अखिलेश ने मणिपुर हिंसा पर सीएम योगी को घेरा,कहा – बयान देकर देश की आवाज बनें,हम समर्थन करेंगे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अखिलेश ने मणिपुर हिंसा पर सीएम योगी को घेरा,कहा बयान देकर देश की आवाज बनें हम समर्थन करेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज सोमवार से विधानमंडल का धमाकेदार मानसून सत्र शुरू हो गया।सत्र के पहले दिन ही कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मणिपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की।इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई जघन्य घटना पर पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।हम आप अमेरिका-यूरोप निवेश लाने के लिए गए।वहां पर इसकी चर्चा हो रही है। अब इसकी चर्चा यूपी विधानसभा में भी करवाई जाए। अखिलेश ने मांग की कि मणिपुर हिंसा पर यूपी विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाया जाए और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बयान देना चाहिए।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज सकते हुए कहा कि वो भाजपा के मुख्यमंत्री हैं,मैं उनकी मजबूरी समझ सकता हूं।मणिपुर हिंसा पर बोलकर वो देश की आवाज बन जाएं।हम भी उनका समर्थन करेंगे। इस पर सदन में हंगामा होने लगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |