राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी आज कई वर्षो बाद उत्तर प्रदेश की विधानसभा पहुंचे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी आज कई वर्षो बाद उत्तर प्रदेश की विधानसभा जब पहुंचे तो विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसके बाद श्री मिश्र यहां लगभग एक घंटे से अधिक उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने पूरी विधानसभा का भ्रमण किया और विधानसभा के पुराने स्वरूप को याद करते हुए यहां हुए बदलाव की सराहना की।
इस मौके पर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी ने सभा मंडप, सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के लिए बनाई गयी आधुनिक लाबी, नवीनीकृत गलियारों, सेल्फी प्वाइंट का भी भ्रमण किया। जहॉं पर विधान सभा में स्थापित किए गए महापुरूषों के तैल चित्रों आदि को देखा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को बताया कि 18वीं विधान सभा में कई सदस्य पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर्स, शोध धारक एवं विधि स्नातक सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर आए हैं।
श्री महाना ने राज्यपाल कलराज मिश्र सभा मण्डप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में जो सूचनाएं शासन से अथवा मा0 विधायकों के माध्यम से सदन में आती हैं उन्हंे आनलाइन किया गया है। साथ ही सदन में जो भी कार्यवाही सदन के पटल पर रखी जाती हैे, उनको भी ई-बुक पर आनलाइन संचालित किया जा रहा है। उ0प्र0 विधान सभा पेपरलेस है और यहॉं पर ई-विधान की योजना लागू की जा चुकी है। श्री महाना ने उन्हें यह भी बताया कि विधानसभा में नई व्यवस्थाएं लागू होने के बाद छात्र छात्राएं व्यापारी और विधायकों के परिजन विधानसभा देखने आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं प्रमुख सचिव विधान सभा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |