Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- बीजेपी का निकाय वार स्टार प्रचारकों का पैनल तैयार,सीएम,मंत्री और सगठन के पदाधिकारी करेंगे सभाएं,एक निकाय पैनल में 4 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल,प्रचारकों के नाम निकायवार,जातीय वार किये जाएंगे तय, सामाजिक समीकरण को ध्यान में रख कर किये गए तय,अवध काशी गोरखपुर ,कानपुर ब्रज का अलग पैनल होगा,पश्चिम क्षेत्र में अलग अलग तैयार किया गया पैनल,अपना दल एस से आशीष पटेल भी प्रचार करेंगे, संजय निषाद को भी प्रचार की जिम्मेदारी मिली.

Advertisement Box

 

लखनऊ- एसजीपीजीआई में जल्द शुरू होगा अंगदान,एपेक्स ट्रामा सेंटर में तैनात होंगे कोऑर्डिनेटर,अंगदान को प्रेरित करने के लिए कोऑर्डिनेटर,परिजनों को अंगदान के लिए तैयार करेंगे कोऑर्डिनेटर,ब्रेन डेड होने वाले मरीजों के परिजनों को तैयार करेंगे,  मरीजों को प्रत्यारोपण के लिए मिल पाएंगे अंग,पीजीआई के साथ अन्य संस्थानों के मरीजों को अंग.

 

लखनऊ- लखनऊ को संवारने के लिए 2600 करोड़ मंजूर,एलडीए ने अपना बजट 515.73 करोड़ बढ़ाया,अब 2023,24 का बजट होगा, 2601.96 करोड़ बजट बढ़ने से शहर के विकास को मिलेगी गति.

 

कानपुर- अवैध निर्माण के मामले में जेई ने लगाई झूठी रिपोर्ट,केडीए ज़ोन-3 जेई रामदास ने झूठी रिपोर्ट लगाई,कार्रवाई के बजाय ध्वस्तीकरण की झूठी रिपोर्ट लगाई,झूठी रिपोर्ट लगाकर केडीए वीसी,सचिव को गुमराह किया,अवैध निर्माण की शिकायत पर जेई ने लगाई झूठी रिपोर्ट,रिपोर्ट में ध्वस्त हो गया अवैध निर्माण,हकीकत में नहीं,कानपुर केडीए ज़ोन 3 के बर्रा इलाके का मामला.

 

बदायूं- ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर,हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर हादसा,पिकअप में सवार गंभीर रूप से घायल,घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ट्रक ड्राइवर,कंडक्टर ट्रक छोड़कर फरार,फैजगंज बेहटा के मुड़िया धुरेकी की घटना.

 

सम्भल-  सपा में गुटबाजी खुलकर आई सामने,सपा सांसद ने प्रत्याशी नहीं लड़ाने का एलान किया,शफीकुर्रहमान बर्क ने प्रत्याशी न लड़ाने का एलान किया,सपा से रुखसाना इकबाल को बनाया गया प्रत्याशी,वर्तमान सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी है,शफीकुर्रहमान बर्क और इकबाल एक दूसरे के विरोधी,सम्भल नगर पालिका का मामला.

 

मेरठ- बसपा के पूर्व पार्षद हसमत अली को टिकट,मेयर पद के प्रत्याशी बनाये गये हसमत अली,मीट कारोबारी राशिद टिकट कटवाने में जुटे,राशिद अखलाक ने खरीद लिया मेयर का पर्चा,महीनों पहले राशिद ने खुद को बताया प्रत्याशी,पूर्व सांसद हाजी अखलाक का भाई है राशिद,मुस्लिम प्रत्याशी पर बसपा ने लगाया दांव.

 

बदायूं- ब्लॉक प्रमुख के पति समेत 5 के खिलाफ NBW जारी,आर्य समाज प्रबंध समिति पर काबिज होने का मामला,समरेर की ब्लाक प्रमुख के पति हैं धीरज सक्सेना,पुलिस वारंट दबाए बैठी , सीएम से की गई शिकायत,दबाव में पुलिस नहीं कर रही आरोपियों की गिरफ्तारी,जवाहरपुरी मोहल्ले के रहने वाले हैं धीरज सक्सेना.

 

रायबरेली- युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या,सोते समय युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, युवक की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,युवक के दोस्त पर लगा हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या.

 

सम्भल- सम्भल में किसान की गोली मारकर हत्या,जमीनी रंजिश में गोली मारकर हत्या की, किसान की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,जमीनी विवाद में किसान की हत्या की गई,रजपुरा क्षेत्र के मेहउआ हसन गंज का मामला.

 

बागपत- संदिग्ध हालत में महिला की हुई मौत,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप,गला दबाकर हत्या करने की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के मामला.

 

कोटद्वार- अतीक-अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, पौड़ी में सीएम योगी के परिजनों की सुरक्षा बढ़ाई गई, पौड़ी जनपद के पंचूर गांव में रहता है परिवार,सीएम के परिजनों को वाई श्रीणी की सुरक्षा मिली है, प्रयागराज की घटना के बाद सुरक्षा और बढ़ाई गई.

 

कोटद्वार- कोटद्वार में अंकिता हत्याकांड का मामला,आरोपियों को ADJ कोर्ट में किया जाएगा पेश,हत्याकांड के तीनों आरोपियों को किया जाएगा पेश,कड़ी सुरक्षा कें बीच कोर्ट में किया जाएगा पेश,कोर्ट में कई गवाहों के बयान भी होंने आज दर्ज.

 

दिल्ली- दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन आज से,वैश्विक बौद्ध समिट के उद्घाटन सत्र का संबोधित प्रधानमंत्री, आज उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे,अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से होगा आयोजन, दिल्ली के अशोक होटल में 20-21 अप्रैल तक आयोजन,प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे,कार्यक्रम को उद्घाटन करने के बाद पीएम संबोधित करेंगे।

आज का राशिफल

वोट करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp