ अप्रैल को प्रस्तावित अपर निजी सचिव परीक्षा और 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टाफ नर्स एलोपैथी पुरुष महिला परीक्षा को आयोग ने स्थगित किया है। कैलेंडर के अनुसार आरओ/एआरओ की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में पांच महीने का अंतर था। अभी निरस्त प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि जारी होनी है। ऐसे में स्पष्ट है कि 28 जुलाई को प्रस्तावित इसकी मुख्य परीक्षा की तारीख बदलेगी। इसी तरह सात जुलाई को प्रस्तावित पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा, 19 जून को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा व नौ जून को प्रस्तावित स्टाफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव होना तय है। इन मुख्य परीक्षाओं की तारीख घोषित होने वाली प्रारंभिक तिथियों से दो या तीन महीने आगे जाएंगी।

सचिवालय सेवा के कई अधिकारियों के तबादले

लखनऊ।सचिवालय प्रशासन सेवा के दर्जनभर से अधिक अधिकारियों का गुरुवार को तबादला हो गया।कृषि विभाग के उप सचिव रवींद्र प्रताप सिंह को पशुधन विभाग, गृह विभाग में तैनात अनुभाग अधिकारी शिवदत्त कुमार यादव को इसी विभाग में और प्रशासनिक सुधार की अनुभाग अधिकारी शुभ्रा को इसी विभाग में अनुसचिव बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग के अनुभाग अधिकारी अभिषेक गंगवार को अनु सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गई है। कृषि विभाग में तैनात अनुभाग अधिकारी गुंजन दुबे को यहीं अनु सचिव,कार्मिक विभाग के अनु सचिव रघुवंश प्रताप सिंह को इसी विभाग में उपसचिव के रूप में प्रोन्नत किया गया है।माध्यमिक शिक्षा में तैनात संजय कुमार को उपसचिव पद पर पदोन्नति दी गई है। घनश्याम चतुर्वेदी को उपसचिव बनाया गया है। गृह विभाग के अनु सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह को यहीं उप सचिव बनाया गया है। उपभोक्ता मामले विभाग के उपसचिव राजेंद्र कुमार को इसी विभाग में संयुक्त सचिव पद पर प्रोन्नत किया गया है। पर्यटन विभाग के उप सचिव राजेंद्र प्रसाद को यहीं संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी को इसी विभाग में विशेष सचिव पद पर प्रोन्नत किया गया है।

एसजीपीजीआई में 1152 नये पद सृजन को मंजूरी

मानकों के हिसाब से अभी 1864 पदों की तुलना में 712 पद ही हैं सृजित

लखनऊ। राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के सुपर स्पेशियलिटी और अन्य विभागों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ की कमी जल्द दूर होगी। शासन ने एसजीपीजीआई में 1152 नये पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है। इस संबंध में शासन के विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया।एसजीपीजीआई के सुपर स्पेशियलिटी विभागों व अन्य सहायक विभागों में अभी तय मानकों के हिसाब से स्टाफ नहीं हैं। संस्थान के निदेशक की ओर से इस संबंध में शासन से नये पद सृजन को मंजूरी दिए जाने के लिए पत्राचार किया गया था। शासन ने इसे मंजूरी दे दी है। एसजीपीजीआई में शैक्षणिक संवर्ग के 667, सीनियर रेजीडेंट के 210 और जूनियर रेजीडेंट के 275 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। सृजित पदों के विभागवार आवंटन का अधिकार पीजीआई के निदेशक को दिया गया है।बता दें कि एसजीपीजीआई में 2272 बेड पर मानकों के हिसाब से 128 प्रोफेसर या अतिरिक्त प्रोफेसर होने चाहिए। मगर अभी 56 पद ही सृजित हैं। अब 72 नये पद सृजित होंगे। इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के 273 पद होने चाहिए लेकिन अभी 36 ही हैं। 237 नये पद सृजित होंगे। सहायक प्रोफेसर के 645 पदों की तुलना में सिर्फ 287 ही सृजित हैं। अब 358 नये सृजित होंगे। सीनियर रेजीडेंट के 500 पदों के सापेक्ष 290 ही पद थे। 210 नये पद बढ़ेंगे। इसी तरह जूनियर रेजीडेंट के भी 275 पद बढ़ाए जाएंगे। मानकों के हिसाब से इसके 318 पदों की तुलना में अभी सिर्फ 43 ही स्वीकृत हैं। इस तरह संस्थान में 1152 नये पद सृजित हो सकेंगे। बता दें कि मानकों के अनुरूप फैकल्टी न होने, आधार लिंक्ड अटेंडेंस न लग पाने सहित कई अन्य कारणों से एनएमसी ने प्रदेश के करीब 45 सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना लगाया है।

नेशनल कॉलेज: अब 20 जून तक कर सकेंगे यूजी

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ।नेशनल पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए जारी प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तारीख 31 मई थी।प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की तिथि 20 जून तय कर दी गई है। प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध हैं। कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि ऑफलाइन फॉर्म कॉलेज परिसर से काउंटर नंबर एक से प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी मैथ्स एंड बायो ग्रुप, बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीबीए, बीबीए एमएस, बीवोक बैंकिंग एंड फाइनेंस और बीवोक सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट एंड ई-गवर्नेंस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

काउंटर नंबर छह से मार्कशीट प्राप्त करें

नेशनल कॉलेज में सम सेमेस्टर परीक्षा-2024 के तहत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसमें बीसीए, बीबीए, बीबीए एमएस, बीवोक बैंकिंग एंड फाइनेंस, सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट एंड ई-गवर्नेंस के छठे सेमेस्टर का परिणाम शामिल है। प्राचार्य प्रो. डीके सिंह बताते हैं कि जारी हुए रिजल्ट की मार्कशीट काउंटर नंबर छह से प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी,लड़कियों ने फिर मारी बाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। बोर्ड की इन परीक्षाओं में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। 90.3 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि 86.7 प्रतिशत लड़के पास हुए।बोर्ड के चेयरमैन डा.इफ्तेखार अहमद जावेद ने इन परीक्षाओं में पास होने वाले सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं 88.5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।इन परीक्षाओं में कुल 114723 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 101602 छात्र-छात्राएं पास हुए।सेकेन्ड्री कक्षा की परीक्षा में झांसी के असद खान टॉपर रहे जबकि देवरिया की अफीफा परवीन और लाडली खातून क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर आयीं।सीनियर सेकेण्ड्री की परीक्षा में कन्नौज के मोहम्मद रेहान रजा टॉपर रहे जबकि सीतापुर की गुलिस्तां परवीन और यास्मीन दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।कामिल की परीक्षा में जालौन को मोहम्मद अरयान सिद्दीकी टॉपर हुए और बहराइच की ज़ीनत फातिमा शेख तथा शाहजहांपुर की राबिया बी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।फाजिल की परीक्षा में सीतापुर की गुलफशां पहले स्थान पर, गाजीपुर के अबुओसामा दूसरे व बलरामपुर के मेहताब हुसैन तीसरे स्थान पर रहे।

हीट स्ट्रोक से प्रयागराज में 13 की मौत

48.1 डिग्री के साथ यूपी में कन्नौज सबसे गर्म रहा

लखनऊ। प्रचंड लू और गर्मी की चपेट में चल रहे यूपी को गुरुवार को भी राहत नहीं मिली। सूरज आग उगलता रहा जिसके चलते प्रदेश में अलग-अलग वजहों से 152 और लोगों की जान चली गई। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान कन्नौज में 48.1 और बुलंदशहर में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 9 मई 1978 को बुलंदशहर में दिन का तापमान 48.2 डिग्री दर्ज हुआ था।शाम को मौसम का मिजाज बदला और आगरा,शाहजहांपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में आंधी के साथ आई बारिश ने तपिश से कुछ राहत दी। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को कुछ स्थानों पर लू का प्रकोप रह सकता है। आंधी के भी आसार हैं। पहली,दूसरी व तीसरी जून को भी कई जगह आंधी का अनुमान है।

टीएमयू एग्रीकल्चर के 23 छात्र जाएंगे जर्मनी 

मुरादाबाद। टीएमयू के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंसेस के 23 छात्र-छात्राओं को जर्मनी में प्रशिक्षण का मौका मिला है। वे हॉर्टिकल्चर वर्क प्रोग्राम एट जर्मनी के तहत होफ रोहरकास्टेन और एर्डबीरहोफ ओस्टरलोह फार्म में प्रशिक्षण लेंगे। तीन महीने के इस प्रशिक्षण के लिए उन्हें दो-दो लाख रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। चयनितों में 19 छात्र और 4 छात्राएं हैं। ये छात्र तीन महीने के वर्क वीजा पर पहली जून को जर्मनी के लिए रवाना होंगे। टीएमयू एग्रीकल्चर की इस उपलब्धि पर टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा कि विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करने से हमारे छात्रों की तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान में अद्वितीय बढ़ोतरी होगी। जीवीसी मनीष जैन और एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी नंदिनी जैन ने कहा कि जर्मनी के लिए यह चयन यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

परीक्षा देकर लौट रहे युवक की बुखार से मौत

जसरा, हिसं। चित्रकूट का एक युवक बिहार से प्रतियोगी परीक्षा देकर रोडवेज बस से अपने घर जा रहा था। छात्र की गुरुवार को जसरा पहुंचने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीएचसी जसरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन छात्र की रास्ते में ही मौत हो गई।चित्रकूट जनपद के थाना व गांव रैपुरा निवासी 24 वर्षीय आशीष सिंह पुत्र कमलेश सिंह बिहार में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बहुत दिनों से कर रहा था। परीक्षा की तिथि आने के बाद वह अपने घर रैपुरा से बिहार के लिए परीक्षा देने के लिए गया था। बिहार में परीक्षा देने के बाद उसे बुधवार को बुखार आ गया। उसने बुखार की दवाइयां ली। सुबह जब वह प्रयागराज रोडवेज बस से अपने घर की ओर लौट रहा था तो उसको रास्ते में तेज बुखार आ गया। वहीं रास्ते में बुखार की दवा लेने के बाद वह बस से जब जसरा पहुंचा तो अचानक उसकी तबीयत तेज गर्मी व बुखार से बिगड़ गई तथा वह बेहोश हो गया। बस के परिचालक ने जब इसकी बिगड़ी तबीयत को देखा तो उसे जसरा में उतार दिया तथा सीएचसी जसरा भेजवा दिया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने के चलते रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी की चपेट में आकर एक प्रतिभावान छात्र काल के गाल में समा गया।

असम में एआई शिक्षिका ने सवालों के दिए जवाब 

गुवाहाटी, एजेंसी। तकनीक की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने से क्रांति हुई है। अब यह नई तकनीक शिक्षा जगत को बेहतर बनाएगी।असम के एक निजी स्कूल में पारंपरिक पहनावा ‘मेखला चादर’ और गहनों में सजी संवरी एआई (आर्टिफिशियल इंटलीजेंस) शिक्षिका छात्रों के बीच कक्षा लेने पहुंचीं। छात्रों द्वारा पूछे गए सवाल – हीमोग्लोबिन क्या है, का सही और सटीक जवाब भी दिया। यह जानकारी स्कूल के एक शिक्षक ने दी।स्कूल के प्रवक्ता ने बताया, ‘सिलेबस से पूछे गए सवालों के साथ बाहरी सवालों के भी बिना समय गंवाए एआई शिक्षिका ने उदाहरण और संदर्भ के साथ जवाब दिए। छात्रों के बीच उत्सुकता थी और वे रोबोट से सवालों को पूछने के लिए आतुर थे।उन्होंने कहा कि जिज्ञासु छात्र, रोबोट की विभिन्न गतिविधियों में उत्सुकता से शामिल थे।बच्चों ने रोबोट से हाथ भी मिलाया तथा सीखने की प्रक्रिया मजेदार और आकर्षक रही।एआई शिक्षिका में वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट लगाया गया है, जो पूछे गए सवालों का जवाब देने में मददगार है।रोबोट को नीति आयोग द्वारा शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) परियोजना के तहत मेकरलैब्स एडु-टेक के सहयोग से विकसित किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि निजी स्कूल पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को व्यक्तिपरक तथा अधिक आकर्षक बनाने के लिए रोबोट की क्षमताओं का लाभ उठाने को तत्पर है।

बैंकों में धोखाधड़ी के मामले ढाई गुना तक बढ़े 

मुंबई, एजेंसी। बैंकों से जुड़े धोखाधड़ी के मामले बीते वित्त वर्ष (2023-24) में ढाई गुना से अधिक बढ़कर 36,075 रहे। हालांकि, इस दौरान धोखाधड़ी वाली राशि 46.7 प्रतिशत घटकर 13,930 करोड़ रुपये रही। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान धोखाधड़ी के मामलों की संख्या 36,075 हो गई, जो एक साल पहले 13,564 थी। वहीं, धोखाधड़ी में शामिल राशि 13,930 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 26,127 करोड़ रुपये थी। मूल्य के संदर्भ में पिछले वित्त वर्ष में हुई धोखाधड़ी में शामिल राशि 2022-23 में रिपोर्ट की गई धोखाधड़ी का 94 प्रतिशत है।रिजर्व बैंक रिपोर्ट के अनुसार, संख्या के संदर्भ में धोखाधड़ी मुख्य रूप से कार्ड/ इंटरनेट जैसे डिजिटल भुगतान श्रेणी में हुई।

निजी बैंकों के ग्राहकों के साथ कार्ड के जरिये ठगी

पिछले तीन साल में धोखाधड़ी के मामलों के आकलन से पता चलता है कि निजी क्षेत्र के बैंकों ने सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामलों की सूचना दी। वहीं, धोखाधड़ी में शामिल राशि के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का योगदान पहले की तरह सबसे ज्यादा रहा। छोटी राशि के कार्ड/इंटरनेट धोखाधड़ी के मामले में निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा मामले आये। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी मुख्य रूप से कर्ज श्रेणी में रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!