26/08/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का अफसरों को आदेश, हर जिले में साइबर थाने की स्थापना हो- सीएम, सभी थानों में गठित होगी साइबर सेल- मुख्यमंत्री , थाने से लेकर मुख्यालय तक पुख्ता हो व्यवस्था- CM, जागरूकता से ही साइबर अपराधों से बचाव संभव- CM, इसे स्कूली पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाना जरूरी- CM, थानों को उपलब्ध कराएं सभी जरूरी लॉजिस्टिक- CM.

लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, हम सनातनी हैं हर धर्म को मानते हैं- अजय राय, शॉफ्ट हिन्दू, हार्ड हिन्दू का सवाल नहीं हैं- अजय, अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर बोले अजय राय, भजापा सरकार महिला विरोधी है – अजय राय, कुलदीप सेंगर,चिन्मयानंद को बचाया – अजय राय, भाजपा सरकार की कथनी करनी में अंतर- अजय, ‘मुजफ्फरनगर में बच्चे की पिटाई का मामला गंभीर’, ये BJP की नफरत के बीज का नतीजा है- अजय राय.

लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, मुजफ्फरनगर में शिक्षिका पर कार्रवाई होगी- दानिश,जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई होगी- दानिश,लोकसभा चुनाव को लेकर बोले दानिश आजाद अंसारी, विपक्ष से हम पूरी तरह निपटने के लिए तैयार- दानिश.

लखनऊ- BKT के शिवपुरी गांव में 2 परिवारों में खूनी संघर्ष, मेड़ बंदी को लेकर 2 परिवारों में खूनी संघर्ष , मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने लोहे की रॉड से किया हमला, घायल अवस्था में दोनों पक्ष पहुंचे बीकेटी थाने, दोनों पक्षों ने थाने पर दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी.

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में महिला टीचर की शर्मनाक करतूत, मुस्लिम छात्र को कक्षा के अन्य छात्रों से पिटवाया, स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल, कक्षा के अन्य बच्चे एक-एक कर छात्र को पीट रहे, मंसूरपुर के नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका तृप्ति की करतूत, पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर तृप्ति त्यागी पर केस, IPC की धारा 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज, नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी शिक्षिका तृप्ति त्यागी पर पुलिस ने केस लिखा, तृप्ति त्यागी पर धार्मिक टिप्पणी करने का भी आरोप, पहाड़ा याद नहीं होने पर छात्र की सभी से पिटाई कराई.

गाजियाबाद- G20 सम्मेलन को लेकर गाजियाबाद में तैयरियां तेज,हिंडन एयरपोर्ट पर होंगे कई राष्ट्राध्यक्षों के प्लेन की लैंडिंग, सुरक्षा के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान ले जाया जाएगा,मामले में विभागों के बीच बैठक भी हो चुकी है खत्म,नगर निगम साफ सफाई और लाइटिंग की करेगा व्यवस्था,1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी किये जायेंगे तैनात, शहर में तीन दिनों तक रहेगा रुट डायवर्जन,रोड के गड्ढे भरने की जिम्मेदारी PWD को सौंपी गई,3 सितंबर तक सभी को काम पूरे करने के निर्देश.

मेरठ- BSP के पूर्व सांसद का दूसरा बेटा भी विवादों में , अवैध हथियारों और पैसे की नुमाइश करते दिखा, पूर्व MP का दूसरा बेटा है साकिब शाहिद अखलाक, लग्जरी कार में हिस्ट्रीशीटर के साथ नजर आया साकिब, लिसाड़ीगेट का कुख्यात हिस्ट्रीशहर है अंडा खालिद, पूर्व MP अखलाक फैमिली का शूटर है अंडे खालिद, कार में नोटों की गड्डियां और अवैध हथियार, हाल ही में तीरगीरान कांड में अंडे ने चलाई थी गोली, सोशल मीडिया में साकिब अखलाक का वीडियो वायरल.

हापुड़ – ब्रजघाट चेक पोस्ट पर पुलिस और राहगीरों में नोकझोंक, ब्रजघाट चेक पोस्ट पर वन-वे को लेकर नोकझोंक हुई, किसान नेताओं ने हापुड़ पुलिस का ट्रैफिक रूट किया ध्वस्त, किसान नेताओं,राहगीरों ने बैरियर हटाकर निकाले वाहन, कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किया है रूट डायवर्जन, ब्रजघाट में लगे कई किमी भयंकर जाम पर फूटा गुस्सा, पुलिस के सामने ही बैरियर हटाकर निकाले गए वाहन, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट का मामला.

प्रयागराज- यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर, आयोग की सहायक अध्यापक भर्ती का मामला, परीक्षा 2018 में सफल अभ्यर्थी का चयन रद्द, साल्वर बैठाकर अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में हुआ था सफल, अभ्यर्थी विशाल कुमार पटेल परीक्षा में हुआ था सफल, आयोग ने चयन रद्द कराते हुए दर्ज कराया केस, मामले में सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई एफआईआर, 2018 में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराई गई थी, अभ्यर्थी ने साल्वर को बैठाकर भर्ती परीक्षा पास की थी, नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कराई गई एफआईआर.

सीतापुर- मदुरई में ट्रेन हादसे का मामला, आदर्श नगर निवासी 2 तीर्थ यात्रियों की मौत, शत्रुदमन सिंह, मिथलेश नाम की महिला की मौत, शत्रुदमन अपनी पत्नी सुशीला के साथ गए थे, शिवप्रताप सिंह अपनी पत्नी मिथलेश के साथ गए थे,अशोक प्रजापति पत्नी अल्का के साथ यात्रा पर गए थे, शिवप्रताप और सुशीला का इलाज अस्पताल में चल रहा, नीरज मिश्रा अपनी पत्नी सरोजनी के साथ गए थे, एक ही इलाके के कई लोग तीर्थ यात्रा पर गए थे.

प्रयागराज- प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का मामला,फरार 4 आरोपियों पर दर्ज हुआ एक और केस , शाइस्ता परवीन,जैनब फातिमा,गुड्डू मुस्लिम पर केस , अरमान और साबिर के खिलाफ भी एक और केस , कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर केस दर्ज, पुलिस फरार आरोपियों पर 82 की कार्रवाई कर चुकी है, 24 फरवरी को प्रयागराज में हुआ था हत्याकांड, हत्याकांड के बाद से फरार हैं चारों आरोपी.

फर्रुखाबाद- डेढ़ माह से लगातार गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर ,गंगा नदी का जलस्तर 137.25 मीटर पर पहुंचा , गंगा नदी खतरे के निशान से 15 सेमी बह रही ऊपर,सरकारी आंकड़ों में 116 गांव बाढ़ से प्रभावित ,74 हजार ग्रामीणों की बाढ़ के पानी से बड़ी मुश्किलें, क्षेत्र में बाढ़ के पानी से 2639 हेक्टेयर फसल जलमग्न, बीमारियों से निपटने के लिए लगाई गई एम्बुलेंस , फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलों में बाढ़ का प्रकोप.

श्रावस्ती- करंट की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत, नल से पानी लेने गई महिलाओं की हुई मौत, मोटर में जुड़े तार से नल में उतरा था करंट, नल से पानी लेने गई महिलाओं की करंट से मौत, सिरसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का मामला

सहारनपुर- पानी की टंकी लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, कब्रिस्तान की जगह में खोदा गया है गड्ढा, पुरानी कब्रों से निकली दफ़न मुर्दों की हड्डियां,कब्रिस्तान की जगह में टंकी लगाने का विरोध,ग्राम प्रधान कब्रिस्तान की जगह लगा रहा टंकी,फतेहपुर थाना क्षेत्र के अल्हेडी गांव का मामला.

ललितपुर- ललितपुर में मनरेगा योजना बनी प्रधान,सचिवों का खजाना,एक करोड़ 15 लाख खर्च के बाद गांव में विकास शून्य,स्टीट् लाइट, पेवर विक्र्स,हेंडपम्प रिबोर, मनरेगा सफाई में घोटाला,ग्राम सचिव की चहेती फर्म बाके बिहारी पैसा निकालकर बंदबाट,जांच,कार्रवाई करने वाले भ्रष्टाचार पर कमीशन लेकर मौन, तालबेहट विकास खंड के ग्राम पंचायत बिजरौठा का मामला

झांसी- पानी वाली धर्मशाला में मरने वाली महिला की हुई पहचान,मृतक महिला मास्टर कॉलोनी की बताई जा रही है,महिला कई सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी,मृतक महिला ने मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट ,शहर कोतवाली क्षेत्र के पानी वाली धर्मशाला की घटना.

आगरा- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची की हालत बिगड़ी,बच्चे का आगरा के अस्पताल में चल रहा उपचार, परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत कराई दर्ज,शिकायत के बाद भी नहीं हुई डॉक्टर पर कार्रवाई, बाह के गुमान सिंह पुरा का रहने वाला है पीड़ित

बरेली- दबंग युवक का तमंचे के साथ वीडियो वायरल, तमंचे को बार बार खोल कर लोड कर रहा युवक , दबंगई दिखाने के लिए तमंचा साथ रखता है युवक,लोगो ने मामले की पुलिस से की शिकायत ,प्रेम नगर के वाल्मीकि बस्ती निवासी है युवक

आगरा- रिटायर्ड बैंक कर्मी का गांव के बाहर मिला शव,पीड़ित परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शुक्रवार शाम करीब 8 बजे गया था घर से बाहर,डीसीपी, एसीपी समेत थाने की फोर्स जांच में जुटी, बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा क्षेत्र की घटना

बागपत- नौकरी लगवाने के नाम पर हजारों रुपए हड़पने का आरोप, स्कूल में चपरासी की नौकरी के नाम पर हड़पे रुपए,नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से हड़पे 60 हजार रुपए,पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के इंटर कॉलेज का मामला.

कानपुर- गर्भवती महिला ने बस में बच्ची को दिया जन्म, कानपुर से जहानाबाद जा रही थी प्राइवेट बस, प्राइवेट बस में सवार गर्भवती को हुई थी प्रसव पीड़ा ,मौके पर पहुंची एंबुलेंस से महिला को भेजा अस्पताल,अस्पताल पहुंचने से पहले ही नवजात की हुई मौत, साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ चौराहे का मामला.

हमीरपुर- नकली खाद से लदा ट्रक कृषि विभाग ने किया जब्त, ट्रक में लोड 500 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद, कृषि अधिकारी ने उर्वरक भेजने वाली फर्म पर कराई FIR, कस्बे के विक्रेता,ट्रक चालक पर दर्ज कराई एफआईआर, मौदहा से पकड़ा गया नकली डीएपी खाद से भरा ट्रक.

फर्रुखाबाद- ट्रक से कुचलकर फल विक्रेता की दर्दनाक मौत, मौते पर परिजनों ने लगाया जाम किया हंगामा, ट्रक चालक मंडी गेट पर ट्रक छोड़कर हुआ फरार, कादरीगेट क्षेत्र के पापियापुर गांव का निवासी, कादरीगेट के सातनपुर आलू मंडी गेट का मामला.

सोनभद्र- खेल रहे बच्चों पर मकान का पिलर गिरा, एक बच्चे की मौत, एक बच्चा घायल, परिजनों ने घायल बच्चे को पहुंचाया अस्पताल, घायल बच्चे को जिला अस्पताल किया रेफर, नानी के घर घूमने आए थे दोनों बच्चे, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रंन्नू गांव की घटना.

अयोध्या- तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर नूंह के लिए रवाना, राम जन्मभूमि की मिट्टी लेकर नूंह हुए रवाना, तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर हैं जगतगुरु परमहंस आचार्य, परमहंस आचार्य 28 अगस्त को मेवात के नूंह पहुंचेंगे, नूंह की स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे , हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी देंगे.

बुलंदशहर- बुलंदशहर में कुएं में 3 लोगों की मौत का मामला , सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मदद की घोषणा, इंजन ठीक करने कुएं में उतरे 3 किसानों की हुई थी मौत, खानपुर थाना क्षेत्र के जाडौल गांव का मामला.

नोएडा- नोएडा पुलिस ने 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार , क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे चारों अभियुक्त, सेक्टर 100 में स्तिथ सोसाइटी में लिया था फ्लैट, 55 हज़ार रूपये प्रति माह के किराये पर लिया था फ्लैट, पिछले काफी दिनों से सट्टा लगाने का काम करते थे, 4 लाख कैश और भारी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद, सेक्टर 39 थाना इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई.

प्रयागराज- कामधेनु स्वीट्स के मालिक पर दर्ज हुआ केस , मालिक समेत परिवार के चार सदस्यों पर मुकदमा, 1 करोड़ 8 लाख की उधारी नहीं चुकाने पर केस, जार्ज टाउन थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा, दो साल पहले स्वीट्स के मालिक ने लिए थे रुपए, वापस मांगने पर अब पैसे नहीं लौटा रहा था, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी.

मेरठ- पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बलात्कारी बेटे का मामला, केस दर्ज होने के बाद पुलिस हिरासत में आरोपी, थाने में दर्ज हो रहे पीड़िता के 161 के बयान, मेडिकल परीक्षण के बाद 164 के बयान होंगे, सांसद पुत्र ने होटल में बुलाकर किया युवती से रेप, वेस्ट यूपी का बड़ा मीट कारोबारी है शाहिद अखलाक.

ग्रेटर नोएडा- सोसायटी की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग, आग लगने से आसपास मची अफरातफरी, कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका, दमकल की एक गाड़ी ने आग पर पाया काबू, ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके की घटना.

रायबरेली- ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण, निरीक्षण में 7 मेडिकल स्टोर पर मिली अनियमिताएं, जांच के लिए 10 दवा के सैंपल लिये गए , नशा संबंधित दवाइयों की बिक्री पर लगाई रोक, सभी मेडिकल संचालकों को नोटिस भेज मांगा जवाब , महाराजगंजह-हरचंदपुर क्षेत्र में हुई कार्रवाई.

रायबरेली- ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण, निरीक्षण में 7 मेडिकल स्टोर पर मिली अनियमिताएं, जांच के लिए 10 दवा के सैंपल लिये गए, नशा संबंधित दवाइयों की बिक्री पर लगाई रोक, सभी मेडिकल संचालकों को नोटिस भेज मांगा जवाब, महाराजगंजह-हरचंदपुर क्षेत्र में हुई कार्रवाई.

बलिया- डग्गामार वाहनों में बैठाए जा रहे स्कूली बच्चे, एक टैम्पो में 30 से 25 बच्चों को बैठाया गया, ARTO ने दर्जनों डग्गामार टैम्पो को किया चीज, डग्गामार वाहनों को रोका जाएगा- ARTO.

रायबरेली- चर्चित आदित्य हत्याकांड की सुनवाई स्थानांतरित, हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित, 6 महीने के अंदर मामले के निस्तारण करने के आदेश , मामले में 29 अगस्त को होगी अगली सुनवाई.

आगरा- अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर ट्रॉले पुलिस ने किए सीज, चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की, आगरा की सैया थाना पुलिस ने की कार्रवाई.

सिद्धार्थनगर- करंट की चपेट में आने से बुआ-भतीजे की मौत , पानी की मोटर में करंट उतरने से हुई मौत, इटवा थाना क्षेत्र के गनवारिया पूरब की घटना.

फिरोजाबाद- रिश्तेदारी में आए युवक ने गांव से बाहर लगाई फांसी, अपनी बहन के यहां आया था युवक,पेड़ पर लगाई फांसी, नारखी थाना क्षेत्र के नगला सुंदर गांव की घटना.

अयोध्या- अनियंत्रित कार ने 3 लोगों को मारी टक्कर , साइकिल सवार युवक की मौत,2 लोग घायल , घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, रौनाही क्षेत्र के लखोरी ओवरब्रिज की घटना.

आगरा- रिटायर्ड बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ,थाना बरहन पुलिस मामले की जांच में जुटी

उन्नाव- गंगा का जलस्तर बढ़ने से गांव में घुसा पानी, बाढ़ के पानी में खेलते समय बच्चा डूबा, पानी में डूबने से मासूम की मौके पर हुई मौत,बारासगवर थाना क्षेत्र के लालखेड़ा गांव का मामला.

सहारनपुर- पटाखा फैक्ट्री में धमाके से एक व्यक्ति की हुई मौत, फैक्ट्री में 6 से अधिक मजदूर कर रहे थे काम, गागलहेड़ी क्षेत्र के कैलाशपुर छज्जपुरा का मामला.

देहरादून- कोटद्वार में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित, एक से 10 सितंबर तक प्रस्तावित भर्ती रैली स्थगित, खराब मौसम के चलते लिया गया फैसला, अब 26 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी भर्ती रैली, जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7456874057.

देहरादून- उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके, आज सुबह 10.37 बजे लगे भूकंप के झटके, जमीन के 10 किमी अंदर भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8.

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, वैज्ञानिकों के दर्शन करने गया था – पीएम मोदी, बेंगलुरू में आज वैज्ञानिकों से मिला- पीएम मोदी, लैंडिंग प्वाइंट को शिव शक्ति नाम दिया- पीएम मोदी, चंद्रयान-2 के प्वाइंट को तिरंगा नाम दिया- पीएम, 23 अगस्त अब नेशनल स्पेस डे होगा – पीएम मोदी, विज्ञान में भी ग्लोबल लीडर बनेगा भारत- पीएम मोदी, ‘40 साल में भारत के किसी PM ने ग्रीस की यात्रा की’, जो काम छूट जाते हैं वो मुझे ही करने होते हैं- पीएम, ब्रिक्स में तमाम नेताओं ने चंद्रयान की चर्चा की- PM, हमारी धरती मां, चंदा मामा की बहन – पीएम मोदी, रक्षाबंधन की सभी लोगों को बहुत बधाई- पीएम मोदी

दिल्ली- मुजफ्फरनगर में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का मामला,आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मामले में ट्वीट किया, मैंने खुब्बापुर गांव के इरशाद जी से बात की – जयंत,‘बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है की न्याय होगा’,मैंने निवेदन किया कि ऐसी वारदात को भूल जाएं- जयंत, क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है- जयंत चौधरी.

दिल्ली- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, मदुरई में ट्रेन हादसा दुखद – केजरीवाल, मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं- केजरीवाल.

दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, मदुरई में ट्रेन हादसे पर प्रियंका ने दुख जताया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

तमिलनाडु- मदुरई में ट्रेन हादसे का मामला, 63 यात्री प्राइवेट कोच में सफर कर रहे थे, जिसमे हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई ,6 रेलवे अस्पताल, 2 राजाजी अस्पताल में भर्ती , 39 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया जा चुका, अग्निकांड के बाद से 6 यात्री अभी लापता हैं.

तमिलनाडु- मदुरई स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग,10 की मौत, ट्रेन के निजी कोच में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के स्पेशल कोच में आग,स्पेशल कोच में कुछ पैसेंजरों के पास गैस सिलेंडर था,20 से अधिक यात्री झुलसे, अस्पताल में कराया गया भर्ती, तीर्थ यात्रियों को लखनऊ से रामेश्वरम ले जा रही थी ट्रेन, सीतापुर के भसीन ट्रैवेल्स से बुक कराया था स्पेशल कोच, यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी, रेलवे ने 10-10 लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है, यूपी में सीतापुर निवासी शत्रुदमन सिंह , मिथलेश तिवारी की मौत।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!