25/08/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

हरदोई- शाहाबाद थाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर था थाने का कब्जा, अवैध रूप से बने भवन का आधा हिस्सा गिराया गया, कोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया, SDM पूनम भास्कर, तहसीलदार नरेंद्र यादव रहे मौजूद, SHO का आवास, कार्यालय का आधा हिस्सा गिराया गया, हेल्प डेस्क, मुख्य द्वार मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर बना था.

 

मथुरा- भाकियू अराजनैतिक के किसानों ने किया धरना प्रर्दशन,किसान टैंक चौराहे से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे,किसानों ने समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रट का घेराव किया ,किसान नेता मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ धरना प्रर्दशन,अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,कलेक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर किसानों-पुलिस में नोकझोंक.

 

गोरखपुर- जमानत पर चल रहे हत्यारोपी की गुंडई, पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद गुंडई, पेट्रोल के रुपये मांगने पर किया हंगामा, फिल्मी अंदाज में मैनेजर के केबिन में बाइक घुसा दी, 2 साथियों समेत डंडे से हमला कर सिर फोड़ा, घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, केस दर्ज पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, बाँसगांव के सरबसी पेट्रोल पंप का मामला.

 

मुरादाबाद- नगर पंचायत के जंगलों से काटे गए हरे पेड़, वन विभाग की अनुमति के बिना काटे गए पेड़, अज्ञात लोगों ने बड़ी संख्या में काटे हरे पेड़, ट्रैक्टरों से कटे पेड़ ले जाते समय हुई जानकारी, ग्रामीणो ने वन विभाग,अफसरों को दी जानकारी, मौके पर पहुंची वन विभाग और प्रशासन की टीम, सिविल लाइन के अगवानपुर पंचायत की घटना.

 

रायबरेली- इलाज कराने आए दबंगों ने सीएचसी में की तोड़फोड़, सीएचसी में तोड़फोड़ की और सरकारी दस्तावेज फाड़े, बेखौफ दबंगों की गुंडई की वीडियो भी आया सामने, डॉ आर के तिवारी ने लालगंज कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी 4 लोगों को हिरासत में भी लिया, लालगंज सीएससी अस्पताल परिसर का मामला.

 

सुल्तानपुर- पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो अवैध तमंचा और करीब 90 कारतूस बरामद, 315 ग्राम स्मैक भी बरामद,हत्या की फिराक में थे, ग्राम प्रधान की हत्या की साजिश रच रहे थे बदमाश, दोनो बदमाशों पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज, जयसिंहपुर के मियागंज नहर गंगेव गांव के पास हुई गिरफ्तारी.

 

ललितपुर- तेज ध्वनि वाली साइलेंसर बुलेट गाड़ियों पर कार्रवाई,शासन के निर्देश के बाद पुलिस ने दिखाई सख्ती,जाति लिखें वाहनों से पुलिस ने हटवाई पट्टियां ,एक दिन में तीन लाख रूपए के काटे गए चालान,तेज़ ध्वनि और मॉडिफाइड बाइकों का काटा चालान,एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई.

 

मेरठ- चोरी करने पहुंचे बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाया, 2 बाइक,एक पिकअप वाहन छोड़ भागे बदमाश, मौके से कई हथियार और उपकरण हुए बरामद, एक सप्ताह पूर्व आधा दर्जन नलकूपों पर हुई थी चोरी, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की, थाना परीक्षितगढ़ के गांव एत्मादपुर की घटना.

 

ललितपुर- एसपी ने वृद्धा महिलाओं की सुनी सममस्या, बुजुर्ग महिलाएं वृद्धाश्रम बन्द होने से परेशान, 17 महीने से नहीं मिला कर्मचारियों का वेतन, संचालक सुरेंद्र तिवारी पर लाखों रुपए का बकाया, जेपी एजुकेशनल एवं रिसर्च सोसाइटी का वृद्धाश्रम, ललितपुर जिले महरौनी क्षेत्र वृद्धाश्रम का मामला.

 

मैनपुरी- कार और स्कूल वैन में जोरदार भिड़ंत,2 स्कूली बच्चों समेत 5 लोग हुए घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,सेंट SSM जूनियर हाईस्कूल की है वैन,बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी स्कूली वैन,2 बच्चे,एक टीचर और चालक हुआ घायल,करहल थाना क्षेत्र के गंभीरा गांव की घटना.

 

वाराणसी- 5 साल की मासूम से रेप, हत्या का मामला,पुलिस ने हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार,पिता से बदला लेने के लिए बच्ची की हत्या की,स्टेशन पर सोते समय बच्ची को अगवा किया था,15 अगस्त को झाड़ियों में मिला था बच्ची का शव,आदमपुर थाना क्षेत्र के काशी स्टेशन का मामला.

 

प्रतापगढ़- मेडिकल कॉलेज में स्पाइन की हुई पहली सर्जरी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन की टीम ने की सर्जरी, स्पाइन की जटिल सर्जरी कर मेडिकल कॉलेज में हुई नई शुरुआत, रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान थी सुलोचना पांडेय, रॉड व स्क्रू से रीढ़ की हड्डी को जोड़ा गया-डॉ सचिन.

 

हापुड़- बेखौफ चोरों का आतंक जारी, शातिर चोरों ने बैंक को बनाया निशाना, बैंक से गार्ड की राइफल,कारतूस चोरी, नोट गिनने की मशीन लेकर चोर फरार, बैंक में चोरी की वारदात होने से हड़कंप, पिलखुवा के गांव डूहरी स्थित बैक में चोरी, यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक का मामला.

 

बरेली- बरेली में वाहन चोर गिरोह का आतंक, घर के बाहर खड़ी कार पर हाथ साफ किया, कार ले जाते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद, फास्ट टैग से रुपए कटने का मैसेज पर हुई जानकारी, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी, थाना प्रेम नगर के गंगापुर कॉलोनी की घटना.

 

सम्भल – मामूली कहासुनी में धारदार हथियार से हमला, गर्दन पर हथियार से हमला,युवक गंभीर घायल, घायल को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर देख किया जिला अस्पताल रेफर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया केस दर्ज, थाना केला देवी क्षेत्र का मामला.

 

कन्नौज- बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर सपा का प्रदर्शन, बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, ध्वस्त बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग, बिजली चेकिंग के नाम पर लोगों का हो रहा शोषण-सपा, प्रदर्शन में महिलाओं ने SDO की भेंट की चूड़ियां.

 

सम्भल – सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन किया, ट्रैक्टर से भरकर बिजली घर पहुंचे ग्रामीण, एक सप्ताह से नहीं आ रही बिजली सप्लाई, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठप, ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश, बहजोई बिजली घर का मामला.

 

मऊ- सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में जनसभा, चुनावी मैदान में उतरे महासचिव शिवपाल यादव, उपचुनाव में बीजेपी की हार तय- शिवपाल यादव, बंपर वोटों से चुनाव हारेगी बीजेपी- शिवपाल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.

 

आगरा- आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हादसे का मामला, सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 3, 2 की मौके पर और एक की अस्पताल में मौत, तीन घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, अनियंत्रित टैंकर ने टेंपो में मारी थी टक्कर, खदौली थाना क्षेत्र का मामला.

 

बिजनौर- कावड़ियों से भरा DCM अनियंत्रित होकर पलटा, 1 कांवड़िए की मौत,लगभग 10 कांवड़िए घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, बरेली नवाबगंज के रहने वाले थे सभी कांवड़िए, थाना कोतवाली देहात के एनएच 74 की घटना.

 

लखीमपुर – निघासन में नाबालिग से रेप मर्डर का मामला,5वें आरोपी की कोर्ट से उम्रकैद की मिली सजा,कोर्ट से आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,आरोपी पर कोर्ट ने 46 हजार जुर्माना भी लगाया,लोक अभियोजक ब्रजेश पांडे ने दी जानकारी.

 

लखीमपुर – निघासन में नाबालिग से रेप मर्डर का मामला, 5वें आरोपी की कोर्ट से उम्रकैद की मिली सजा, आरोपी सुहैल को आजीवन कारावास की सजा, आरोपी सुहैल पर 46 हजार जुर्माना भी लगाया, लोक अभियोजक ब्रजेश पांडे ने दी जानकारी.

 

उन्नाव- बाढ़ से और बिगड़े हालात, पॉश इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, लोग घरों में कैद होने को हुए मजबूर, खाने पीने की चीजों के लिए लोग मोहताज, ग्रामीण क्षेत्र में मवेशी बिना चारे के परेशान, गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब.

 

बुलंदशहर- बाबरिया गैंग के 5 लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई 10 भेड़,3 बकरी,अवैध हथियार बरामद, गुब्बारे बेचकर टारगेट की रेकी करते थे लुटेरे, पशु चोरी,पशु लूटने की वारदात को देते थे अंजाम, खुर्जा देहात कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

हापुड़- दादा की हत्या के मामले फरार पोता गिरफ्तार,शराब पीने से मना करने पर पोते ने की हत्या,आरोपी ने फावड़े से किया था 50 बार वार,फावड़े से 50 बार वार कर की थी निर्मम हत्या,थाना बाबूगढ़ पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट.

 

मेरठ – दबंगों ने घर पर आधी रात में किया पथराव, पथराव कर सीसीटीवी तोड़ने का किया प्रयास, दबंगों की पथराव करते तस्वीरें सीसीटीवी में कैद, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, थाना खरखोदा के धीरखेड़ा का मामला.

 

हरदोई- 3 दुकानों में चोरियों से दुकानदारों में दहशत, दुकानों के शटर काटकर चोरों ने की चोरी, ज्वेलर्स की दुकान से DVR भी ले गए चोर , 4 नकाबपोश चोर CCTV कैमरे में हुए कैद, शाहाबाद कोतवाली के उधरनपुर का मामला.

 

सहारनपुर- चंद्रयान-3 की सफलता में सहारनपुर का नाम भी रोशन, सहारनपुर के उज्जवल अग्रवाल भी इसरो में वैज्ञानिक, 2020 से इसरो में वैज्ञानिक हैं उज्जवल अग्रवाल, सहारनपुर में रहते हैं उज्जवल अग्रवाल के माता-पिता.

 

कानपुर देहात- जहरीले कीड़े के काटने से महिला की हालत गंभीर,निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत,महिला की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम,थाना देवराहट क्षेत्र के गांव मुसराई झोर का मामला.

 

बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिला, फांसी के फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कादरचौक के गांव सिसईया और कैथौला के बीच का मामला.

 

झांसी – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सपा गुंडों-बदमाशों को बढ़ावा देने वाली पार्टी-पाठक, ‘यूपी की जनता ने 4 बार के चुनाव में दिखा दिया’,. ‘दुनिया भारत माता की जय-जयकार के नारे लगा रही.’

 

मेरठ- जंगल में विशालकाय अजगर देख मचा हड़कंप, अजगर निकलने की सूचना वनकर्मी मौके पर पहुंचे, अजगर को पकड़कर बोरे में किया बंद, थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के जंगल में निकला अजगर.

 

रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव,फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लालगंज कोतवाली के तौधकपुर मजरे की घटना.

 

बिजनौर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, 7 दिन से लापता महिला का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना धामपुर के नई सब्जी मंडी का मामला.

 

कन्नौज- संदिग्ध हालत में ससुराल आए युवक की मौत, परिजनों ने युवक की हत्या की जताई आशंका, मृतक का शव लेकर ठठिया थाने पहुंचे परिजन, ठठिया थाना क्षेत्र के सांडा गांव का मामला.

 

सहारनपुर- कोर्ट परिसर में महिला का नागिन डांस,महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,24 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो,वीडियो में महिला अलग-अलग भाषा बोल रही.

 

जालौन- स्टाम्प वेंडरों ने की एक दिवसीय हड़ताल, स्टाम्प खरीदने वालों को हो रही परेशानी, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया हड़ताल, जालौन तहसील परिसर में पसरा सन्नाटा.

 

बहराइच- पयागपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के माल के साथ एक गिरफ्तार, चोरी का दो बण्डल प्लास्टिक पाइप बरामद, पयागपुर पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार.

 

गाजीपुर- ATM,क्रेडिट कार्ड चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार,चोरों के पास से चोरी के 52 ATM,क्रेडिट कार्ड बरामद,पकड़े गए दोनों चोर वाराणसी के रहने वाले है-पुलिस.

 

सहारनपुर- घर में बनीं सीढ़ियां भरभराकर गिरी, मलबे के नीचे दबकर महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेहट के गांव तिवड़ा जुनारदार का मामला.

 

कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, अपने ननिहाल में रहता था युवक, कड़ाधाम के सौरई बुजुर्ग का मामला.

 

काशीपुर – चंद्रयान-3 टीम में रही काशीपुर की बेटी भी शामिल,काशीपुर की बेटी के घर पर लगा बधाइयों का तांता,तन्मय तिवारी ने परिवार का भी किया नाम रोशन.

 

रूड़की – पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा, ड्रग्स श्रीदेवभूम मिशन के तहत कार्रवाई, 100 लीटर कच्ची शराब उपकरण बरामद, पुलिस ने सैकड़ों लीटर लाहन किया नष्ट, रुड़की के थाना पथरी इलाके का मामला.

 

बागेश्वर- बॉबी पवार की गिरफ्तारी पर एसपी का बयान,बॉबी पवार समेत उनके साथियों की गिरफ्तारी हुई –एसपी,‘धारा 144 और धारा 148 के उल्लंघन पर हुई गिरफ्तारी’,‘बॉबी पवार का उद्देश्य उपचुनाव में खलल पैदा करना था’,शांति भंग करने का भी प्रयास किया गया है- एसपी.

 

दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जाएंगे हरिद्वार,27 अगस्त को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे नड्डा,प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में होंगे शामिल,बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी करेंगे मुलाकात,शांति कुंज में आयोजित कार्यक्रम में भी होंगे शामिल.

 

दिल्ली- कृष्ण जन्मभूमि में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामला, रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया, अतिक्रमण किया गया हिस्सा ध्वस्त किया गया-रेलवे, याचिका पर सुनवाई का औचित्य नहीं बनता है-रेलवे, SC में मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

 

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,जनसहयोग से सफल होगी सेफ सिटी परियोजना- CM,व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों पर कैमरे लगें- CM,अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में CCTV लगाए जाएं- CM,जरूरत पर पुलिस को फुटेज उपलब्ध करा दें- CM योगी,18 सेफ सिटी वाला देश का पहला राज्य होगा UP- CM,पहले चरण में 17 नगर निगम, नोएडा सेफ सिटी- सीएम,‘दूसरे चरण में 57 जिला मुख्यालय की नगर पालिका शामिल’,तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाएं सेफ सिटी से जुड़ेंगी- CM,CM योगी ने सेफ सिटी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की,एक सप्ताह में हर पुलिस थाने को CCTV से लैस करें – सीएम.

 

लखनऊ- ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस,राजधानी में 11 नो पार्किंग जोन बनाए गए थे-जेसीपी,30 दिन में 1658 वाहन टोह किए थे- जेसीपी,1595 चारपहिया, 310 दोपहिया वाहन उठाए गए-जेसीपी,102 VVIP गाड़ियां,19 प्रेस लिखी गाड़ियां टोह की -JCP,पत्रकारपुरम के आसपास 4 रास्ते नो पार्किंग ज़ोन में-JCP,अवध चौराहा,पॉलिटेक्निक चौराहा नो पार्किंग ज़ोन-JCP,’चौराहों पर 100 मीटर रेंज में सवारी बैठाना प्रतिबंधित’,टेड़ीपुलिया आलमबाग से अवैध चौराहे तक नो पार्किंग-JCP,अब हमने लखनऊ में 17 नो पार्किंग जोन बनाए है-JCP,क्रेन हेल्पलाइन नम्बर 18001200428 जारी किया गया.

 

लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बयान,सेवा शर्तों पर नहीं समर्पण के भाव से होती है-महाना,’बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन’ कांफ्रेंस में बोले स्पीकर,राजधानी लखनऊ में आयोजित था पर्यावरण कार्यक्रम,केले के पत्ते पर खाने में आनंद की अनुभूति-महाना,जैविक खेती को केमिकल का ऑप्शन बनाइए-महाना,सुविधाभोगी होकर अकेले पड़ गए हैं हम- महाना,व्यक्तिगत सोच ने गैर जिम्मेदार बना दिया-महाना.

 

लखनऊ- ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन इंडिया को लेकर एमओयू,वन मंत्री अरुण सक्सेना की मौजूदगी में MoU पर साइन,TOFI कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर,वन विभाग के तमाम अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे,सेंटर फॉर इंटरनेशनल एंड वर्ल्ड एग्रोफॉरेस्ट्री के CEO रहे मौजूद,CEO मनोज डवास ने एमओयू पर किया हस्ताक्षर.

 

लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने जारी किए निर्देश,पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर दिए दिशा निर्देश,विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए,योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए-दुर्गाशंकर,सर्वाधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कराएं- दुर्गाशंकर.

 

लखनऊ- 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की मुंबई में बैठक,इंडिया गठबंधन की मुंबई में होगी बैठक,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 1 सितंबर को मुंबई जाएंगे,सभी 26 पार्टियों के नेता बैठक में शामिल होंगे,गठबंधन के संयोजक के नाम का एलान हो सकता है.

 

लखनऊ- प्लास्टिक पॉल्यूशन को लेकर होटल ताज में कार्यक्रम,ग्रीन फ्यूचर अवार्ड एंड कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन,प्रदूषण के खिलाफ जागरुक करने वाले होंगे सम्मानित,5 बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना होंगे शामिल.

 

लखनऊ- बिहार के सीएम नीतीश कुमार का यूपी दौरा,सितंबर के पहले हफ्ते में यूपी आएंगे नीतीश,फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच यूपी दौरा,लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे नीतीश कुमार.

 

लखनऊ-10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मोहनलालगंज क्षेत्र के पुरसेनी गांव की घटना.

 

मेरठ- पूर्व सांसद के बेटे का खौफनाक लव जिहाद,दिल्ली की हिंदू लड़की से मेरठ के होटल में रेप,रेप के बाद लड़की की नहाते हुए वीडियो बनाई,हिंदू लड़की को शादी के झांसा देकर बुलाया था,इंस्टाग्राम पर हुई थी हिंदू लड़की की जान-पहचान ,पुलिस से शिकायत, अबतक दर्ज नहीं किया केस,पूर्व MP शाहिद अखलाक का बेटा है दानिश अखलाक,पुलिस की मदद न मिलने पर दिल्ली लौटी पीड़िता,मेरठ के पुलिस अफसर मामले पर नहीं कर रहे बात,BSP नेता पूर्व एमपी शाहिद अखलाक का बेटा आरोपी,शाहिद अखलाक मेरठ का मेयर भी रहा है
वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा गोश्त कारोबारी है शाहिद.

 

अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,अमेठी में हाईलेवल की स्वास्थ्य सुविधा -स्मृति,’गांधी परिवार ने योगी-मोदी सरकार का विरोध किया’,’लोकतंत्र में सभी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार’,राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ दक्षिण से चुनाव लड़ा-स्मृति,’अमेठी के नागरिकों के बारे में राहुल ने अभद्र टिप्पणी की’,जो लोग अपने वोटरों को राक्षस कहते हैं- स्मृति ईरानी,अमेठी की जनता ऐसे लोगों का क्या सम्मान करेगी-स्मृति,भागने का इतिहास उनका रहा है मेरा नहीं -स्मृति ईरानी.

 

मऊ- घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत,अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बूथ सम्मेलन को संबोधित किया,उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है- भूपेंद्र चौधरी,संगठित अपराध अब घुटनों के बल आ गया है- भूपेंद्र,प्रदेश और देश में सकारात्मक माहौल चल रहा है-भूपेंद्र,भाजपा के कार्यकर्ता हमारी पार्टी के स्तंभ हैं- भूपेंद्र,’सरकार की योजनाएं कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाते हैं.’

 

फर्रुखाबाद- पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या का मामला,कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठा था परिवार,5 आरोपियों पर 25-25 हजार इनाम घोषित-SP,23 जुलाई को दबंगों ने पिता-पुत्र को मारी थी गोली,अस्पताल में इलाज के दौरान पिता-पुत्र की हुई थी मौत,5 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा, 5 आरोपी फरार,फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरह का मामला.

 

बांदा- आर्थिक तंगी के चलते किसान ने लगाई फांसी ,मृतक ललित पर आर्यावर्त बैंक का 3 लाख का कर्ज था,मृतक पर कोऑपरेटिव बैंक का 40 हजार बकाया था,मृतक ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से ले रखी थी मैजिक,किस्त न देने से कंपनी का कर्ज हो गया था 5 लाख,कर्ज के दबाव में ललित ने घर पर फांसी लगाई,तिंदवारी थाना के भैरम पुरवा गांव का मामला.

 

मेरठ- मेरठ की लिसाड़ी गेट पुलिस का कारनामा,लुटेरा बताकर चांदी मिठाई वर्क व्यापारी को उठाया,अस्पताल से ऑपरेशन कराकर घर आया था व्यापारी,दबिश के दौरान घर में रखी थी मोटी रकम,व्यापारी को परतापुर थाने छोड़कर भागी लिसाड़ीगेट पुलिस,परतापुर इलाके के काशी की घटना,व्यापारी नसरत हुसैन ने SSP ऑफिस में दिया शिकायती पत्र.

 

नोएडा- नलगड़ा गांव में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्राधिकरण टीम,भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं से पुलिस की हुई नोकझोंक,मजबूरन नोएडा प्राधिकरण की टीम को लौटना पड़ा वापस,जमीन बचाने के लिए चल रहा है विरोध प्रदर्शन-किसान,सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के नलगड़ा गांव का मामला.

 

चंदौली- केंद्र-प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा का प्रदर्शन,जनसमस्याओं को लेकर एक मंच पर दिखे सपा के नेता,सड़क चौड़ीकरण में किसानों को उजाड़ने का लगाया आरोप,किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर सपा करेगी आंदोलन,सपाइयों ने सदर SDM दिग्विजय सिंह को सौंपा ज्ञापन,विकास भवन के पास सपा ने किया धरना प्रदर्शन.

 

वाराणसी – केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी का बयान,राहुल गांधी के परिवार से सवाल पूछना चाहिए- किशन,कांग्रेस सरकार में दूसरे देशों को कितनी जमीन दी-किशन,राहुल गांधी से कोई कहानी सुनने का जरूरत नहीं-किशन,कांग्रेस सरकार ने देश को झुकाने का काम किया है-किशन,कांग्रेस और विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं है-किशन.

 

सम्भल- सांसद शफीकुर्रहमान का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार,डिप्टी सीएम केशव मौर्य सद्बुद्धि के ठेकेदार है क्या-बर्क,अखिलेश यादव को कमजोर न समझें केशव मौर्य-बर्क,सभी समुदाय के लोग अखिलेश यादव के साथ है-बर्क,PM मोदी पर्सनल तौर पर पाकिस्तान जा सकते हैं-बर्क,तो उन्हें पाकिस्तान से वार्ता करने से गुरेज क्यों?-बर्क.

 

फर्रुखाबाद – बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने तहसील का किया घेराव,ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर SDM का किया घेराव,2 माह से गांव में भरा है बाढ़ का पानी ,गांव में कई झोपड़ियां गंगा में हुई समाहित,प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा गांव ,सरकार की तरफ से नहीं मिली कोई सुविधा,कंपिल थाने के पचरोली महादेवपुर का मामला.

 

एटा- तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंदा,हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत,हादसे में 1 युवक की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर,मृतक का शव एटा-टूंडला मार्ग पर रखकर रोड जाम की,अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव तिसार के पास की घटना.

 

फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने स्कूली वैन में मारी टक्कर ,टक्कर लगने के बाद स्कूली वैन गड्ढे में जाकर पलटी ,वैन में सवार एक दर्जन से अधिक बच्चे बाल-बाल बचे,वैन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया,दुग्ध वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर हुआ फरार,शमशाबाद थाना क्षेत्र के चिलसरा का मामला.

 

मुरादाबाद- रामगंगा नदी पर बने रेलवे ब्रिज से मौत की छलांग,आधा दर्जन से ज्यादा युवकों का वीडियो हुआ वायरल,4 दिन पूर्व इसी इलाके में डूब चुके हैं तीन बच्चे ,फिर बड़ी अनहोनी रामगंगा नदी में होने का इंतजा,पुलिस और रेलवे पुलिस के ढील के चलते स्टंटबाजी,कटघर थाने की रामगंगा नदी पर बना हैं रेलवे ब्रिज.

 

सोनभद्र – SDM ने कोयला लदी फर्जी गाड़ियों को पकड़ा,कोयला लदे 20 ट्रकों को एसडीएम ने पकड़ा,पुलिस की निगरानी में खड़े है कोयला लदे ट्रक,SDM ने खान अधिकारी को समय पर नहीं दी जानकारी,लईबनवा रेलवे स्टेशन के पास बना है कोयला डिपो,
चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा का मामला.

 

बस्ती- नदी का जलस्तर कम होने के बाद कटान बरकरार,500 से ज्यादा लोगों की फसल नदी में हुई विलीन,फसल खराब होने के बाद घर ढहने का बना खतरा,ग्रामीण सामान लेकर सुरक्षित स्थान को रवाना हुए,नदी के पास खड़े होकर ग्रामीण कर रहे हैं प्रदर्शन,कुदरहा ब्लॉक के ग्राम बैडआरी एहतमाली का मामला.

 

सीतापुर- फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के पहुंचे अक्षय कुमार,हेलीकॉप्टर से 11 बटालियन सीतापुर पहुंचे अक्षय,अक्षय कुमार के साथ में सारा अली खान भी मौजूद,स्काई फोर्स की 11 बटालियन में चल रही है शूटिंग,31 अगस्त तक चलेगी अक्षय कुमार की शूटिंग,पुलिस-प्रशासन की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम.

 

बरेली- नगर निगम की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण,होटल,शराब ठेका,कपड़े की दुकान बनाकर था कब्जा,नगर निगम की टीम मौके पर चलाया बुलडोजर,नगर निगम ने सभी अवैध निर्माण को किया ध्वस्त,मजिस्ट्रेट समेत भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद,इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर का मामला.

 

मऊ- सपा महासचिव राम गोपाल यादव का बयान ,बीजेपी वालों से निवेदन जातिगत जनगणना कराए-रामगोपल,किसकी कितनी जमीन,कितनी जायदाद मालूम पड़े-रामगोपाल,बीजेपी जानती है कुछ लोगों के पास सब कुछ है-रामगोपाल,ओपी राजभर के साथ कोई नहीं है- रामगोपाल यादव

 

सहारनपुर- निर्माणाधीन मकान की छत भर भराकर गिरी,काम कर रहे 3 व्यक्ति छत के मलबे में दबे ,छत के नीचे लगी लकड़ियां खिसकने से हादसा,मलबे से तीनों व्यक्ति को सकुशल निकाला गया,पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती,थाना नागल क्षेत्र के ग्राम बोहडूपुर की घटना.

 

कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत,भतीजे ने चाची पर लगाया हत्या का आरोप,चाची पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप,बुर्का पहनकर घर पहुंचा था आरोपी प्रेमी-भतीजा,बुर्का उतारकर भागते हुए CCTV आया सामने,सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा का मामला.

 

मुजफ्फरनगर,मासूम छात्र को अन्य छात्रों से लगवाए तमाचे,एक के बाद छात्रों ने लगाए छात्र को तमाचे,मासूम रोता रहा, शिक्षिका पिटवाती रही,शिक्षका ने नंबरवार छात्रों से लगवाए तमाचे,छात्र के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,मंसूरपुर के खोब्बापुर नेहा पब्लिक स्कूल का मामला.

 

बाराबंकी- बाराबंकी में सरयू नदी का कहर जारी,नदी में समाया गांव का पक्का पंचायत भवन,नदी की धारा में कट गया पक्का पंचायत भवन,नदी में कटी लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन,बाढ़ प्रभावितों का सुरक्षित स्थानों पर पलायन,रामनगर तहसील के सरसंडा गांव का मामला.

 

अयोध्या- सावन मेले में आईजी इंटरप्राइजेज फर्म की लापरवाही,सफाई कर्मियों की आपूर्ति करती है आईजी इंटरप्राइजेज,250 की सापेक्ष 60- 70 सफाई कर्मियों की ही हुई आपूर्ति,सावन मेले में नहीं हो पा रही है साफ सफाई,नगर निगम ने आईजी इंटरप्राइजेज को लिखा पत्र.

 

कानपुर देहात ,हेड कांस्टेबल की मां ने खुद का गला चाकू से रेता,खून से लथपथ महिला को परिजनों ने CHC पहुंचाया,CHC में डॉक्टर ने महिला को मृत किया घोषित ,मानसिक रोग से पीड़ित महिला ने गला रेतकर दी जान,थाना रूरा क्षेत्र के गांव अमौली का मामला.

 

अम्बेडकरनगर- लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का दौरा,सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी नम्बर 1 बना-जितिन,इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन का हब बन रहा यूपी-जितिन,इस समय सबसे ज्यादा निवेश यूपी में हो रहा-जितिन,’देश विदेश के लोग सबसे ज्यादा लोग यूपी आ रहे हैं।

 

बस्ती- नमाज से लौट रहे बुजुर्ग पर जंगली जानवर का हमला,बुजुर्ग की दर्दनाक मौत,शरीर पर नाखून के निशान मिले,तीन दिन पहले ग्रामीणों ने क्षेत्र में देखा था तेंदुआ,वन विभाग की टीम को पुलिस ने की जानकारी,गौर थाना क्षेत्र के मेहनिया दत्त का था मृतक बुजुर्ग.

 

श्रावस्ती- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टककर,बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से हुए घायल,पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में,चालक हुआ फरार,एक की हालत गंभीर देखकर लखनऊ किया रेफर,गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर मोड़ का मामला.

 

जालौन- उरई पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार,फर्जी तरीके से फास्टटैग बनाने का करता था काम,फर्जी फास्ट टैग बनाकर लोगों से करता था ठगी,आरोपी से एक दर्जन से अधिक फास्टटैग बरामद,RC से कूटरचित फास्टटैग बनाकर करता था ठगी.

 

अमेठी- स्वाट और शुक्लबाजार पुलिस को बड़ी सफलता,2 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,25 लाख कीमत का 1.03 क्विंटल गांजा बरामद,सफारी गाड़ी से 17 बंडलों में गांजा किया बरामद,दोनों शातिर अभियुक्तों पर मुकदमा किया दर्ज.

 

हापुड़- भाकियू अराजनैतिक ने सिंभावली शुगर मिल का घेराव किया,गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन,सैकड़ों ट्रैक्टरों से मार्च निकालकर शुगर मिल पहुंचे किसान,थाना सिंभावली के सिंभावली शुगर मिल का मामला.

 

गाजियाबाद- करंट लगने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत,निर्माणाधीन साइट पर करंट लगने से हादसा,T&T होम्स की निर्माणाधीन साइट पर घटना,पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,विजयनगर थाने के सिद्धार्थ विहार की घटना.

 

प्रयागराज – माफिया अतीक के गुर्गे मो.नुसरत की जमानत खारिज,जिला कोर्ट ने मोहम्मद नुसरत की खारिज की जमानत,मो.नुसरत पर दर्ज है 5 करोड़ की रंगदारी का मुकदमा,खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत की लगाई थी गुहार.

 

वाराणसी- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे वाराणसी,काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन पूजन,कल G-20 की मीटिंग में होंगे शामिल,विदेशी मेहमान काशी से रूबरू होंगे – बघेल,काशी की बुद्धिजीविता से प्रभावित होंगे-बघेल

 

बाराबंकी – चौकाघाट के पास मालगाड़ी में कटकर फंसा मवेशी,20 मिनट तक मालगाड़ी रही खड़ी,रेलवे ट्रैक बाधित,ड्राइवर,गार्ड ने काफी मशक्कत के बाद मवेशी निकाला,थाना रामनगर के चौकाघाट रेलवे पुल की घटना.

 

फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक सवार में मारी टक्कर,टक्कर लगने से बाइक सवार महिला सड़क पर गिरी .महिला सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से हुई घायल,थाना अमृतपुर के तहसील के सामने का मामला.

 

अयोध्या- खपड़ाडीह स्टेट के सरोवर में छात्रा ने लगाई छलांग,तालाब के बाहर बैग, मोबाइल,साइकिल,दुपट्टा बरामद,सरोवर में डूबने से स्कूली छात्रा की हुई मौत,थाना हैदरगंज के खपड़ाडीह स्टेट के सरोवर का मामला.

 

एटा- 4 देसी पिस्टल के साथ असलहा तस्कर गिरफ्तार,नुमाइश ग्राउंड में असलहे की तस्करी करता था दानिश,तस्कर दानिश से 4 पिस्टल, 8 मैग्जीन बरामद हुई,असलहा तस्कर दानिश को भेजा जेल,फैजान फरार.

 

बाराबंकी – बाराबंकी शहर में बारिश से कई जगह जलभराव,जमुरिया नाले के आसपास के घरों में घुसा पानी,लगातार बारिश के चलते जमुरिया नाला उफान पर,नगर पालिका ने टोल फ्री नम्बर भी किया जारी.

 

सहारनपुर- हत्या के आरोपी को कोर्ट से उम्रकैद की सजा,2016 में जनकपुरी में हत्या का केस हुआ था दर्ज,एडीजे न.14 कल्पना पांडेय की कोर्ट ने सुनाई सजा,उम्रकैद की सजा के साथ 60 हजार का जुर्माना.

 

अमेठी- जिले में नहीं थम रहा कच्ची शराब का कारोबार,55 लीटर कच्ची शराब,450 किलो लहन किया नष्ट,3 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज,आबकारी टीम ने पीपरपुर में चलाया चेकिंग अभियान.

 

बस्ती- 5 शातिर बैटरी चोरों को पुलिस ने किया अरेस्ट,निशानदेही से चोरी की 8 बैटरी पुलिस ने की बरामद,गैंग में 2 बालिग और 3 नाबालिग चोर शामिल,परसरामपुर थाना क्षेत्र से हुई सभी की गिरफ्तारी.

 

बहराइच- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई,थाना गिलौला क्षेत्र के कुरबेनी का था मृतक.

 

फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक,गोताखोरों की टीम युवक की कर रही तलाश,कई घंटे बाद भी नहीं लगा युवक का सुराग,कादरीगेट के पांचालघाट गंगा नदी का मामला.

 

रायबरेली- अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद,मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया अभियक्त,डीह थाना पुलिस ने अभियुक्त को अरेस्ट किया.

 

उन्नाव- बेखौफ चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती,शटर का ताला तोड़कर लाखों का माल पार,मोबाइल शॉप से हुई लाखों की चोरी से हड़कंप,मौरावां थाने के भवानीगंज गांव का मामला.

 

सम्भल- 4 शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े,वाहन चेकिंग के दौरान किया गया गिरफ्तार,4 बाइकें, 4 तमंचे और कारतूस बरामद हुए,थाना हजरत नगर गड़ी का मामला.

 

बदायूं- करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत,युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन,अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,थाना वजीरगंज के पुसगवां का मामला.

 

शाहजहांपुर- ट्रेन की चपेट में आकर किशोर की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना निगोही के सातवां बुजुर्ग में हादसा.

 

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला किसानों का डेलीगेशन,भाकियू तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर ने की मुलाकात,सीएम धामी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया,हरिद्वार में बारिश से फसलों को काफी नुकसान- तोमर,नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति करने का आग्रह किया.श्रीहरिकोटा- चंद्रयान-3 को लेकर ISRO ने जानकारी दी,रोवर ने 8 मीटर की दूरी तय की – ISRO,रोवर के सभी पेलोड काम कर रहे हैं- ISRO,रोवर के पेलोड LIBS, APXS चालू हैं – ISRO,रोवर ने सभी तय गतिविधियों की पुष्टि की- ISRO,रोवर का सोलर पैनल काम कर रहा है – ISRO.

 

गाजियाबाद- T&T होम्स बिल्डर की लापरवाही के चलते हादसा,3 मजदूरों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हुई,गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में हादसा,घटना के 3 घंटे बाद तक पुलिस को नहीं थी जानकारी,बिल्डर ने कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दी,पश्चिम बंगाल के रहने वाले 3 मजदूरों की मौत हुई,इसराइल, गोकुल और शुभंकर की करंट से मौत हुई,तीनों मजदूर ब्लॉक के टॉप फ्लोर पर काम कर रहे थे,बिल्डर के स्तर पर बेहद बड़ी लापरवाही बरती गई है,देर शाम को तहसीलदार मौके पर पहुंचे,छानबीन की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!