सांसद जसकौर का CM गहलोत पर विवादित बयान- राहुल गांधी के पीछे-पीछे पांव चाटते हुए चलेंगे, MP में यात्रा में शामिल होने पर टीचर सस्पेंड
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
सांसद जसकौर का CM गहलोत पर विवादित बयान- राहुल गांधी के पीछे-पीछे पांव चाटते हुए चलेंगे, MP में यात्रा में शामिल होने पर टीचर सस्पेंड
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा व उससे पहले भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस-भाजपा में बयानबाजी चरम पर है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में कम भीड़ जुटने को लेकर कांग्रेस नेताओं के हमले के बाद अब भाजपा भी आक्रामक मूड में आ गई है. दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत को लेकर कांग्रेस नेताओं पर विवादित बयान दिया.
सांसद ने जन आक्रोश यात्रा के रथों को रवाना करने से पहले आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह मत सोचिए कि राहुल की यात्रा हमारे संसदीय क्षेत्र से गुजर रही है. वह तो झालावाड़ से ही चलेंगे तो उनके पीछे-पीछे गहलोत व कांग्रेस के नेता पांव चाटते हुए चलेंगे, यह दिख रहा है. यह नेता सिर्फ इसलिए चाट रहे हैं कि इनको कमाने के लिए भ्रष्टाचार का अड्डा दे रखा है. हमें इस अड्डे को ध्वस्त करते हुए इनकी बेईमानी, भ्रष्टाचार व चरित्र को उजागर करना है. हमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का विश्वास जीतते देते हुए जन आक्रोश यात्रा के जरिए कांग्रेस सरकार को बेनकाब करना है, साथ ही सभी 200 सीटों पर कब्जा करने की कल्पना करनी चाहिए.
सांसद ने कहा नेता की कोई पहचान नहीं होती. नेता वही होता है जो जनता के दिल में राज करे. क्या यह मानते हो कि गहलोत जनता के दिल में राज करता है. नहीं, गहलोत जनता के दिल पर राज नहीं करता बल्कि जिस तरह दो दुश्मनों ने दोनों हाथ ऊपर किए, लेकिन उनके हाथ नहीं मिले. इस बात का एहसास हमें बराबर रखना है, दिल में कमजोरी नहीं लानी कि हमारे बीच में वह दोनों मिलकर आ रहे हैं. उनके दिल टूटे ही रहेंगे, वह कभी एकजुट नहीं हो सकते।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |