पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में शराब समझकर पी लिया कीटनाशक, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में शराब समझकर पी लिया कीटनाशक, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में शराब का शौंक दो लोगों की मौत का सबब बन बैठा। मामला सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र के गांव बाऊपुर का है जहां कुछ खेत मजदूर शराब के भुलेखे खेत की मोटर पर कीटनाशक दवाई गटक गए। इस मामले में 2 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुए है। मृतकों की पहचान गांव लखवरियां निवासी अर्जन सिंह (60) पुत्र निशान सिंह और दूसरा बिहार निवासी सुरो मंडल (45)पुत्र जोगी मंडल प्रवासी मजदूर के रूप में हुई है। जबकि तीसरा बिहार निवासी राम मंडल पुत्र फुलकित मंडल (45) गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पता चला है कि ये तीनों पास के गांव परमजीतपुर में एक किसान के खेत में काम कर रहे थे। तीनों उक्त खेतों में काम निपटाकर जब बाउपुर में एक किसान की मोटर पर आए तो मोटर पर पड़ी फर्स्ट च्वाइस शराब की बोतल, जिसमें कथित तौर पर कुछ कीटनाशक दवाई मौजूद थी को शराब समझ कर गटक गए। कुछ देर बाद जब हालत बिगड़ गई और निशान सिंह व सूरो मंडल को वहां मौजूद अन्य साथियों द्वारा सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरा खेत मजदूर फिलहाल एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है। उधर, कबीरपुर थाने की पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 174 की कार्रवाई के तहत शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीसरा जो सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |