अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
नर्सिंग भर्ती परीक्षा के इंतजाम नहीं कर पाई एजेंसी
लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ी 50 शिकायतें मिलीं
पर्यवेक्षकों ने भी दी रिपोर्ट, कहीं नेवटर्क की दिक्कत को कहीं कंप्यूटर ही खराब थे
परीक्षा व्यवस्था को लेकर कई केंद्रों पर हुए हंगामे, पर्यवेक्षकों को जान बचाकर भागना पड़ा था
हाईपावर कमेट ने पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, ईमेल से मिली शिकायत व दूसरे पहलुओं पर जांच शुरू की
लखनऊ। किसी परीक्षा केंद्र में नेटवर्क ठीक नहीं था तो किसी केंद्र में कम्प्यूटर खराब थे। माउस और कीबोर्ड भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। बिजली के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। बिजली गुल होने की दशा में बैकअप तक नहीं था। कुछ ऐसी ही शिकायतें लोहिया संस्थान की नर्सिंग परीक्षा की निगरानी में तैनात पर्यवेक्षकों ने हाईपावर कमेटी से की। कई पर्यवेक्षकों ने बदहाली से जुड़े वीडियो और फोटोग्राफ भी बतौर सुबूत सौंपे।हंगामे के दौरान केंद्रों में सुरक्षा के इंतजाम भी नाकाफी थे। हंगामे के दौरान पर्यवेक्षकों को अभ्यर्थियों ने घेर लिया था। किसी तरह पर्यवेक्षक जान बचाकर भागे।
गुजरात की कंपनी ने कराई थी परीक्षा
लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा गुजरात की एजेंसी एडुटेस्ट ने कराई है। देश के करीब 92 सेंटर में परीक्षा हुई थी। लगभग 27 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सात केंद्रों में भारी गड़बड़ियां उजागर हुईं। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद संस्थान प्रशासन ने इन सेंटरों की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी। 3680 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा देनी होगी।
सीसीटीवी से खुलेंगे राज
गड़बड़ी के बाद संस्थान प्रशासन ने मामले की जांच के लिए सीएमएस डॉ. राजन भटनागर की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की। कमेटी ने जांच शुरू कर दी। परीक्षा की निगरानी के लिए संस्थान प्रशासन ने 62 पर्यवेक्षक तैनात किए थे। ये पर्यवेक्षक संस्थान के वरिष्ठ डॉक्टर हैं। इनकी रिपोर्ट को भी कमेटी आधार बनाएगी। पर्यवेक्षकों ने मोबाइल कैमरे में वीडियो, फोटो में भी सेंटरों की बदहाली कैद की है। इसके अलावा ईमेल से भी 50 से ज्यादा शिकायते मिली हैं। शिकायतों के अहम बिन्दुओं पर भी कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे गए हैं। इससे सेंटरों की बदइंतजामी व गड़बड़ियों के राज खुल सकते हैं। आरोप हैं कि कई सेंटरों में मोबाइल फोन ले जाने की भी शिकायतें मिली हैं। इनके वीडियो व फोटो पर वायरल हुए हैं। इन आरोपों की भी कमेटी गंभीरता से जांच कर रही है।
एजेंसी ने अभी तक नहीं भेजा जवाब
नर्सिंग भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बावत संस्थान प्रशासन से गुजरात की एजेंसी एडुटेस्ट से जवाब तलब किया है। दो दिन बीतने के बाद भी एजेंसी ने संस्थान की नोटिस के सभी सवालों का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा है। संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सात केंद्रों की परीक्षा निरस्त की गई है।
परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हाईपावर कमेटी कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला गंभीर है। यदि रिपोर्ट एजेंसी के खिलाफ आती है तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
डॉ. सोनिया नित्यानंद, निदेशक, लोहिया संस्थान
स्कूल प्रबंधक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, पुलिस कर रही पूछताछ
उरुवा। मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर स्थित मां गंगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक योगेश गुप्ता द्वारा एक बच्चे के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि आपका अपना समाचार पत्र हिन्दुस्तान नहीं करता। दूसरी ओर इसी वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधिकारियों ने मेजा पुलिस टीम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया।योगेश गुप्ता खानपुर स्थित अपने घर पर ही मां गंगा पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय चलाते हैं। मामले की जानकारी पर फोन पर हुई बात के दौरान उन्होंने बताया कि यह घटना चार महीने पूर्व की है।उन्होंने कहा कि बच्चे को उसके अभिभावक स्कूल लेकर आये थे, उन्होंने ही बच्चे को स्कूल न आने के लिए डांटने और पीटने के लिए उनसे कहा।अभिभावक के कहने पर हमनें बच्चे को उनके सामने डंडा लेकर डराया धमकाया। दूसरी ओर एक आडियो वायरल हुआ है जिसमें बच्चे के माता-पिता प्रबंधक से बात कर रहे हैं और घटना शुक्रवार की बता रहे हैं। प्रबंधक से कह रहे हैं कि मामले में हम कार्रवाई कराएंगे। इस बारे में मेजा पुलिस टीम आरोपी प्रबंधक योगेश गुप्ता को बुलाकर पूछताछ में जुटी हुई है। इस बारे में मेजा इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो तीन चार माह पुराना है।बच्चे के पीड़ित परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी प्रबंधक से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय में बच्चों से कराई सफाई
बारा/जारी। विद्यालय परिसर के बाहर हाइवे के किनारे नौनिहालों से साफ सफाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो विकास खंड जसरा अंतर्गत संचालित हो रहे संविलियन विद्यालय जारी का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि आपका अपना समाचार पत्र हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में दो शिक्षक खड़े हैं और कई छात्र छात्राएं बाउंड्रीवॉल के बाहर सफाई कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाले से एक शिक्षक से कहासुनी भी हुई है। शिक्षक प्रधानाध्यापक अधिनायक सिंह बताया गया है। इस संबंध में बीईओ जसरा से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु फोन रिसीव नहीं किया गया।
नकल में पकड़ी गई कॉपी उसी दिन भेजनी होगी
प्रयागराज। 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल के आरोप में पकड़े गए छात्रों की कॉपी केंद्र व्यवस्थापकों को उसी दिन रजिस्टर्ड डाक या विशेष वाहक से बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी होगी। ऐसे अभ्यर्थियों के रुके हुए परिणाम पर फैसला 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित होने के डेढ़ महीने के अंदर होगा। इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को छह फरवरी को पत्र जारी किया है।पिछले वर्षों में अधिकांश परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक 10वीं-12वीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद नकल के आरोपी परीक्षार्थियों की कॉपियां एकसाथ क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजते थे। केंद्र व्यवस्थापक कई बार निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करते या आधी अधूरी सूचना भेजते हैं जिसके चलते ऐसे अभ्यर्थियों के रुके हुए परिणाम पर जल्द निर्णय नहीं हो पाता। रुका परिणाम घोषित करवाने के लिए पूर्व में कई परीक्षार्थी हाईकोर्ट भी जा चुके हैं। जिस पर हाईकोर्ट ने परीक्षाफल घोषित होने के छह सप्ताह में अनुचित साधन प्रयोग के कारण रुके परीक्षाफलों का निस्तारण करने के आदेश दिए हैं।
सही रिपोर्ट नहीं मिलने से होती है देरी
नकल करते पकड़े जाने पर सचल दल आरोपी छात्र की कॉपी व नकल सामग्री (नकल चिट, मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मूल रूप में) लेकर उसे प्रश्नपत्र नये सिरे से हल करने के लिए दूसरी उत्तरपुस्तिका देते हैं। पेपर खत्म होने के बाद पहली कॉपी, नकल सामग्री और दूसरी कॉपी को सीधे क्षेत्रीय कार्यालय भेजने का नियम है। कई बार केंद्र व्यवस्थापक पहली कॉपी और नकल सामग्री तो भेज देते हैं लेकिन दूसरी कॉपी अन्य छात्रों के साथ मूल्यांकन केंद्र के लिए भेज देते हैं। कई बार केंद्र व्यवस्थापक नकल सामग्री नहीं भेजते या फिर सचल दल स्पष्ट आख्या नहीं देते जिसके कारण ऐसे मामलों में जल्द निर्णय नहीं हो पाता।
परीक्षा सेंटर के लिए लगाया एड़ी-चोटी को जोर
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से है लेकिन जिलों के स्कूल प्रबंधक अभी भी सेंटर बनवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। शुक्रवार को एक स्कूल प्रबंधक शासन के बड़े अफसर की सिफारिश लेकर बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के ऑफिस में पहुंच गए। प्रबंधक की मंशा भांपते ही सचिव भड़क उठे और खड़े-खड़े बाहर का रास्ता दिखा दिया।परीक्षा से पांच दिन पहले स्कूल को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनवाने की यह बेचैनी प्रबंधकों की मंशा पर भी सवाल खड़े करती हैं। जनवरी के दूसरे सप्ताह में केंद्रों की सूची फाइनल होने के बाद से आधा दर्जन से अधिक निजी स्कूलों के प्रबंधक केंद्र बनने के लिए हाईकोर्ट में याचिकाएं कर चुके हैं। ये अलग बात है कि किसी को सफलता नहीं मिली।सवाल है कि वित्तविहीन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा कराने की आखिरकार ऐसी भी क्या जिद है। एक बार मुकदमा करने में कम से कम 25 हजार रुपये खर्च होता है। साफ है कि शुचितापूर्वक और नकलविहीन परीक्षा की बजाय आर्थिक लाभ के उद्देश्य से वित्तविहीन स्कूल के प्रबंधक इतने रुपये फूंकते हैं।
इविवि सीयूईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं इसके संघटक कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होगा। यह टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। शैक्षिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए छात्रों को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों अथवा दोनों में से किसी एक विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। इन दोनों भाषाओं से इतर भाषा का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थी इविवि में दाखिले से स्वत वंचित हो जाएंगे। सीयूईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। 12 मार्च की रात नौ बजे तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। 15 से 18 मार्च तक आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया गया है। 30 अप्रैल को केंद्रों सूची जारी की जाएगी। मई के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी होगा। देश के अलग-अलग केंद्रों पर 21 मई से प्रवेश परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और कॉलेजों में स्नातक (बीए, बीएससी गणित व बायो, बीकॉम, बीएएलएलबी, बीएससी होम साइंस, बीएफए, बीपीए ) के तकरीबन 17 हजार सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा। वहीं, आईपीएस के आठ पाठ्यक्रमों के लिए तकरीबन एक हजार सीटों पर प्रवेश होगा। यानी कुल 18 हजार सीटों के सापेक्ष नए सत्र में दाखिला होगा।
दो भाषा वालों को हल करने होंगे 180 प्रश्न
सीयूईटी की ओर से आयोजित होने वाली स्नातक प्रवेश परीक्षा में एक भाषा (अंग्रेजी या हिन्दी) का विकल्प भरने वाले छात्र-छात्राओं को 140 और दोनों भाषा (अंग्रेजी व हिन्दी) का विकल्प भरने वाले छात्रों को 180 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में तीन खंड (सेक्शन) होगा। पहला खंड भाषा का होगा, जिसमें प्रत्येक भाषा के 50-50 प्रश्न होंगे। इनमें से 40 का उत्तर देना होगा। एक भाषा का चयन करने वाले छात्र को 50 में 40, दो का चयन करने वालों 100 में 80 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। दूसरा खंड ऐच्छिक विषय का होगा। इसमें 27 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को इन 27 में से अधिकतम छह विषयों का चुनाव कर उससे जुड़े 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। तीसरा खंड जनरल नॉलेज का होगा। इसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता और मात्रात्मक तर्क से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। 75 में से 60 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
शिक्षा विभाग में 17 अधिकारी बदले गए
लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार को 17 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें शाहजहांपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य अचल कुमार मिश्र को कानपुर देहात का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। बदायूं के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य कमलेश कुमार को हमीरपुर का जिला विद्यालय निरीक्षक तथा फर्रुखाबाद स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य विजयपाल सिंह को बांदा का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है।
सहारनपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्रचार्य योगराज सिंह को सहारनपुर का ही जिला डीआईओएस बनाया गया है।
मेडिकल में पीजी और यूजी की सीटें बराबर होंगी:मंडाविया
