07/05/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दौला कल,ब्रजेश पाठक का कल लखनऊ,झांसी में कार्यक्रम,सुबह 11 बजे झांसी में आयोजित सम्मेलन में जाएंगे,सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे,शाम 5 बजे लखनऊ के काकोरी में किसान सम्मेलन,शाम 6 बजे लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान जाएंगे,अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे ब्रजेश पाठक।

लखनऊ- लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी फाइनल,चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट तैयार,लखनऊ में 10 प्रत्याशी होंगे आमने सामने,मोहनलालगंज लोकसभा से मैदान में 11 प्रत्याशी,लखनऊ पूर्वी उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में,नामांकन पत्र खारिज होने के बाद फाइनल लिस्ट जारी,नाम वापसी के बाद लखनऊ, मोहनलालगंज सीट के दावेदार फाइनल।

लखनऊ- कार पार्किंग के विवाद के बाद लोगों में आक्रोश,बीजेपी के नेताओं का स्थानीय लोगों ने किया विरोध,जानकीपुरम में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन,दर्जनों की संख्या में महिलाएं, पुरुष,युवा प्रदर्शन में शामिल,कुछ दिन पहले पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद,जानकीपुरम सेक्टर 3 सेंट्रल एकेडमी के पास प्रदर्शन।

लखनऊ- सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने निकाली यात्रा,विधायक द्वारा निकाली गई संकल्प पदयात्रा,लोकसभा प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में निकाली गई यात्रा,संकल्प पदयात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद,बंगला बाजार चौराहे से 2 किमी पैदल यात्रा निकाली गई।

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल सीतापुर,बहराइच दौरा,कल दोपहर 12 बजे सीतापुर के मिश्रिख में जनसभा करेंगे,दोपहर 1.20 बजे सीतापुर के अकसोहा में करेंगे जनसभा,कल दोपहर 2.50 बजे बहराइच में जनसभा को करेंगे संबोधित।

फिरोजाबाद- फिरोजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह का बयान,ठाकुर विश्वदीप सिंह ने अक्षय यादव को बेचारा लड़का बताया,ठाकुर विश्वदीप सिंह राम गोपाल यादव पर किया कटाक्ष ,सपा सरकार में गुंडे खुलेआम सफ़ेद गाड़ी में घूमते थे-विश्वदीप,अखिलेश,राहुल ये एक चुटकुले की तरह हैं- ठाकुर विश्वदीप सिंह ,इस बार का मत प्रतिशत बहुत बढ़ेगा- ठाकुर विश्वदीप सिंह,ये सीट बीजेपी के खाते में ही होगी-ठाकुर विश्वदीप सिंह।

फर्रुखाबाद- कार में जैक लगाकर काम कर रहा मिस्त्री घायल,कार के नीचे जैक लगाकर मिस्त्री कर रहा था ठीक,बोलेरो गाड़ी चालक ने चाबी लगाकर गाड़ी की स्टार्ट,गाड़ी स्टार्ट कर गाड़ी को किया आगे पीछे,गाड़ी के आगे पीछे करने से मिस्त्री के ऊपर चढ़ा पहिया,कार का पहिया चढ़ने से मिस्त्री गंभीर हुआ घायल,मिस्त्री को गंभीर हालत में सीएचसी में कराया भर्ती,कायमगंज क्षेत्र के खान पेट्रोल पंप के पास का मामला।

प्रतापगढ़- कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी पहुंचे प्रतापगढ़,पट्टी विधानसभा में बूथ सम्मेलन में लिया भाग,बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दिया गुरू मंत्र,डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को पक्का मकान दिया-नंदी,मोदी ने महिलाओं को इज्जत घर देकर सम्मान किया-नंदी,गुंडे,माफिया प्रदेश के बाहर या फिर एनकाउंटर हुआ-नंदी,बीजेपी सरकार में देश व प्रदेश का हुआ विकास-नंदी।

गाजियाबाद- साया गोल्ड सोसाइटी में 15 में से 8 पानी के सैंपल फेल,पीने के पानी में फीकल कांटामिनेशन मल मिश्रित पाया गया,पिछले 10 दिनों में सोसाइटी में 762 लोग बीमार हुए हैं,पानी के अंडरग्राउंड,ओवरहेड टैंक की सफाई के निर्देश दिए गए,13 लोग अभी भी हॉस्पिटल में हैं भर्ती,सभी के सैंपल जांच के लिए KGMC लखनऊ भेजे जाएंगे,इंदिरापुरम के साया गोल्ड सोसाइटी के मामला।

फर्रुखाबाद- सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य पर एक और केस दर्ज,नवल किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन के तहत केस,गुड़गांव देवी मंदिर से मऊदरवाजा तक निकाला था जुलूस,20-25 लोगों के साथ वोट मांगने की थी अनुमति,जुलूस में लगभग 2 हजार से 3 हजार लोग हुए थे शामिल,लेखपाल कुलदीप राठौर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।

बस्ती- युवती ने 3 युवकों पर छेड़खानी, दुष्कर्म का लगाया आरोप,थाने पर बैठी रही पीड़िता की नहीं हुई कोई सुनवाई,परिजनों ने लगाया पुलिस पर सुलह करने का आरोप,पुलिस मामले को फर्जी बता कर झाड़ रही है पलड़ा,छावनी क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है पूरा मामला।

फर्रुखाबाद- घर में चोरी करने घुसे 4 चोर,दो नाबालिग चोरों को मकान मालिक ने पकड़ा,दो को रंगे हाथों पकड़ा, दो मौके से हुए फरार,दोनों चोरों के बांधे हाथ पैर की मारपीट,पुलिस ने दोनों चोरों को छुड़ाकर लेकर पहुंची थाने,कमालगंज क्षेत्र के नई बस्ती का मामला।

मऊ- घोसी से बसपा प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान का बयान,मुस्लिम वोटर जा रहा है बीएसपी के साथ- बालकृष्ण,10 वर्ष तक सरकार ने जुमलेबाजी की है- बालकृष्ण,कोई वादे पूरे नहीं किया- प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान,‘5 किलो राशन का मुदा बनाकर भुनाने में लगी सरकार’,पहले 13 रुपए किलो मिलता था राशन- बालकृष्ण।

कानपुर- अखिलेश यादव के कल रमईपुर में जनसभा करेंगे,इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा,कल दोपहर 1.30 बजे रमईपुर पहुंचकर जनसभा करेंगे,अकबरपुर लोकसभा के रमईपुर कस्बे में जनसभा।

बुलंदशहर- कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी पार्टी से निष्कासित,राकेश भाटी 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित,कांग्रेस अनुशासित कमेटी ने निष्कासन की कार्रवाई की,कांग्रेस आला कमान के लिए गलत बयानबाजी का आरोप।

कौशाम्बी- प्रेमिका के घर प्रेमी ने लगाई फांसी,फांसी के फंदे से लटका देख गांव में हड़कंप,मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी,सरायअकिल थाना के कोटिया का मामला।

देहरादून- उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने के मामले में कार्रवाई,आग नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हुई,अल्मोड़ा के रेंज अधिकारी को सम्बद्ध किया गया,रेंज अधिकारी को प्रभागीय कार्यालय स्तर पर सम्बद्ध किया,प्रत्येक चारधाम रूट पर मोबाइल क्रू-टीम तैनात की गई ,आग नियंत्रण के लिए सभी डीएम को 5 करोड़ का बजट आवंटित,अभी तक आग की घटनाओं में 13 लोगों पर एफआईआर,आग की घटनाओं में चार लोगों को किया गया गिरफतार।

दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का ने किया पोस्ट,संजय सिंह ने बहुजन समाज से अपील की,कृपया संविधान की रक्षा के लिए वोट करें-संजय सिंह,बीएसपी अब बीजेपी बन चुकी है- संजय सिंह,बीएसपी का टिकट बीजेपी बांट रही है-संजय सिंह,नया चुनाव निशान है हाथी के सूंड में कमल का फूल-संजय।

दिल्ली- सीबीआई में तैनात डीआईजी स्तर के 5 अधिकारी प्रमोट,5 आईपीएस अधिकारी ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर प्रमोट,प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 2005 बैच के आईपीएस हैं,आईपीएस अधिकारी कई संवेदनशील जांचों को देख रहे हैं,अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!