29/08/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

एकेटीयू के कॉलेजों की सम्बद्धता फंसी, सवा लाख दाखिलों पर संकट

1 min read
😊 Please Share This News 😊

एकेटीयू के कॉलेजों की सम्बद्धता फंसी, सवा लाख दाखिलों पर संकट

संबद्धता न बढ़ने से प्रवेश न ले पाएंगे 749 कॉलेज, विवि प्रशासन फिर से सुप्रीमकोर्ट जाने की तैयारी में

30 जून तक एआईसीटीई ने दी थी मंजूरी

एकेटीयू संबद्धता पर तय तिथि 31 जुलाई के भीतर नहीं ले पाया कोई फैसला

अब एकेटीयू सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहा

अवध सूत्र

अवध सूत्र

लखनऊ। एकेटीयू के कॉलेजों की संबद्धता फंस गई है। तय तिथि 31 जुलाई के भीतर एकेटीयू फैसला नहीं सका, ऐसे में अब नए कॉलेजों को भी संबद्धता नहीं दी जा सकती। वहीं, सुप्रीम कोर्ट से भी प्राविधिक विश्वविद्यालय को राहत नहीं मिली है, जिससे 2023-24 के प्रथम वर्ष की 1.32 लाख सीटों के दाखिलों पर संकट है। विवि प्रशासन फिर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है।एकेटीयू को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के नियमों के मुताबिक पुराने कॉलेजों की सम्बद्धता विस्तार और नए कॉलेजों को सम्बद्धता प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करनी थी। मगर एकेटीयू यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर सका।एआईसीटीई की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि उनके स्तर से सभी कॉलेजों को 30 जून तक मंजूरी दे दी गई थी। एकेटीयू के पास भी संबद्धता के लिए एक महीने का मौका था, लेकिन 31 जुलाई तक नए और पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों की संबद्धता पर फैसला नहीं ले सका। इसके बाद एकेटीयू ने एआईसीटीई से मोहलत मांगी मगर एआईसीटीई ने मना कर दिया। कुछ सम्बद्ध कॉलेजों ने सुप्रीम कोर्ट में राहत के लिए अपील की थी, मगर राहत नहीं मिली। अब एकेटीयू सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। एकेटीयू से 749 कॉलेज संबद्ध हैं, जिन्हें हर साल संबद्धता विस्तार लेना होता है। फिलहाल सत्र 2023-24 में अभी तक किसी भी कॉलेज की सम्बद्धता नहीं बढ़ सकी है। इससे सत्र 2023-24 में सभी कॉलेज प्रवेश लेने में असमर्थ रहेंगे। संबद्ध कॉलेजों में यूजी और पीजी की करीब 1.32 लाख सीटें हैं।

90 नए कॉलेजों ने किया था आवेदन

सूत्रों के मुताबिक सत्र 2023-24 में करीब 90 कॉलेजों ने सीट बढ़ाने और नई ब्रांच शुरू करने के लिए आवेदन किया था। मगर मौजूदा समय में इन्हें अनुमति मिलती नहीं दिख रही है।

पीजी के आठ विषयों की मेरिट सूची जारी

लखनऊ। एलयू में परास्नातक प्रवेश सत्र 2023-24 के तहत कई विषयों की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर दी गई है। एलयू वेबसाइट पर देख सकते हैं।एलयू में पीजी प्रवेश के मद्देनजर एमए शिक्षाशास्त्रत्त्, समाज कार्य, लोक प्रशासन, भूगोल, अस्पताल प्रशासन, एमआईएच और एमए या एमएससी सांख्यिकी या बायोस्टेटिस्टिक्स विषय की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट घोषित कर दी गई है

मामला हल नहीं हुआ तो एलयू और भाषा विवि खुद देंगे प्रवेश

लखनऊ। एकेटीयू को संबद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। अब कॉलेजों के साथ एलयू और भाषा विवि के लिए भी परीक्षा की घड़ी है। दोनों जगह के तीन-तीन पाठ्यक्रमों में दाखिले एकेटीयू के जरिए होते हैं। मगर एकेटीयू ने काउंसलिंग पर जल्द फैसला नहीं लिया तो एलयू और भाषा विवि अपने स्तर से एडमिशन लेंगे।एकेटीयू की काउंसलिंग के जरिए एलयू में बीटेक, एमसीए, बीफार्मा में प्रवेश लिया जाता है। भाषा विवि में बीटेक, एमबीए और एमएससी की 50 प्रतिशत सीटों दाखिले होते हैं। लिहाजा एकेटीयू के मामले को ध्यान में रखते हुए दोनों ही विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रवेश लेने पर विचार करना शुरू कर दिया है। एलयू व भाषा विवि के कुलपतियों का कहना है कि एकेटीयू की ओर से काउंसलिंग लंबित रहने पर अपने स्तर से एडमिशन लेंगे।

एकेटीयू से लंबे समय तक निस्तारण नहीं हुआ तो एलयू अपने स्तर से बीटेक, एमसीए, बीफार्मा में प्रवेश की वैकल्पिक व्यवस्था करेगा। विवि जेईई मेंस, अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर प्रवेश लेगा। – प्रो. आलोक कुमार राय (कुलपति, एलयू)

एकेटीयू की ओर से जल्द काउंसलिंग के संबंध में फैसला नहीं लिया तो भाषा विवि बीटेक, एमबीए और एमएससी की आधी सीटों पर प्रवेश ले लेगा। प्रवेश परीक्षा भी ली जा सकती है। – प्रो. एनबी सिंह, कुलपति भाषा विवि

आईडी पासवर्ड खो जाने से स्कूल नहीं करा पा रहे बच्चों के नामांकन

लखनऊ स्कूलों के आईडी और पासवर्ड खो जाने व तकनीकी खामी के चलते बच्चे नामांकन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी शिकायत सोमवार को हेलो इन्सपायर हेल्पलाइन पर स्कूलों की ओर से दर्ज कराई गई।हेलो इन्सपायर हेल्पलाइन के निर्देशक डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि पोर्टल पर पहले से बनी स्कूल आईडी का यूजर नेम और पासवर्ड खो जाने की शिकायतें सबसे ज्यादा रहीं। इन्हें दोबारा यूजर नेम पासवर्ड बनाने के लिए बताया गया। कई स्कूलों की नई आईडी बनायी गई। नामांकन करने वाले छात्र का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए। हेल्पलाइन में पहले दिन 77 कॉल आईं। मण्डल में सबसे अधिक 1200 नामांकन हरदोई ने किए हैं, जबकि लखनऊ की संख्या 500 ही पहुंची है। हेल्पलाइन मंगलवार को भी जारी रहेगी। जेडी माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने एक बार फिर से सभी डीआईओएस को नामांकन बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही स्कूलों को बताया कि नए आईडिया के मॉडल अपलोड करने होंगे। डॉ. दिनेश ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की बहुत से स्कूलों व छात्रों को जानकारी नहीं है।

पीसीएस-जे के साक्षात्कार समाप्त, परिणाम जल्द

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) भर्ती 2022 के लिए साक्षात्कार सोमवार को समाप्त हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सितंबर के पहले सप्ताह में अंतिम परिणाम घोषित कर सकता है। आखिरी दिन विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से परिस्थिति एवं विषय आधारित कई प्रश्न पूछे।एक अभ्यर्थी से पूछा कि दहेज मृत्यु से संबंधित भारतीय दंड संहिता में क्या प्रावधान है, मृत्युकालिक कथन यदि सामान्य व्यक्ति, डॉक्टर या मजिस्ट्रेट के समक्ष किया जाता है तो साक्ष्यिक मूल्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा।यदि पुलिस अधिकारी किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज देता है और मजिस्ट्रेट उसको जमानत पर छोड़ देता है तो मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करता है? इसके अलावा बेयर और डबल जियोपार्डी के प्रावधान आदि के बारे में भी पूछा गया। पीसीएस-जे के 303 पदों के लिए कुल 959 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।

लघु सिंचाई के 24 नवपदोन्नत एई का पदस्थापन आनलाइन किया गया

लखनऊ। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में सोमवार को उनके सरकारी आवास पर ऑनलाइन माध्यम से लघु सिंचाई विभाग के नवप्रोन्नत 24 सहायक अभियंताओं की तैनाती पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इसमें छह सहायक अभियंता सीधी भर्ती के भी शामिल थे।तैनीती प्रक्रिया के तहत इन सहायक अभियंताओं द्वारा ज्येष्ठता क्रम में ऐच्छिक विकल्प का चयन किया गया। जिसके आधार पर इनका पदस्थापन किया गया।मंत्री ने सभी अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि किसान अपने परिश्रम से देश को मजबूत कर रहे हैं। इनकी मदद करना हमारा दायित्व है। किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। किसानों के खुशहाल होने से आज देश भी खुशहाल है। विभाग द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी में किसी प्रकार की लापरवाही करेंगे, तो ईश्वर भी माफ़ नहीं करेगा। सभी अभियंता कड़ी मेहनत व पूर्णनिष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें और योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, उप सचिव डा. अम्बरीश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता लघु सिंचाई रमाकान्त तिवारी आदि उपस्थित थे

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में 600 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

फाफामऊ। सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चयनितों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री के ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद सीआरपीएफ कैंप में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने सशस्त्र बलों के लिए चयनित 600 युवाओं को नियुक्त पत्र प्रदान किए।इनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 407 सिपाही, सीमा सुरक्षा बल के 29, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 20, असम राइफल्स के 35, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 84, सशस्त्र सीमा बल के 20 और एसएसएफ के 05 चयनितों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और युवा पीढ़ी को रोजगार प्रदान करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा, सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लेने को कहा। इस अवसर पर मंत्री ने याद दिलाया कि कैसे भारत ने चांद पर अपना तिरंगा फहरा है। कार्यक्रम में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इससे पूर्व सीआरपीएफ के डीआईजी संजीव राय ने मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का स्वागत किया। कार्यक्रम की मेजबानी ग्रुप केन्द्र के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी ने की।

सेवा सुरक्षा के लिए गरजे शिक्षक, सीएम से गुहार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 को वापस लेने तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम-1982 व उसकी नियमावली को बरकरार रखने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने सोमवार को पत्थर गिरजाघर चौराहे पर धरना दिया। प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि नए आयोग की धारा 31 (1) के अनुसार चयन बोर्ड अधिनियम- 1982 को समाप्त करने से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों को मिली हुई सेवा सुरक्षा नष्ट हो गई है। प्रधानाचार्य तथा प्रवक्ता की पदोन्नति व्यवस्था को भी अत्यंत कमजोर किया जा रहा है। कहा कि नए आयोग में शिक्षकों का चयन करने के लिए कुल 12 सदस्यों में से छह सदस्य ऐसे चुने जाने हैं, जिनकी खुद की कोई न्यूनतम योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। नए आयोग को चयन बोर्ड की तुलना में 10 गुना अधिक काम दिया जा रहा है। इसलिए भविष्य में शिक्षकों की भर्ती होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। धरने को संबोधित करने वालों में डॉ. देवी शरण त्रिपाठी, डॉ. आद्या प्रसाद मिश्रा, शशिकांत मिश्र, बीएन त्रिपाठी, नृपेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार पांडे, स्वतंत्र कुमार, अंजनी कुशवाहा, योगेश कुमार मिश्रा, रामविजय सिंह आदि रहे।

डीएलएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से

प्रयागराज:डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) सत्र 2023 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा। इस बीच सोमवार शाम तक चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने डीएलएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2.25 लाख ने फीस जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त है और आवेदन शुल्क दो सितंबर तक जमा होंगे। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख पांच सितंबर है। वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं संस्था आवंटन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी। प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों की सूचना 17 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी।दूसरे चरण की काउंसिलिंग और कॉलेज आवंटन 26 अक्तूबर से दस नवंबर तक होगा और 20 नवंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना दी जाएगी। प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती से बीएड को बाहर करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डीएलएड के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ा है

अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन छह सितंबर से

प्रयागराज। शिक्षक दिवस (पांच सितंबर) को 2022-23 सत्र के लिए राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार वितरण के अगले दिन से ही नई चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 2023-24 सत्र में इन पुरस्कारों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.school.upmsp.edu.in पर छह से 25 सितंबर तक लिए जाएंगे। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए।जनपदीय समिति प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर पात्र अध्यापकों का चयन करते हुए मंडलीय समिति को ऑनलाइन प्रस्ताव 26 सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच भेजेगी। मंडलीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर 16 से 30 अक्तूबर के बीच निदेशालय स्तरीय चयन समिति को ऑनलाइन भेजेगी। निदेशालय स्तरीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर राज्य चयन समिति को 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक अपनी संस्तुति देगी। राज्य स्तरीय समिति 16 से 30 नवंबर तक चयन की कार्रवाई करेगी।

आईईआरटी: पहले दिन 73 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश

प्रयागराज।आईईआरटी के शैक्षिक सत्र 2023-24 में दाखिले का आगाज सोमवार से हो गया है। पहले दिन कुल 73 छात्र-छात्राओं ने काउंसिलिंग कराके प्रवेश लिया। इसमें दो वर्षीय डिप्लोमा मैनेजमेंट में 67 और एक वर्षीय पीडीसीए में छह अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराके प्रवेश ले लिया है। यह जानकारी संस्थान के यूएस वर्मा ने दी है।उन्होंने बताया कि 29 अगस्त, 1, 2, 4, 5, 8, 9, 11 और 12 सितंबर को सुबह दस से एक बजे के मध्य डिप्लोमा इंजीनियरिंग तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसिलिंग होगी। इन तिथियों पर ब्रांच के अनुसार कटऑफ जारी कर काउंसिलिंग होगी। कॉलेज प्रशासन ने काउंसिलिंग संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों की पढ़ाई होती है। इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग ब्रांचों में 75-75 सीटें हैं।

स्कूल में बच्चे की पिटाई के मामले को अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम को भेजा नोटिस

लखनऊ:मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को कक्षा के अन्य बच्चों से तमाचे लगवाने के मामले का राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को इस मामले में नोटिस भेज कर पूरा ब्यौरा तलब किया है।जिलाधिकारी को पूरी रिपोर्ट के साथ छह सितम्बर को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी और आरोपी का तृप्ता त्यागी को भी व्यक्तिगत तौर पर तलब किया गया है। आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी की ओर से मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि वहां के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका द्वारा एक मुस्लिम बच्चे का उत्पीड़न करने की विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए।आयोग ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी से पूछा है कि इस मामले में उनके स्तर से आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? किन-किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नेहा पब्लिक स्कूल को किस कक्षा तक की मान्यता मिली हुई है, स्कूल में किस कक्षा तक शिक्षण कार्य हो रहा है? क्या मान्यता संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृत है? आयोग ने जांच रिपोर्ट में पीड़ित छात्र के माता-पिता, स्कूल के प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ के बयान भी मांगे हैं।
[29/08, 4:32 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta: एलयू से किसी भी बड़े विषय में कर सकेंगे इंटर्नशिप

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रोफेसर विभूति राय ने कहा कि बीएससी पांचवे सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं अब किसी भी मेजर (बड़े) विषय में इंटर्नशिप कर सकते हैं। उन्हें प्रथम मेजर विषय में इंटर्नशिप करने के लिए बाध्य न किया जाए] क्योंकि एनईपी-2020 में ऐसा नियम नहीं है।एलयू में सोमवार को विज्ञान संकाय के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। अधिष्ठाता विज्ञान संकाय कार्यालय में रखी गई बैठक में संकायाध्यक्ष प्रो. विभूति राय ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि बीएससी पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के मन में ऐसी शंका है कि वह सिर्फ प्रथम मेजर विषय में ही इंटर्नशिप कर सकते हैं। कई छात्रों ने द्वितीय मेजर विषय में इंटर्नशिप करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद मैंने नियम खंगाले तो उसमें ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। लिहाजा सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों में स्पष्ट कर दें कि छात्र-छात्राएं किसी भी मेजर विषय में इंटर्नशिप कर सकते हैं। बैठक में अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. विभूति राय ने सभी विभागाध्यक्षों को सप्ताह में एक दिन एक्टीविटी-ड़े के तौर पर मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक किसी रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं वह अपनी रिसर्च के बारे में अन्य संकाय सदस्यों को बताएंगे। इसके लिए एक सत्र का आयोजन किया जाएगा। संकायाध्यक्ष ने लेक्चर सीरीज और विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल कराने पर जोर देने के लिए कहा।

25 साल का प्लान करें तैयार

बैठक में संकायाध्यक्ष प्रो. विभूति राय ने विभागाध्यक्षों से अगले 25 वर्षों का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग को आने वाले वर्षों में जिस मुकाम पर देखना चाहते हैं उसकी परिकल्पना करके विस्तारपूर्वक प्लान तैयार किया जाए।

एमएससी की कक्षाएं शुरू

एलयू के गणित विभाग में सोमवार से एमएससी पांचवे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। संकायाध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी।

नई शिक्षक भर्ती के लिए छात्रों का आयोग पर प्रदर्शन

प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी) और प्रवक्ता भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सोमवार को ज्ञापन सौंपा। तकरीबन एक बजे आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गौड़ ने वार्ता की। छात्रों ने बताया कि आयोग का कहना है कि नए विज्ञापन को लेकर स्नातक के समकक्ष अहर्ता विवाद का समाधान हुआ है लेकिन बीएड अथवा समकक्षता समाधान को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। एलटी 2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची से चयनितों की फाइल दो सप्ताह में शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी और तीसरी सूची भी जल्द जारी होगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रतियोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्की खान, कृपा शंकर निरंकारी, अंजनी कुमार पांडे, कोमल वर्मा, संजय चौधरी, वीके प्रजापति, जितेंद्र यादव, उमेश चंद्र यादव, इख्तेजारुल हक, ममता वर्मा, नफीस अहमद, लोकेंद्र शुक्ला, विक्रम भट्ट, पवन कुमार, विजय राज, ध्रुव पाल, राहुल सिंह, दयाराम वर्मा, राकेश चंद यादव आदि शामिल थे।

कोटा के कोचिंग केंद्रों में नियमित परीक्षा पर रोक

कोटा, एजेंसी। कोटा में लगातार छात्रों की खुदकुशी की घटना के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों से दो महीने तक नियमित टेस्ट नहीं कराने को कहा है। इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर वर्ष दो लाख छात्र कोटा आते हैं।प्रशासन के अनुसार इस वर्ष अभी तक कोटा जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे 22 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है, जो किसी वर्ष का सर्वाधिक आंकड़ा हैं। पिछले वर्ष यह संख्या 15 थी। रविवार को चार घंटे के भीतर दो छात्रों ने अपनी जान ले ली। इसमें से एक छात्र ने खुदकुशी से कुछ कुछ मिनट पहले कोचिंग संस्थान में एक परीक्षा दी थी। दोनों छात्रों के आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने के पीछे की वजह कोचिंग संस्थानों द्वारा लिए जाने वाले नियमित टेस्ट में कम अंक आने के कारण अभ्यर्थियों का दबाव में होना बताया जा रहा है।

ईडी के सहायक निदेशक घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने पांच करोड़ के कथित भुगतान के संबंध में ईडी के सहायक निदेशक पवन खत्री को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी अमनदीप ढल से पांच करोड़ रिश्वत लेने के आरोप में यह गिरफ्तारी हुई है।अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों के साथ सीबीआई ने एअर इंडिया के सहायक महाप्रबंधक दीपक सांगवान, क्लेरिजेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के सीईओ विक्रमादित्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और ईडी में एक यूडीसी नितेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह को भी गिरफ्तार किया। ढल दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में कथित तौर पर मदद चाहता था। सीबीआई की यह कार्रवाई ईडी की एक शिकायत पर हुई। आबकारी घोटाले की जांच के दौरान पाया गया कि अमनदीप ढल और उसके पिता ने पांच करोड़ की रिश्वत चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण वत्स को ईडी जांच में मदद की व्यवस्था करने के लिए दी थी।

फीस वापसी को 30 तक मांगी सूचना

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में दिसंबर 2012 को 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फीस वापसी के लिए अब 30 अगस्त तक सूचना मांगी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से 20 अगस्त तक निर्धारित प्रोफॉर्मा पर सूचना मांगी थी। लेकिन अधिकांश बीएसए निर्धारित प्रारूप पर सूचना नहीं दे रहे। बीएसए के स्तर से श्रेणीवार के बजाय अलग प्रारूप पर सूचना मिल रही है। प्रविष्टियां भी अंग्रेजी में नहीं भरवाई जा रही।

बीवोक का कटऑफ जारी, आज से पंजीकरण

प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को इविवि के सेंटर ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड स्किल डेवलपमेंट की ओर से बीवोक ( सॉफ्वेयर डेवलपमेंट) में प्रवेश के लिए कटऑफ जारी कर दिया गया है।जारी कटऑफ के मुताबिक सभी वर्ग में 408 या इससे अधिक अंक वाले, एसटी वर्ग में 178 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए मंगलवार यानी 29 अगस्त से पंजीकरण व शैक्षिक प्रमाणपत्र डाउन किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को 30 हजार रूपये की डीडी देनी होगी।वहीं, बीएससी गणित, बीएससी बायो, बीकॉम और बीएएलएलबी में प्रवेश शुरू है। इन पाठ्यक्रमों में पहली कटऑफ लिए 30 अगस्त प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है। इसी क्रम में बीसीए का नया कटआफ भी जारी कर दिया गया है। सभी वर्ग 499, ओबीसी 442, एससी 339, ईडब्लूएस 435 अंक पाने वाले अभ्यर्थी मंगलवार से आनलॉइन काऊंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे।

किस पाठ्यक्रम में कितने रजिस्ट्रेशन

बीए, एलएलबी में दाखिले के 16 ने पंजीकरण किया है। इसमें से नौ ने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है। बीकॉम में 184 में 138 ने अपलोड किया है। बीएससी बायो में 35 में 19, बीएससी गणित में 118 में 84, बीए मीडिया स्टडीज में 13 में पांच, बीसीए में 32 में 20, बीवोक फूड में 20 में 13 अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है।

प्रवेश को लेकर कॉलेजों संग बैठक आज

इविवि कैंपस में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गया है। अब कॉलेजों में भी स्नातक के पाठ्यक्रमों में जल्द प्रवेश शुरू होगा। इसके लिए प्रवेश प्रकोष्ठ ने मंगलवार को कॉलेजों की बैठक बुलाई है। बैठक में कॉलेजों को प्रवेश संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें कामन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का रिजल्ट प्रदान किया जाएगा। इसके बाद कॉलेज अपनी सुविधा अनुसार कटऑफ जारी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

डीएसपी पद पर प्रोन्नत हुए 117 पुलिस इंस्पेक्टर

लखनऊ। प्रदेश में कार्यरत 117 पुलिस इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर पदोन्नत किए जाने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया। यह पदोन्नति चयन वर्ष 2022-23 के लिए दी गई है। विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में की गई संस्तुतियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने शासनादेश जारी किया।

शिक्षिका ने स्कूल में छात्राओं के सामने दिया तलाक

बाराबंकी। दहेज उत्पीड़न से परेशान होने के बाद विवाहिता अपने मायके में रहने लगी। पति के मोबाइल में दूसरी लड़कियों की फोटो देखी और बातें करते सुना तो पत्नी ने आपत्ति जताई। इससे नाराज युवक शिक्षिका पत्नी के स्कूल पहुंचाकर छात्राओं के सामने तीन बार तलाक बोलकर चला गया। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।जलालपुर निवासी तमन्ना ने बताया कि उसका निकाह शकील उर्फ शकील अहमद से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया जाने लग था। इसके बाद वह मायके में रहने लगी थी।पति के मोबाइल में कई लड़कियों की फोटो देखी। वह किसी से घंटों बातें भी किया करता था। पूछे जाने पर वह उसे धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने बताया कि 24 अगस्त को वह स्कूल में पढ़ाने गई थी। इसी दौरान पति मो. शकील क्लास में आए और सभी के सामने तीन तलाक देकर और रिश्ता खत्म करने की बात कहकर चले गए। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया

यूपी बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति: सात महीने से अटका है मामला, शिक्षकों ने डाला लखनऊ में डेरा

महानिदेशक ने शिक्षकों के विद्यालय आवंटन के बाद पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया

लखनऊ।बेसिक के विद्यालयों के शिक्षकों से जुड़ी एक भी प्रक्रिया नए सत्र में पूरी नहीं होती दिख रही है। विभाग की ओर से फरवरी 2023 से शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लगभग सात माह होने को हैं और अभी तक यह पूरी नहीं हो सकी। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिलकर अपनी बात रखी।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिले शिक्षकों ने बताया कि किस तरह से एक के बाद उनकी तबादला, परस्पर तबादला व पदोन्नति प्रक्रिया फंसी हुई है। उप मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से इस संबंध में बातकर जल्द एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादला प्रक्रिया व पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराने का आश्वासन दिया इसके बाद शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिले शिक्षकों ने कहा की एक से दूसरे जिले के तबादले के बाद परस्पर तबादला पूरा होना था। किंतु आज तक तबादला पाए शिक्षकों का स्कूल आवंटन ही नहीं हुआ। इससे अन्य प्रक्रिया भी बाधित है। उन्होंने दस साल में शुरू हुई प्रमोशन प्रक्रिया अधर में लटकने से शिक्षक अवसादग्रस्त हैं।उपमुख्यमंत्री व महानिदेशक से मिलने वालों में शिक्षक निर्भय सिंह, प्रमोद पांडेय, भूपेंद्र राय, अमिताभ मिश्रा, सदानंद मिश्रा, प्रभाकर त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, गणेश दीक्षित, जितेंद्र पाल, ऋतेश मिश्रा, विवेक मिश्रा आदि शिक्षक शामिल थे।

पदोन्नति छोड़ने वाली शिक्षिका को दे दिया चयन वेतनमान का लाभ

झाँसी।बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के चयन वेतनमान स्वीकृति में चल रहा ‘खेल’ सामने आ गया है। सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश को दरकिनार कर शिक्षिका को नियम विरुद्ध चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया।बेसिक शिक्षकों को पदोन्नति न मिलने पर एक ही पद पर लगातार 10 वर्ष की सन्तोषजनक सेवाओं के बाद चयन वेतनमान देने का प्राविधान है। यदि पदोन्नति लेने से इन्कार कर दिया जाता है, तो फिर चयन वेतनमान का लाभ नहीं दिया जाता है।बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह के 10 मई 2019 के आदेश में साफ कहा गया कि वास्तविक पदोन्नति से इन्कार करने वाले कर्मचारियों के मामले में सेवा में वृद्धिरोध नहीं माना जा सकता है।ऐसे कर्मचारी समयमान वेतनमान व्यवस्था के अन्तर्गत अनुमन्य लाभों के पात्र नहीं रह जाते । इसको लेकर 21 अगस्त 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी इसको लेकर स्पष्ट आदेश जारी किया है।पर, 21 अगस्त को जारी चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश में बबीना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय नयी पाली की सहायक अध्यापक संगीता पाण्डेय की वर्तमान पद पर नियुक्ति की तिथि 12 जुलाई 2013 दर्शा कर चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया। विभागीय जानकारों के अनुसार शिक्षिका को मई 2013 में तत्कालीन बीएसए द्वारा जारी पदोन्नति सूची के क्रमांक 174 पर संगीता पाण्डेय को प्राथमिक विद्यालय नई पाली से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़पुरा ब्लॉक बबीना में ही सहायक अध्यापक के पद पदोन्नति दी गयी थी। यह पदोन्नति शिक्षिका ने नहीं ली।तब से ही वह इसी पद पर कार्य कर रही हैं। शिक्षक नेताओं ने इस आदेश को निरस्त कर पूरे मामले की जाँच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!