गांधीनगर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि सरकार चार वर्षों से स्नातक और स्नातकोत्तर की मेडिकल सीटों की संख्या को बराबर करने पर कर रही थी, ताकि सभी एमबीबीएस स्नातक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर सकें।भारतीय मूल के चिकित्सकों का वैश्विक संघ के 11वें वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत भारतीय प्रवासियों को भी अनुसंधान और देश में अस्पतालों की चेन खोलने के लिए आमंत्रित किया। अप्रैल-मई में होने वाले हील इ इंडिया, हील बाई इंडिया एक्सपो के दौरान 70 से अधिक देश समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
अब 14 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे
डीडीयू प्रशासन ने कॉलेजों को इससे अवगत कराया
14 तक शुल्क जमा करने पर अतिरिक्त शुल्क नहीं
गोरखपुर, निज संवाददाता। डीडीयू और सम्बद्ध कॉलेजों के सम सेमेस्टर के जिन विद्यार्थियों का पंजीकरण और परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पाया था, उन्हें बड़ी राहत मिली है। अब उनका शुल्क 14 फरवरी की शाम पांच बजे तक जमा हो सकेगा।डीडीयू प्रशासन द्वारा शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे इस सम्बंध में विवि के अधिकारियों और कॉलेजों को अवगत करा दिया गया। कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सर्वर धीमी गति से चलने के कारण छात्र-छात्राओं का पंजीकरण शुल्क जमा नहीं किया जा सका है। इसे देखते हुए स्नातक व परास्नातक के सम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का शुल्क जमा करने की तिथि 14 फरवरी को शाम 5 बजे तक विस्तारित की जाती है। 14 फरवरी की शाम तक भुगतान करने पर कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा।डीडीयू प्रशासन ने 3 फरवरी को आदेश जारी किया था कि 9 फरवरी तक सम सेमेस्टर का पंजीकरण और परीक्षा शुल्क जमा करा दिया जाए। उसके बाद 10 और 11 फरवरी को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा करना होगा। सर्वर धीमा होने से ज्यादातर कॉलेजों में छात्र फीस ही जमा नहीं कर पाए थे। 9 फरवरी को अचानक डीडीयू का सर्वर डाउन हो गया। जिन विद्यार्थियों ने शुल्क भुगतान कर दिया था उनका भी जमा नहीं हो सका। 10 फरवरी को विलंब शुल्क के साथ चालान जेनरेट हो रहा था।
अब तिथि विस्तार संभव नहीं
कुलसचिव द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 14 फरवरी की शाम 5 बजे से 17 फरवरी तक 500 रुपये प्रति विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ भुगतान किया जा सकेगा। उसके बाद कोई भी तिथि विस्तारित किया जाना सम्भव नहीं होगा। जिन छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त अवधि में पंजीकरण नहीं कराया जाता है, वे किसी दशा में परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
सर्वर की समस्या भी हुई दूर
9 फरवरी को सर्वर डाउन होने के बाद यह समस्या दो दिनों तक बनी रही। 10 को भी सर्वर बार-बार डाउन हो जा रहा था। डीडीयू प्रशासन के मुताबिक सर्वर की समस्या भी दूर कर ली गई है। वहीं स्ववित्तपोषित कॉलेज प्रबंधक महासभा के अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार राय ने कहा कि सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का शुल्क बिना लेटफीस के जमा होना शुरू हो गया है। उन्होंने विवि को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र जिला मुख्यालय पहुंचे
गोरखपुर। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पहुंचने की शुरुआत हो गई है। कुछ विषयों के प्रश्न पत्र शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच गए। इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में रखवाया गया है। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।परीक्षाएं शुरू होने से पहले इन प्रश्न को परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर भी इनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं। इसके लिए जिले में 220 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा को लेकर इस बार बोर्ड काफी गंभीर है। खासकर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं।प्रशिक्षण के दौरान भी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में डबल लाक आलमारी में रखा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रश्न पत्रों की पहली खेप शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच चुकी है।
आज से परीक्षा केंद्रों को भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र, तैयारियां पूरी
एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे मजिस्ट्रेट
सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इन्हें परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है। परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों को डबल लॉक से निकाला जाएगा। प्रश्नपत्रों की पहली खेप उपलब्ध करा दी है। प्रवेशपत्रों का भी वितरण अंतिम चरण में है।16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 116 केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर 62 हजार बच्चे परीक्षा देंगे।परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने हर केंद्र पर त्रिस्तरीय निगरानी की व्यवस्था की है। केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व प्रत्येक पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है। पांच जोनल, 17 सेक्टर व पांच उड़ाका दल का गठन किया गया।डीआईओएस अवधेश नारायन मौर्य ने बताया बोर्ड से प्रश्नपत्र आ गए हैं। इन्हें राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में रखवाया गया है। यहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। 12 फरवरी को प्रश्नपत्रों को केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं। परीक्षा से पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक करेंगे। परीक्षा अवधि में प्रत्येक दिन दोनों पालियों में नियमित अंतराल पर केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
अवकाश में भी जूझते रहे परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। शनिवार को अवकाश के बाद भी डीआईओएस अवधेश नारायन मौर्य अपने सहयोगी कर्मियों के साथ परीक्षा से संबंधित कार्यों को संपादित करते रहे। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी से लगायत कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र पर हस्ताक्षर समेत अन्य बिंदुओं पर तत्पर दिखे।
116 केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग करेंगे 12 कंप्यूटर
16 फरवरी से शुरू हो रहे 116 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान पल-पल की गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिए राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में जनपदीय कंट्रोल रूम बनाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज बहोरवा के प्रधानाचार्य एवं कंट्रोल रूम के प्रभारी देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 12 कंप्यूटर सेट लगाए गए हैं। आठ पर 10-10 व चार पर नौ-नौ परीक्षा केंद्रों की लाइव मानीटरिंग की जाएगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को एक और मौका, 12 फरवरी को दे सकते हैं
अलीगढ़।यूपी बोर्ड के इंटर के उन छात्र-छात्राओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है, जो प्रयोगात्मक परीक्षा किसी कारणवश नहीं दे पाए थे। रविवार को परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज अचल रोड अलीगढ़ में भौतिक विज्ञान, कृषि भौतिक एवं जलवायु विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि भाग-1, कृषि शस्य विज्ञान, कृषि अभियंत्रण व कंप्यूटर की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। टीकाराम कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत वादन, संगीत गायन की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। डीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं होगी।
दीक्षा एप से परीक्षा की कर रहे तैयारी
दीक्षा (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) एप्लीकेशन के जरिये यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह एप डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत भारत सरकार की ओर से तैयार किया गया।
इलाहाबाद विवि : लगातार दूसरे वर्ष सीयूईटी के माध्यम से लिए जाएंगे दाखिले, आवेदन 12 मार्च तक
प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में स्नातक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च को रात 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इस बार भी इविवि में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से दाखिले होंगे। सीयूईटी के संचालन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी गई है। इविवि में सीयूईटी के माध्यम से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएएलएलबी, बीएफए एवं बीपीए की तकरीबन 17 हजार सीटों और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशन स्टडीज (आईपीएस) के आठ पाठ्यक्रमों की तकरीबन एक हजार सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।बीए में प्रवेश के लिए विभिन्न विषयों के 100 कॉम्बिनेशन, बीएससी मैथ्स ग्रुप में सात कॉम्बिनेशन और बीएससी बायो ग्रुप में पांच कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं। विषयों के कॉम्बिनेशन की विस्तृत जानकारी इविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में इविवि में दाखिले के लिए छात्रों को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों या दोनों में से किसी एक विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। इन दोनों भाषाओं के अतिरिक्त किसी दूसरी भाषा का विकल्प चुनने पर अभ्यर्थी इविवि में दाखिले से स्वत: वंचित हो जाएंगे।
आशिक मिजाज शिक्षक से छात्राएं परेशान, कक्षा में करता है अश्लील बातें, कई छात्राओं ने छोड़ा स्कूल
प्रयागराज।सोरांव थाना क्षेत्र के मऊआइमा विकासखंड अंतर्गत स्थित एक इंटर कॉलेज में एक आशिक मिजाज शिक्षक से छात्राएं और अभिभावक परेशान हो गए हैं। शिक्षक से परेशान एक छात्रा ने शनिवार को सोरांव थाने पहुंचकर अध्यापक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।सोरांव तहसील के मऊआइमा विकासखंड नहर ददौली क्षेत्र में स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यरत एक आशिक मिजाज शिक्षक से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं परेशान हो चुकी हैं। छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा विद्यालय के कक्षा में अभद्र तथा अश्लील भाषा का प्रयोग किए जाने के साथ ही छात्राओं और उनके परिजनों के मोबाइल पर फोन करके आए दिन परेशान किया जाता है।शिक्षक की करतूत से तंग आकर कई छात्राओं ने विद्यालय जाना छोड़ दिया है। एक इंटर की छात्रा शिक्षक के व्यवहार से तंग आकर काफी हिम्मत जुटाने के बाद शनिवार को सोरांव थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यूपीपीएससी : खान निरीक्षक की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 13 फरवरी से, 55 पदों पर होगी भर्ती
प्रयागराज।खान निरीक्षक भर्ती-2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस बारे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।खान निरीक्षक के 55 पदों पर भर्ती के लिए 5601 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 2060 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने सात फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था, जिसमें 177 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए। सफल घोषित किए गए इन अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना है। आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होने जा रही है।
स्कूल में डेढ़ घंटे बंद रही छात्रा: प्रधानाध्यापक निलंबित, जौनपुर बीएसए ने सात शिक्षकों समेत 8 का रोका वेतन
जौनपुर।जौनपुर के फत्तूपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में छुट्टी के बाद पांच साल की बालिका के कक्षा के अंदर बंद रह जाने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शनिवार को प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। साथ ही सात शिक्षकों व एक शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया है। फत्तूपुर कंपोजिट विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र भी है। आंगनबाड़ी में पंजीकृत प्रियंका (5) शुक्रवार को कक्षा एक के बच्चों के साथ बैठ गई। कक्षा में ही उसे नींद आ गई। स्कूल बंद होते समय किसी शिक्षक या शिक्षिका ने ध्यान नहीं दिया। कक्षा में बाहर से ताला लगाकर घर चले गए।
घटना का वीडियो वायरल
कुछ देर के बाद जब प्रियंका की नींद खुली तो कमरे में बंद पाकर रोने लगी। उसके रोने की आवाज सुनकर दो युवक पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर प्रियंका को बाहर निकाला। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेकर बीएसए ने इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर कराई। इसमें पहली नजर में लापरवाही पाई गई।रिपोर्ट के आधार पर वहां के प्रधानाध्यापक राम सिंह को निलंबित कर दिया गया। साथ ही स्कूल में तैनात सात शिक्षकों उपेंद्र कुमार सिंह, सुनील चतुर्वेदी, उषा देवी यादव, राजशेखर यादव, विपुल पाल, मनीष कुमार यादव, आसमां परवीन का वेतन और शिक्षामित्र सविता उपाध्याय का मानदेय अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया।
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी की जांच रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि वहां के सात शिक्षकों का वेतन, एक शिक्षामित्र का मानदेय रोका गया है।
यूपी बोर्ड ऑफिस, शिक्षा निदेशालय के पास कूड़ाघर
प्रयागराज। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में तमाम काम हो रहे हैं तो वहीं जिम्मेदारों ने पॉश इलाके में कूड़ा घर बना दिया है। हालात यह हैं कि प्रदेशभर के लोग जब बोर्ड ऑफिस, शिक्षा निदेशालय और एजी ऑफिस के पास से गुजरते हैं तो दुर्गंध के कारण राह से गुजरना दूभर हो जाता है। कर्मचारियों ने अफसरों से शिकायत की। आश्वासन भी मिला, लेकिन आज भी हालात नहीं बदले हैं।हम बात कर रहे हैं बोर्ड आफिस के पास बने कूड़ा घर की। नगर निगम ने यहां पर कूड़ाघर बना दिया। सिविल लाइंस सहित तमाम इलाकों का कूड़ा यहां पर आता है। जिससे हर वक्त दुर्गंध फैली रहती है। सामने ही मांस की दुकान है और पास में वाहनों का जाम लगा रहता है। यूपी बोर्ड का कार्यालय होने के कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग प्रदेश के तमाम जिलों से आते हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वाहन से कूड़ा हटाया तो जाता है, लेकिन रोजाना उतना ही कूड़ा लग जाता है।
जांच में लापरवाही पर रोका अफसरों का वेतन
प्रयागराज। बाल कल्याण केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय दारागंज में शिक्षक व कर्मचारियों की अनियमित नियुक्ति की जांच में लापरवाही पर बीएसए ने नगर क्षेत्र के दो खंड शिक्षाधिकारियों प्रज्ञा सिंह और विनोद कुमार मिश्र का वेतन छह फरवरी को रोक दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी फूलपुर विश्वनाथ प्रजापति और खंड शिक्षाधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र को सौंपते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।इस सहायता प्राप्त स्कूल में सहायक अध्यापक अरुण कुमार मिश्रा, चपरासी निसार अहमद व परिचारिका पूनम मिश्रा की नियुक्ति फर्जी प्रमाणपत्र पर होने की शिकायत बीएसए और एसटीएफ से हुई थी। बीएसए का कहना है कि नियुक्तियां 1990 से पहले की होने के कारण रिकॉर्ड नहीं मिल रहे हैं। एक बार जांच करवाई तो साक्ष्य नहीं मिले। दोबारा से जांच कराई जा रही है।
छात्रों की दक्षता का मूल्यांकन शिक्षकों का दायित्व
प्रयागराज। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में शनिवार को सीबीएसई की ओर से ‘सीखने के परिणाम मापने योग्य पाठ्यक्रम कौशल विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। सनबीम सनसिटी स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह एवं सुमित्रा मार्डन स्कूल सीतापुर की प्रधानाचार्य डॉ. रावी त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वे छात्रों की दक्षताओं का मूल्यांकन करें। उन्हें अपने परिवेश, परम्पराओं और संस्कृति के प्रति जागरूक करें। शिक्षण वातावरण को सहज बनाएं।प्रधानाचार्य अल्पना डे ने विभिन्न विद्यालयों के लगभग 60 प्रतिभागियों का स्वागत किया। कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों को नई शिक्षण विधि, तकनीकि तथा नई अवधारणाओं से परिचित कराना है। संचालन अम्बिका केसरी व धन्यवाद ज्ञापन मीनाक्षी पाहूजा ने किया। कार्यशाला में सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता, गंगागुरुकुलम की प्रधानाचार्य माधुरी श्रीवास्तव, पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह आदि उपस्थित थे।
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा
सपा MLA का बयान
राजनीति रहे न रहे,विधायक रहूँ न रहूँ, आगे टिकट रहे न रहे, लेकिन जब धर्म पर उँगली उठेगी तो मैं चुप नहीं रहूँगा – राकेश
श्री राम पर टिप्पणी करने वाला सनातनी और समाजवादी नहीं हो सकता- राकेश
कोई विक्षिप्त प्राणी ही श्रीराम पर टिप्पणी कर सकता है – राकेश
श्रीराम और श्रीकृष्ण पर टिप्पणी करने वालों का विरोध करूँगा- राकेश
श्री राम चरित्रमानस पर टिप्पणी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें – राकेश।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |