05/03/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- बर्जर पेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लोकार्पण कार्यक्रम,लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े CM योगी,बर्जर पेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लोकार्पण किया गया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिट का किया लोकार्पण,औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी साथ मौजूद हैं,मुख्यमंत्री आवास पर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन,एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर-CM,बर्जर पेंट्स को बधाई और शुभकामनाएं- सीएम योगी,हरदोई की जनता,प्रतिनिधियों को भी बधाई- सीएम,2020 में दुनिया कोरोना की चपेट में थी- सीएम योगी,कोरोना की चुनौती के बीच निवेश धरातल पर उतरा-CM,यूपी निवेश का सबसे बड़ा गंतव्य बनकर उभर रहा-CM,’पहले सिर्फ 4 जिलों में ही औद्योगित इकाइयां लगती थीं’,हमारी सरकार ने सभी मिथकों को तोड़ा- सीएम योगी,’टीम यूपी की मेहनत से 33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए.’

लखनऊ- बजट सत्र के बाद हुए फोटो सेशन पर उठे सवाल,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,दोनों उप मुख्यमंत्रियों के बिना तस्वीर अधूरी है-अखिलेश,उप मुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई तस्वीर अधूरी है-अखिलेश,हमारी मांग है सरकार की तरफ़ से स्पष्टीकरण आए-अखिलेश,उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए -अखिलेश,क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?- अखिलेश,क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं?-अखिलेश,क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?- अखिलेश

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,होली पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी-पाठक,अधिकारियो को कड़े निर्देश दिए गए हैं- ब्रजेश पाठक,सोशल मीडिया खास निगरानी करने के निर्देश- पाठक,हुड़दंगियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश -पाठक,मेरी अपील है शराब पीकर गाड़ी न चलाएं-ब्रजेश पाठक,सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है- ब्रजेश पाठक,’डॉक्टरों,अधिकारियो को सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश’,बीजेपी दिनों दिन आगे बढ़ रही है- ब्रजेश पाठक,2024 में एक बार फिर बीजेपी अच्छा परिणाम लाएगी-पाठक

वाराणसी- 11 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार कर हुई थी हत्या,3 मार्च को किशोरी का खंडहर में मिला था शव,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप और अप्राकृतिक रेप की पुष्टि,मुंह और गला दबाकर हत्या करने की आई रिपोर्ट,मामले में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नाबालिग के साथ 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चचेरे भाई, पड़ोसी युवक के साथ उसके दोस्त ने की थी हैवानियत,वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया का मामला.

लखनऊ- सपा की संगोष्ठि के प्रथम चरण का आज समापन,जातीय जनगणना संगोष्ठि के प्रथम चरण का समापन आज,महाराज निषाद की नगरी प्रयागराज श्रंगवेरपुर में कार्यक्रम,सपा एमएलसी राजपाल कश्यप दोपहर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,सपा 7 चरण में जातीय जनगणना को लेकर करेंगी मंथन.

लखनऊ- ई-कॉमर्स कंपनियों को विरोध करेंगे व्यापारी,व्यापार मंडल प्रदर्शन कर पुतला दहन करेगा,आदर्श व्यापार मंडल,कनफेडरेशन ट्रेडर्स के बैनर तले प्रदर्शन,कल 3 बजे डायमंड टावर, उदयगंज चौराहे पर करेंगे विरोध,ई-कॉमर्स कंपनियों के पुतलों की होलिका दहन कार्यक्रम.

लखनऊ- बर्जर पेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लोकार्पण कार्यक्रम,लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े CM योगी,मुख्यमंत्री आवास पर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन,औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद हैं.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी,शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई-सीएम,मां नर्मदा और बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे-CM.

बलरामपुर- बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह का बयान,बाबा रामदेव पर बीजेपी सांसद ने हमला किया,रामदेव नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के सम्राट-सांसद,नकली माल देश में भरा पड़ा है- बृज भूषण शरण सिंह,बहुत से ऐसे तमाम लोग है और भी हैं-बृजभूषण शरण सिंह,’असली देशी घी की कीमत दो हजार रुपए से कम नहीं होगी’,’असली देशी घी के नाम पर नकली देशी घी बेचा जा रहा’,’लोगों से अपील अपने घरों में गाय-भैंस पालें,शुद्ध दूध-घी खाएं.’

अम्बेडकरनगर- सड़क निर्माण कार्य में जमकर हुई धांधली,मंडी समिति द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण में धांधली,निर्माणाधीन सड़क की सदर SDM, PWD एक्सईएन ने की जांच,जांच में मिला घटिया निर्माण, डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट,धांधली में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई तय,34 लाख 98 हजार रुपए की लागत से होना था निर्माण,गल्ला मंडी परिसर में चल रहा था सड़क का निर्माण.

कुशीनगर- होली के पहले अवैध शराब के खिलाफ शिकंजा,कच्ची शराब के ठिकानों पर पड़ा छापा,लगभग 5 हज़ार लीटर से अधिक लहन नष्ट,छापेमारी की सूचना पर फरार हुए अवैध कारोबारी,तोड़ी गईं अवैध शराब बनने भट्ठियां,SDM और CO कसया की अगुवाई में हुई कार्रवाई,नदी के किनारे बनाई जा रही थी कच्ची शराब,कसया थाने के भैंसहां गांव में हुई छापेमारी.

प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर,हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड के शामिल होने का शक,छोटा राजन गिरोह की कुंडली खंगाल रही पुलिस,घटना में छोटा राजन गिरोह का हो सकता हाथ,24 फरवरी को सरेआम उमेश पाल की हुई थी हत्या,घटना में दो सरकारी गनर की जा चुकी है जान,धूमनगंज के सुलेमसराय में हुई थी सनसनीखेज वारदात.

कानपुर- डॉक्टर दंपति की बेटी के साथ रेप की वारदात, लड़की को हुक्काबार में ले जाकर रेप किया,आरोपी युवक के दोस्तों ने भी रेप की कोशिश की,विरोध कर लड़की के साथ मारपीट भी की गई,कानपुर देहात में तैनात डॉक्टर दंपती की है बेटी,3 नामजद समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का मामला.

कानपुर- धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर किया हंगामा,धर्म परिवर्तन को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं का हंगामा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया ,पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया,बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप,चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक घर का मामला.

रायबरेली- भू-माफियाओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, राणा बेनी माधव संस्थान की प्रस्तावित जमीन पर कब्जा था,भू-माफियाओं ने जमीन पर कर रखा था कब्जा,एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में चलवाया बुलडोजर,सदर तहसील क्षेत्र के अहमदपुर नजूल का मामला.

गोरखपुर- घटना के 3 दिन बाद भी हरपुर पुलिस के हाथ खाली,कार सवार बेखौफ बदमाशों ने की थी वारदात,बेखौफ बदमाशों ने ईंट-भट्ठा पर की थी लूट,चौकीदार को अगवा कर ट्रैक्टर ट्रॉली ले गए थे लूट,काफी दूर ले जाकर चौकीदार को छोड़ा था,भट्ठा मालिक की तहरीर पर हुआ था केस दर्ज,हरपुर बुदहट क्षेत्र के समुदा का था मामला.

गोरखपुर- एसबीआई की गुलहरिया के खजांची चौक शाखा में लगी आग,धुंआ और आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड,कमरे में कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना,गुलहरिया पुलिस और बैंक के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे,फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.

मुजफ्फरनगर- बुजुर्ग ने सरकार के नाम की अपनी वसीयत,बेटे से अंतिम संस्कार का हक भी छीना,एक पुत्र और चार पुत्रियों के पिता हैं बुजुर्ग,बुजुर्ग नत्थू सिंह ने राज्यपाल के नाम की संपत्ति,वृद्धा आश्रम में काट रहा है बुजुर्ग जीवन,शरीर और डेढ़ करोड़ की संपत्ति को किया नाम,बुढ़ाना तहसील में नत्थू सिंह ने की वसीयत.

ललितपुर- मिड-डे-मील के दूध में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़,स्कूल में भरवाए गए दूध का सैम्पल हुआ फेल,दूध में खामी पाए जाने पर भरवाया था दूध का सैम्पल,दूध का सेम्पल फैल होने के बाद प्रधानाध्यापक निलम्बित,बीएसए को कारण बताओ नोटिस भेजा,प्राथमिक विद्यालय कालीपहाड़ी गांव का मामला.

प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड का 10वां दिन आज,शूटरों तक पहुंचने में नाकाम प्रयागराज पुलिस,गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया,पुलिस और एसटीएफ की टीम कर रही है पूछताछ,माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश,पंजाब और हरियाणा में भी की जा रही छापेमारी.

कानपुर देहात- देसी शराब ठेका के बाहर सुबह से ही बिकने लगती शराब, देशी शराब का क्वार्टर बेचते हुए महिला का वीडियो वायरल, सुबह 6 से 9 तक महंगे दामों में बेची जा रही है शराब,पुलिस,आबकारी विभाग की स्थिति संदिग्ध, मामले पर मौन, रूरा के नहर पुल के पास का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

आगरा- नहर की पटरी टूटने से किसानों का भारी नुकसान,आलू और गेहूं की फसल पानी में डूबी,करीब 25 बीघा फसल में भारी नुकसान,किसानों ने नुकसान की भरपाई की मांग की,जेसीबी के कटान को रोकने का प्रयास कर रहे किसान,शमशाबाद क्षेत्र के ऊंचा गांव नहर का मामला.

चित्रकूट – आगामी त्यौहार को लेकर खाद्य प्रशासन की छापेमारी,इलाहाबाद रोड स्थित मावा मंडी पर छापेमारी की गई,नायब तहसीलदार कर्वी समेत फ़ूड इंस्पेक्टर ने मारा छापा,मावा छोड़ भागे व्यापारी, नमूने लेकर जांच को भेजे गए.

अलीगढ़- बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रही किशोरी से गैंगरेप, गांव के ही 5 युवकों पर गैंगरेप का लगा आरोप, आरोपियों ने अपहरण कर छात्रा के साथ रेप किया, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस की 2 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी, चंडौस थाना इलाके के एक गांव की घटना.

बलिया- दर्जनों राउंड फायरिंग का मामला,नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सके SHO,2 हफ्ते बाद भी 8 आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार,गोली लगने से एक घोड़े की हुई थी मौत,2 ट्रक अवैध शराब बिहार पार कराने में संदिग्ध भूमिका,बैरिया के नौरंगा गांव का मामला.

शामली- जवान राजीव पंवार का शव पहुंचा पैतृक गांव,2 दिन पूर्व जोधपुर में बीमारी के चलते हुए था निधन,सैनिक वाहन के साथ सैकड़ों ग्रामीण भी है मौजूद,आज ही किया जाएगा सैनिक का अंतिम संस्कार,कांधला के भारसी गांव का निवासी है सैनिक राजीव पंवार.

पीलीभीत- ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,पत्नी की पहिए से दबकर मौत, पति की हालत गंभीर,हादसे के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम,घंटो बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, आरोपी चालक फरार,बरखेड़ा इलाके के बर्रामऊ गांव के पास का मामला.

लखीमपुर- छुट्टी न मिलने से पीएसी जवान हुआ नाराज़ ,बिना बताए अचानक ड्यूटी से गायब हुआ,तिकुनिया कांड के गवाह के घर पर सुरक्षा में तैनात था,PAC जवान के गायब होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई,जवान की गुमशुदगी धौरहरा थाने में दर्ज की गई.

लखीमपुर- आबकारी विभाग के सिपाही का मिला शव,सिपाही का तालाब में शव मिलने से मचा हड़कम्प,सिपाहा शव मिलने की सूचना पर सीओ सदर पहुंचे,आबकारी सिपाही नशे का आदी बताया जा रहा,शहर के देवकली रोड पर तालाब में मिला शव.

हापुड़- युवक और युवती ने रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या,रेल की पटरी पर लेटकर दोनों ने की आत्महत्या,प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की आशंका,पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिलखुवा के चंडी फाटक के पास की घटना.

गोरखपुर- रामघाट की TP नगर पुलिस को सफलता,शातिर स्मैक कारोबारी को किया गिरफ्तार,अभियुक्त शम्भू को किया गिरफ्तार,25 ग्राम स्मैक और 15 हज़ार नगद बरामद,TP नगर क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

बरेली- शार्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जल कर हुआ राख,आस-पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर पाया काबू,फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर शुरू की जांच,कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर की घटना.

बदायूं- ग्रामीणों पर घर में आग लगाने का आरोप,विधवा महिला ने लगाया आरोप,आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख,विधवा महिला ने थाने में दी नामजद तहरीर,उसावां थाना के गांव वन बौसारी गांव का मामला.

वाराणसी – काशी में होली की धूम, मुस्लिम महिलाओं ने खेली होली, हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय दे रहीं महिलाएं,विशाल भारत संस्थान में खेली गई होली, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर महिलाओं ने दी बधाई.

कन्नौज- युवक का सन्दिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला शव,युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने की चर्चा,शव पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस ने शुरू की जांच,गुरसहायगंज के भवनियापुर का है मृतक रामू वर्मा.

गाज़ीपुर- कॉलेज की बाउंड्रीवाल पर चला बुल्डोजर,प्रबंधकीय विद्यालय पर प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर,एसडीएम मोहम्दाबाद के नेतृत्व में तोड़ा गया अवैध निर्माण,डॉ. एमए अंसारी इंटर कॉलेज का मामला.

औरैया- चोरों ने 3 घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,लाखों के गहने और नकदी चोरों ने किये चोरी,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी,दिबियापुर के हरचंदपुर चौकी क्षेत्र का मामला.

गोरखपुर- त्योहारों के समय आमजन परेशान,गजपुर उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला,लगभग 49 गांव अंधेरे में हैं डूबे,18 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति बाधित,कौड़ीराम क्षेत्र में गजपुर उपकेंद्र.

कानपुर- 20 साल से एक ही तहसील में जमे हैं अमीन,स्थानांतरण के बावजूद भी तहसील नहीं छोड़ रहे अमीन,जिले के अधिकारियों का भी नहीं है उन पर ध्यान,सदर तहसील का मामला.

सम्भल- गंगा घाट पर तैरता मिला शव,कई दिन पुराना बताया जा रहा शव,शव की नहीं हुई है पहचान,गन्नौर के गांव ईशमपुर गंगा घाट का मामला.

बाराबंकी- पेड़ के छांव में सो रहे 3 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ने रौंदा, मजदूरी के लिए खेत मे गई मां के बच्चे को ट्रैक्टर ने रौंदा, बच्चे को नीद आने पर पेड़ की छांव में मां ने सुलाया था.

कोटद्वार- बेस अस्पताल की सेवाओं को मजबूत करने की कवायद,स्पीकर ऋतू भूषण खंडूडी ने दिल्ली AIIMS का सहारा लिया,दिल्ली AIIMS डारेक्टर औऱ उनकी टीम के साथ किया निरीक्षण,ऋतू भूषण खंडूडी ने बेस अस्पताल का निरीक्षण किया.

अल्मोड़ा- “कौशल विकास और कला” विषय पर कार्यशाला,दृश्य कला संकाय,चित्रकला विभाग ने किया आयोजन,एसएस जीना विश्व विद्यालय परिसर में आयोजन,G-20 के अंतर्गत दिवसीय कार्यशाला आयोजित की,देशभर से आए शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया.

हल्द्वानी- दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान,इलेक्ट्रॉनिक, गद्दे की दुकान में लगी आग ,दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख,दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू,बनभूलपुरा के रेलवे बाजार का मामला.

दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पहुंचेंगे रायपुर,पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी पहुंचेंगे रायपुर,कार्यकर्ता सम्मेलन में रायपुर में हिस्सा लेंगे केजरीवाल,रायपुर में जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल,भगवंत मान.

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेबिनार को करेंगे संबोधित,’स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान’ पर बजट के बाद के वेबिनार,6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित.

दिल्ली- एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन,प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी,पीएम मोदी ने ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!